ETV Bharat / state

मसूरी में वनकर्मियों ने जंगल सुलगाते हुए 8 नाबालिगों को पकड़ा, 3 बाइक भी की सीज - Mussoorie Forest Fire - MUSSOORIE FOREST FIRE

Children Set Fire in Forest of Mussoorie मसूरी में मौज मस्ती करते हुए 8 बच्चों ने जंगल में आग सुलगा दी. गनीमत रही कि वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग को बुझा लिया. जिससे बहुमूल्य वन संपदा खाक होने से बच गई. वहीं, आग लगा रहे बच्चों को टीम ने हिरासत में लिया. साथ ही उनकी बाइक को सीज कर दिया.

Forest Department Team
आग बुझाते वनकर्मी (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 8, 2024, 10:05 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी की खूबसूरती को आग लगाकर बिगाड़ने वालों के खिलाफ वन विभाग की टीम कार्रवाई की है. जिसके तहत वन विभाग ने जंगल में आग लगाने वाले 8 नाबालिग को हिरासत में लिया. साथ ही उनकी 3 बाइक भी सीज कर दी है. इसके अलावा उनके खिलाफ वन अधिनियम 1927 के तहत की कार्रवाई की. वहीं, नाबालिग के परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया है.

मसूरी डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि वन विभाग की टीम ने रिखोली क्षेत्र से 5 नाबालिग बच्चों को जंगल में आग लगाते हुए रंगे हाथ पकड़ा. इसके अलावा मसूरी छावनी परिषद में देवदार स्टेट के पास 3 नाबालिग बच्चों को भी हिरासत में लिया गया. उन्होंने कहा कि नाबालिग बच्चों ने मौज मस्ती के तहत जंगल में आग लगा रहे थे, जिस पर सभी को हिरासत में लिया गया और भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत कार्रवाई की गई.

उन्होंने बताया कि कि नाबालिगों की तीन बाइकों को भी सीज कर दिया गया है. नाबालिग के परिजनों को बुलाया गया. जिसके बाद उनसे शपथ पत्र लेने के बाद हिरासत में लिए गए बच्चों को उनके हवाले कर दिया गया. डीएफओ मसूरी अमित कंवर ने बताया कि इन बच्चों की ओर से लगाई गई आग को तत्काल ही वन कर्मियों की टीम ने बुझा दिया है.

जिस क्षेत्र में आग लगाई जा रही थी, वो वन एवं वन्य जीवों की दृष्टि से अति संवेदनशील और अहम क्षेत्र है. यदि वन कर्मियों ने इन बच्चों को समय रहते आग लगाते हुए नहीं पकड़ा होता तो वन संपदा एवं वन्य जीवों को काफी नुकसान पहुंच सकता था. उन्होंने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को वन संरक्षण के प्रति जागरूक करने और आग लगाने से मना करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी की खूबसूरती को आग लगाकर बिगाड़ने वालों के खिलाफ वन विभाग की टीम कार्रवाई की है. जिसके तहत वन विभाग ने जंगल में आग लगाने वाले 8 नाबालिग को हिरासत में लिया. साथ ही उनकी 3 बाइक भी सीज कर दी है. इसके अलावा उनके खिलाफ वन अधिनियम 1927 के तहत की कार्रवाई की. वहीं, नाबालिग के परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया है.

मसूरी डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि वन विभाग की टीम ने रिखोली क्षेत्र से 5 नाबालिग बच्चों को जंगल में आग लगाते हुए रंगे हाथ पकड़ा. इसके अलावा मसूरी छावनी परिषद में देवदार स्टेट के पास 3 नाबालिग बच्चों को भी हिरासत में लिया गया. उन्होंने कहा कि नाबालिग बच्चों ने मौज मस्ती के तहत जंगल में आग लगा रहे थे, जिस पर सभी को हिरासत में लिया गया और भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत कार्रवाई की गई.

उन्होंने बताया कि कि नाबालिगों की तीन बाइकों को भी सीज कर दिया गया है. नाबालिग के परिजनों को बुलाया गया. जिसके बाद उनसे शपथ पत्र लेने के बाद हिरासत में लिए गए बच्चों को उनके हवाले कर दिया गया. डीएफओ मसूरी अमित कंवर ने बताया कि इन बच्चों की ओर से लगाई गई आग को तत्काल ही वन कर्मियों की टीम ने बुझा दिया है.

जिस क्षेत्र में आग लगाई जा रही थी, वो वन एवं वन्य जीवों की दृष्टि से अति संवेदनशील और अहम क्षेत्र है. यदि वन कर्मियों ने इन बच्चों को समय रहते आग लगाते हुए नहीं पकड़ा होता तो वन संपदा एवं वन्य जीवों को काफी नुकसान पहुंच सकता था. उन्होंने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को वन संरक्षण के प्रति जागरूक करने और आग लगाने से मना करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.