ETV Bharat / state

बालोद में वनविभाग की आरा मिल में दबिश, प्रतिबंधित लकड़ी मिलने पर हुई कार्रवाई - Balod timber smuggling - BALOD TIMBER SMUGGLING

Forest department raid बालोद में वनों के अवैध कटाई के खिलाफ वन विभाग ने कमर कसी है.इसी कड़ी में एक आरा मिल में अवैध लकड़ी की कटाई को पकड़ा गया. साथ ही साथ मौके पर ही कार्रवाई की गई.

raid on saw mill in Balod
बालोद में वनविभाग की आरा मिल में दबिश (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 16, 2024, 5:30 PM IST

बालोद : जिले में चल रहे प्रतिबंधित लकड़ियों के कारोबार को लेकर उप वनमंडल अधिकारी डिंपी बैस ने सॉ मिल में दबिश दी. जहां मौके पर धनकर सॉ मिल रजोली में अर्जुन लट्ठा का अवैध चिरान करते पाया गया. सॉ मिल परिसर में रखे अर्जुन प्रजाति के लट्ठा और चिरान का नापजोख करके 1 नग बैंड सॉ, 1 नग ट्रॉली, 1 नग मोटर 10 एचपी, को जब्त करके सील की कार्रवाई की गई. एसडीओ डिंपी बैंस की इस कार्रवाई से जिले भर के आरा मिल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

raid on saw mill in Balod
प्रतिबंधित लकड़ी मिलने पर हुई कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)


प्रतिबंधित प्रजाति है कहूआ : एसडीओ डिंपी बैस ने बताया कि कहुआ अर्जुन लकड़ी प्रतिबंधित प्रजाति है. जिसके राजस्व क्षेत्र में निजी व्यक्ति को काटने के लिए कलेक्टर या एसडीएम से अनुमति लेना अनिवार्य है. अनुमति मिलने के बाद ही इसे काटा जाना चाहिए. साथ ही इसके परिवहन के लिए रेंजर टीपी जारी करता है.इनमें से किसी भी प्रक्रिया को अगर अपनाया नहीं जाता तो अवैध कटाई राजस्व क्षेत्र में राजस्व टीम भू राजस्व संहिता के तहत कार्रवाई करती है.



किसी तरह का कोई वैध दस्तावेज नहीं : आरा मिल में कहूआ के लकड़ी का किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं था.इसलिए छत्तीसगढ़ काष्ठ चिरान अधिनियम के तहत कार्रवाई कर मिल को सील करते हुए लकड़ी और चिरान जब्त किया गया.

''बालोद जिले में सभी जगह पर आकस्मिक निरीक्षण कर जांच पड़ताल की जा रही है. जहां पर भी लापरवाही और नियम विपरीत कार्य किया जा रहे हैं, वहां पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है.'' डिंपी वैस, एसडीओ,वनविभाग

आरा मिलों का होगा लगातार दौरा : आपको बता दें कि वन विभाग लगातार दौरा कर रहा है. तेंदू पत्ता संग्रहण के साथ-साथ प्रतिबंधित लड़कियों के कटाई और परिवहन को लेकर भी निगरानी की जा रही है. इसी के परिणाम स्वरुप बनकर शामिल में यह कार्रवाई की गई है.

बोरी में बंद महिला के लाश की मिस्ट्री को बालोद पुलिस ने सुलझाया, जेल वाले दोस्त संग मिलकर पति ने कराया मर्डर - Balod Police solved murder mystery
बलरामपुर में पेड़ से लटकी मिली मां बेटे की लाश, मर्डर है या सुसाइड - BALRAMPUR OF SANAWAL
बालोद में बंद बोरी से मिली महिला की लाश, लोगों में दहशत, जांच में जुटी पुलिस - Woman dead body found in Balod

बालोद : जिले में चल रहे प्रतिबंधित लकड़ियों के कारोबार को लेकर उप वनमंडल अधिकारी डिंपी बैस ने सॉ मिल में दबिश दी. जहां मौके पर धनकर सॉ मिल रजोली में अर्जुन लट्ठा का अवैध चिरान करते पाया गया. सॉ मिल परिसर में रखे अर्जुन प्रजाति के लट्ठा और चिरान का नापजोख करके 1 नग बैंड सॉ, 1 नग ट्रॉली, 1 नग मोटर 10 एचपी, को जब्त करके सील की कार्रवाई की गई. एसडीओ डिंपी बैंस की इस कार्रवाई से जिले भर के आरा मिल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

raid on saw mill in Balod
प्रतिबंधित लकड़ी मिलने पर हुई कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)


प्रतिबंधित प्रजाति है कहूआ : एसडीओ डिंपी बैस ने बताया कि कहुआ अर्जुन लकड़ी प्रतिबंधित प्रजाति है. जिसके राजस्व क्षेत्र में निजी व्यक्ति को काटने के लिए कलेक्टर या एसडीएम से अनुमति लेना अनिवार्य है. अनुमति मिलने के बाद ही इसे काटा जाना चाहिए. साथ ही इसके परिवहन के लिए रेंजर टीपी जारी करता है.इनमें से किसी भी प्रक्रिया को अगर अपनाया नहीं जाता तो अवैध कटाई राजस्व क्षेत्र में राजस्व टीम भू राजस्व संहिता के तहत कार्रवाई करती है.



किसी तरह का कोई वैध दस्तावेज नहीं : आरा मिल में कहूआ के लकड़ी का किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं था.इसलिए छत्तीसगढ़ काष्ठ चिरान अधिनियम के तहत कार्रवाई कर मिल को सील करते हुए लकड़ी और चिरान जब्त किया गया.

''बालोद जिले में सभी जगह पर आकस्मिक निरीक्षण कर जांच पड़ताल की जा रही है. जहां पर भी लापरवाही और नियम विपरीत कार्य किया जा रहे हैं, वहां पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है.'' डिंपी वैस, एसडीओ,वनविभाग

आरा मिलों का होगा लगातार दौरा : आपको बता दें कि वन विभाग लगातार दौरा कर रहा है. तेंदू पत्ता संग्रहण के साथ-साथ प्रतिबंधित लड़कियों के कटाई और परिवहन को लेकर भी निगरानी की जा रही है. इसी के परिणाम स्वरुप बनकर शामिल में यह कार्रवाई की गई है.

बोरी में बंद महिला के लाश की मिस्ट्री को बालोद पुलिस ने सुलझाया, जेल वाले दोस्त संग मिलकर पति ने कराया मर्डर - Balod Police solved murder mystery
बलरामपुर में पेड़ से लटकी मिली मां बेटे की लाश, मर्डर है या सुसाइड - BALRAMPUR OF SANAWAL
बालोद में बंद बोरी से मिली महिला की लाश, लोगों में दहशत, जांच में जुटी पुलिस - Woman dead body found in Balod
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.