डोईवाला: जौलीग्रांट एयरपोर्ट से थाना रायपुर के लिए जाने वाले मार्ग पर एक पहल शुरू की गई है, जिसके तहत कूड़ा फेंकने वाली जगहों पर पेड़-पौधे लगाकर, उन्हें सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित किया जा रहा है. ये जानकारी वन रेंज अधिकारी एनएल डोभाल ने दी है.
जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर बन रहे सेल्फी प्वाइंट: बता दें कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से थाना रायपुर के लिए जाने वाला मार्ग अपनी बेहद खूबसूरती के लिए जाना जाता है. कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी इस मार्ग पर हो चुकी है. कुछ साल पहले भुईया मंदिर के पास महानायक अमिताभ बच्चन और हीरोइन रश्मिका मंदाना फिल्म गुडबॉय की शूटिंग के लिए पहुंचे थे, लेकिन कुछ समय से राहगीर इस मार्ग की खूबसूरती को खराब कर रहे हैं और कूड़ा-करकट फेंकने का अड्डा बना दिया है.
अन्य स्थानों को किया जा रहा चिन्हिंत: वन रेंज अधिकारी एनएल डोभाल ने बताया कि एयरपोर्ट के पास टी प्वाइंट और भुईया मंदिर के पास दो स्थानों पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है. ऐसे ही अन्य स्थानों का चिन्हीकरण कर, वहां भी सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा. उन्होंने सभी से अपील की है कि वे सड़कों के किनारे कहीं पर भी गंदगी ना फैलाएं, क्योंकि इससे प्राकृतिक सुंदरता खराब होती है. साथ ही जीव-जंतुओं द्वारा प्लास्टिक का सामान खाने से उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. हालही में जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दो एयरोब्रिज बनकर तैयार हो गये हैं, जिसका लाभ यात्रियों मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-