ETV Bharat / state

शारदा वन रेंज से शिकारी गिफ्तार, काकड़ का शिकार करने का आरोप, तीन साथी हो गए फरार - TANAKPUR SHARDA FOREST RANGE

टनकपुर शारदा वन रेंज में चीतल का शिकार. वन विभाग की टीम ने शिकारी को किया अरेस्ट.

Etv Bharat
वन विभाग की गिरफ्त में आरोपी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 11, 2024, 2:55 PM IST

चंपावत: टनकपुर शारदा वन रेंज के वन कर्मियों ने नंदौर वन्य जीव अभ्यारण से लगे जंगल में हिरण की प्रजाति काकड़ के शिकार का मामला सामने आया है. वन विभाग की टीम ने एक शिकारी को मौके से गिरफ्तार भी किया. वहीं तीन अन्य शिकार भागने में कामयाब हो गए. इस घटना के बाद टनकपुर शारदा वन रेंज में भी अधिकारी अलर्ट हो गए है और जंगल में गश्त बढ़ा दी गई है.

जानकारी के मुताबिक नन्धौर वन्य जीव अभ्यारण्य के अन्तर्गत पूर्वी दूलागाड कक्ष संख्या 12 में गश्त के दौरान एक शिकारी को हिरण की प्रजाति कांकड़ के शिकार के साथ गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाही के दौरान वन कर्मियों को देख तीन अन्य शिकारी मौका देखकर फरार हो गए. पकड़े गए शिकारी को वन विभाग ने कांकड़ के शिकार के साथ गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए भेज दिया है, जिसे न्यायालय में पेश किया गया है. इसी जानकारी वन क्षेत्राधिकारी शारदा वन रेंज पूरन चंद्र जोशी ने दी.

वन क्षेत्राधिकारी शारदा पूरन चंद्र जोशी ने बताया कि वन विभाग शारदा रेंज टनकपुर के उप वन क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह भंडारी और वन आरक्षी विजयपाल ने गश्त के दौरान नन्धौर वन्य जीव अभ्यारण्य के अन्तर्गत पूर्वी दूलागाड कक्ष संख्या 12 में एक शिकारी दीवान सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी चटिया फार्म तहसील खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर को नर काकड़ (चीतल) का शिकार करने के दौरान पकड़ा, लेकिन उसके तीन साथी गुड्डू राणा पुत्र ओम राणा, पप्पु राणा पुत्र मान सिंह राणा और दीवान सिंह पुत्र प्रेम सिंह मौका देखकर फरार हो गए.

उन्होंने बताया मृत काकड़ वन्यजीव जीव संरक्षण अधिनियम 1972 यथा संशोधित के प्रावधानों के अनुसार अनुसूची- प्रथम में वर्णित है. गिरफ्तार आरोपी को भारतीय वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 (यथासंशोधित) की धारा - 9, 27, 39, 50, 51 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने की कार्रवाही जारी है. टीम में उप वन क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह भण्डारी, वन आरक्षी विजयपाल, रजनीश आर्या, और वन आरक्षी अंकित राणा मौजूद रहे.

पढ़ें---

चंपावत: टनकपुर शारदा वन रेंज के वन कर्मियों ने नंदौर वन्य जीव अभ्यारण से लगे जंगल में हिरण की प्रजाति काकड़ के शिकार का मामला सामने आया है. वन विभाग की टीम ने एक शिकारी को मौके से गिरफ्तार भी किया. वहीं तीन अन्य शिकार भागने में कामयाब हो गए. इस घटना के बाद टनकपुर शारदा वन रेंज में भी अधिकारी अलर्ट हो गए है और जंगल में गश्त बढ़ा दी गई है.

जानकारी के मुताबिक नन्धौर वन्य जीव अभ्यारण्य के अन्तर्गत पूर्वी दूलागाड कक्ष संख्या 12 में गश्त के दौरान एक शिकारी को हिरण की प्रजाति कांकड़ के शिकार के साथ गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाही के दौरान वन कर्मियों को देख तीन अन्य शिकारी मौका देखकर फरार हो गए. पकड़े गए शिकारी को वन विभाग ने कांकड़ के शिकार के साथ गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए भेज दिया है, जिसे न्यायालय में पेश किया गया है. इसी जानकारी वन क्षेत्राधिकारी शारदा वन रेंज पूरन चंद्र जोशी ने दी.

वन क्षेत्राधिकारी शारदा पूरन चंद्र जोशी ने बताया कि वन विभाग शारदा रेंज टनकपुर के उप वन क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह भंडारी और वन आरक्षी विजयपाल ने गश्त के दौरान नन्धौर वन्य जीव अभ्यारण्य के अन्तर्गत पूर्वी दूलागाड कक्ष संख्या 12 में एक शिकारी दीवान सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी चटिया फार्म तहसील खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर को नर काकड़ (चीतल) का शिकार करने के दौरान पकड़ा, लेकिन उसके तीन साथी गुड्डू राणा पुत्र ओम राणा, पप्पु राणा पुत्र मान सिंह राणा और दीवान सिंह पुत्र प्रेम सिंह मौका देखकर फरार हो गए.

उन्होंने बताया मृत काकड़ वन्यजीव जीव संरक्षण अधिनियम 1972 यथा संशोधित के प्रावधानों के अनुसार अनुसूची- प्रथम में वर्णित है. गिरफ्तार आरोपी को भारतीय वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 (यथासंशोधित) की धारा - 9, 27, 39, 50, 51 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने की कार्रवाही जारी है. टीम में उप वन क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह भण्डारी, वन आरक्षी विजयपाल, रजनीश आर्या, और वन आरक्षी अंकित राणा मौजूद रहे.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.