कानपुर : शहर के बजरिया थाना क्षेत्र स्थित कंघी मोहाल के मकान में विस्फोट के मामले में फोरेंसिक टीम ने अपनी फाइनल रिपोर्ट डीसीपी सेंट्रल को सौंप दी है. रिपोर्ट के अनुसार मकान के अंदर भारी मात्रा में पोटेशियम नाइट्रेट रखा था. पोटेशियम नाइट्रेट बम बनाने के काम में प्रयोग होता है. डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है. घायलों पर पुलिस नजर रखे हुए है. पोटेशियम नाइट्रेट कहां से आया, इसका उपयोग किसलिए किया जाना था. इस तरह के कई सवालों के जवाब घायलों से पूछे जाएंगे. हालांकि देसी बम वाले पटाखों में भी पोटेशियम नाइट्रेट का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है. अगर घर पर पटाखे तैयार किेए जा रहे थे तो लाइसेंस आदि की जानकारी जुटाई जा रही है.
मकान बेचने की फिराक में था हिस्ट्रीशीटर : क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ में पुलिस को पता लगा है कि क्षेत्र का एक हिस्ट्रीशीटर पिछले कई दिनों से उस मकान को बेचने की फिराक में था, जिसमें ब्लास्ट हुआ था. मकान में एक किराएदार से मकान मालिक का विवाद चल रहा है. अब पुलिस उस हिस्ट्रीशीटर को भी तलाश रही है. डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. घायलों से बातचीत के आधार पर अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेंगे.
पूरे शहर में चर्चा : मकान में विस्फोट के मामले की चर्चा पूरे शहर में जोरों पर है. पुलिस के आला अफसर भी गोपनीय ढंग से जांच कर रहे हैं. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जिस तेज आवाज के साथ धमाका हुआ था वह पटाखे की आवाज नहीं हो सकती. हालांकि पुलिस इस मामले का जल्द ही खुलासा करने का दावा कर रही है.
यह भी पढ़ें : कानपुर में सिलेंडर फटने से ब्लास्ट, 4 लोग गंभीर रूप से घायल
गैस सिलेंडर से नहीं; घर में रखे विस्फोटक पदार्थ से हुआ था ब्लास्ट, खुलासे से पुलिस की उड़ी नींद