ETV Bharat / state

हरियाणा में 50 एकड़ में बनेगा फोरेंसिक विज्ञान प्रशिक्षण और प्रयोगशाला केंद्र - Haryana Forensic Science Laboratory

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 29, 2024, 9:00 PM IST

Haryana Forensic Science Laboratory: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को हरियाणा में फोरेंसिक विज्ञान में प्रशिक्षण और प्रयोगशाला परीक्षण सुविधाओं के लिए लगभग 50 एकड़ में स्थापित किए जाने वाले उत्कृष्टता केंद्र में एक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट स्थापित करने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इसकी स्थापना के लिए पूरी व्यवस्था करेगी.

Haryana Forensic Science Laboratory
पंचकूला में बैठक के दौरान अमित शाह. (Haryana Forensic Science Laboratory)

पंचकूला: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पंचकूला में चिन्हित अपराध मामलों के लिए फोरेंसिक विज्ञान में प्रशिक्षण और प्रयोगशाला परीक्षण सुविधाओं में उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना के संबंध में हरियाणा सरकार और राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय, गांधीनगर (गुजरात) के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षर समारोह में बोल रहे थे.

मुख्यमंत्री नायब सैनी को दिया सुझाव

अमित शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को सुझाव देते हुए कहा कि इस केंद्र की प्लानिंग के दौरान यहां एक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट स्थापित करने पर ध्यान दिया जाए. इसके साथ ही यहां एक हॉस्टल भी बनाया जाए, ताकि यहां पुलिस और न्यायिक अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके. गृह मंत्री ने कहा कि इस उत्कृष्टता केंद्र से हरियाणा में क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में आमूलचूल परिवर्तन होगा. साथ ही ये उत्तर भारत के लिए एक बड़ा ट्रेनिंग केंद्र बनकर उभरेगा.

एनएफएसयू का 9 राज्यों में कैंपस स्थापित

गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) के साथ जुड़कर क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए वैज्ञानिक आकार देने का फैसला लिया है. NFSU यूनिवर्सिटी वर्तमान में 9 राज्यों में अपना कैंपस स्थापित कर चुकी है. केंद्रीय कैबिनेट द्वारा पास किए प्रस्ताव के अनुसार अब यूनिवर्सिटी लगभग 16 राज्यों में अपने कैंपस पहुंचाने का काम करेगी.

सबूत इकट्ठा करने में होगी आसानी

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि इस केंद्र की स्थापना से हरियाणा प्रदेश को क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में बड़ा लाभ मिलने वाला है. कई बार साधनों के अभाव में न्याय मिलने में देरी होती थी. लेकिन अब नई तकनीक के साथ हम पीड़ित को जल्द न्याय दिलाने में सक्षम होंगे. सूरजकुंड में चिंतन शिविर के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने इस कैंपस को स्थापित करने की परिकल्पना की थी, जो आज साकार हुई है.

यूनिवर्सिटी टेक्निकल स्पोर्ट करेगी प्रदान

नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर जेएम व्यास ने कहा कि इस केंद्र की स्थापना से हरियाणा की फोरेंसिक क्षमता बढ़ने जा रही है. इससे पूरे क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी 92 देशों में फॉरेंसिक कैपेबिलिटी को मजबूत करने में मदद कर रही है. हरियाणा ने इस दिशा में पहल की है और यहां वर्ल्ड क्लास लैब स्थापित की जा रही है. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी टेक्निकल सपोर्ट प्रदान करेगी, ताकि लंबित मामलों को तेजी से हल किया जा सके.

प्रेक्टिशनर्स/पब्लिक प्रॉसिक्यूटर्स को ट्रेनिंग

हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि यह विश्व स्तरीय केंद्र अपनी तरह का पहला केंद्र होगा, जहां एनएफएसयू अत्याधुनिक तकनीक का सहयोग देगा और फोरेंसिक साक्ष्यों को संभालने, एकत्र करने और प्रस्तुत करने में कानूनी अधिकारियों और जांच अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. हरियाणा लोक प्रशासन एवं अभियोजन विभाग इस उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना में एनएफएसयू के साथ सहयोग करेगा, जो फोरेंसिक में प्रशिक्षण को बहुत बढ़ावा देगा.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में बीजेपी की बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिया जीत का मंत्र
ये भी पढ़ें- हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- 'दादा से पोते तक हर समय हुआ संविधान का अपमान'
ये भी पढ़ें- डीजीपी की फोरेंसिक साइंस लैब अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, जल्द ही होगी वैज्ञानिकों की नियुक्ति

पंचकूला: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पंचकूला में चिन्हित अपराध मामलों के लिए फोरेंसिक विज्ञान में प्रशिक्षण और प्रयोगशाला परीक्षण सुविधाओं में उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना के संबंध में हरियाणा सरकार और राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय, गांधीनगर (गुजरात) के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षर समारोह में बोल रहे थे.

मुख्यमंत्री नायब सैनी को दिया सुझाव

अमित शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को सुझाव देते हुए कहा कि इस केंद्र की प्लानिंग के दौरान यहां एक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट स्थापित करने पर ध्यान दिया जाए. इसके साथ ही यहां एक हॉस्टल भी बनाया जाए, ताकि यहां पुलिस और न्यायिक अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके. गृह मंत्री ने कहा कि इस उत्कृष्टता केंद्र से हरियाणा में क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में आमूलचूल परिवर्तन होगा. साथ ही ये उत्तर भारत के लिए एक बड़ा ट्रेनिंग केंद्र बनकर उभरेगा.

एनएफएसयू का 9 राज्यों में कैंपस स्थापित

गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) के साथ जुड़कर क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए वैज्ञानिक आकार देने का फैसला लिया है. NFSU यूनिवर्सिटी वर्तमान में 9 राज्यों में अपना कैंपस स्थापित कर चुकी है. केंद्रीय कैबिनेट द्वारा पास किए प्रस्ताव के अनुसार अब यूनिवर्सिटी लगभग 16 राज्यों में अपने कैंपस पहुंचाने का काम करेगी.

सबूत इकट्ठा करने में होगी आसानी

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि इस केंद्र की स्थापना से हरियाणा प्रदेश को क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में बड़ा लाभ मिलने वाला है. कई बार साधनों के अभाव में न्याय मिलने में देरी होती थी. लेकिन अब नई तकनीक के साथ हम पीड़ित को जल्द न्याय दिलाने में सक्षम होंगे. सूरजकुंड में चिंतन शिविर के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने इस कैंपस को स्थापित करने की परिकल्पना की थी, जो आज साकार हुई है.

यूनिवर्सिटी टेक्निकल स्पोर्ट करेगी प्रदान

नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर जेएम व्यास ने कहा कि इस केंद्र की स्थापना से हरियाणा की फोरेंसिक क्षमता बढ़ने जा रही है. इससे पूरे क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी 92 देशों में फॉरेंसिक कैपेबिलिटी को मजबूत करने में मदद कर रही है. हरियाणा ने इस दिशा में पहल की है और यहां वर्ल्ड क्लास लैब स्थापित की जा रही है. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी टेक्निकल सपोर्ट प्रदान करेगी, ताकि लंबित मामलों को तेजी से हल किया जा सके.

प्रेक्टिशनर्स/पब्लिक प्रॉसिक्यूटर्स को ट्रेनिंग

हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि यह विश्व स्तरीय केंद्र अपनी तरह का पहला केंद्र होगा, जहां एनएफएसयू अत्याधुनिक तकनीक का सहयोग देगा और फोरेंसिक साक्ष्यों को संभालने, एकत्र करने और प्रस्तुत करने में कानूनी अधिकारियों और जांच अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. हरियाणा लोक प्रशासन एवं अभियोजन विभाग इस उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना में एनएफएसयू के साथ सहयोग करेगा, जो फोरेंसिक में प्रशिक्षण को बहुत बढ़ावा देगा.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में बीजेपी की बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिया जीत का मंत्र
ये भी पढ़ें- हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- 'दादा से पोते तक हर समय हुआ संविधान का अपमान'
ये भी पढ़ें- डीजीपी की फोरेंसिक साइंस लैब अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, जल्द ही होगी वैज्ञानिकों की नियुक्ति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.