ETV Bharat / state

लखनऊ CNG सिटी बस में आग लगने के मामले में फोरमैन सस्पेंड, समय से नहीं बदला था प्रोपेलर शाफ्ट - Lucknow City Bus - LUCKNOW CITY BUS

दो दिन पहले चलती बस में आग लग गई थी. इस मामले में जांच हुई तो फोरमैन की लापरवाही सामने आई. जिसके बाद फोरमैन को तत्काल प्रभाव से स्पेंड कर दिया गया है.

लखनऊ सिटी बस में दो दिन पहले लगी थी आग.
लखनऊ सिटी बस में दो दिन पहले लगी थी आग. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 9:01 PM IST

लखनऊ: लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की सीएनजी सिटी बस में तीन जुलाई को चौक में आग लग गई थी. इस घटना के मामले में शुक्रवार को जांच रिपोर्ट आ गई है. जांच में पता चला कि बस के पीछे लगे इंजन में नीचे प्रोपेलर शाफ्ट को समय रहते नहीं बदला गया, इसलिए शाफ्ट टूटकर सड़क पर गिरा और रगड़ लगने के दौरान निकली चिंगारी ने बस को आग की चपेट में ले लिया. इस मामले में एमडी आरके त्रिपाठी ने दुबग्गा सिटी बस डिपो के दोषी फोरमैन प्रवेश कुमार को सस्पेंड कर दिया.

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के दुबग्गा डिपो की सीएनजी बस यूपी 32 सीजेड 6689 जो कि माल से घंटाघर के बीच संचालित होती है. तीन जुलाई बुधवार को दोपहर बस बालागंज पहुंची थी कि बस के अंदर पिछले हिस्से से अचानक धुंआ उठने के साथ आग की लपट देखते हुए बस चालक ने बस को सड़क किनारे रोक दिया. इस दौरान बस में सवार इक्का-दुक्का यात्री और परिचालक कूदकर भागे. इस घटना में बस का पिछला हिस्सा जल गया था, लेकिन किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई थी.


लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की सीएनजी बसें कंडम हो चुकी हैं. उम्र पूरी करने के बावजूद इन बसों का जबरदस्ती संचालन कराया जा रहा है. यही वजह है कि आए दिन यह बसें बीच रास्ते खड़ी हो जाती हैं. इनमें आग लगने की घटनाएं हो जाती हैं. लखनऊ की बात करें तो 260 सीएनजी सिटी एलसीटीएसएल के बस बेड़े में शामिल हुई थीं. इन बसों को 15 साल पूरे हो चुके हैं. अभी भी 120 सिटी बसें दौड़ाई जा रही हैं. ये बसें पूरी तरह खराब हो चुकी हैं.

लखनऊ: लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की सीएनजी सिटी बस में तीन जुलाई को चौक में आग लग गई थी. इस घटना के मामले में शुक्रवार को जांच रिपोर्ट आ गई है. जांच में पता चला कि बस के पीछे लगे इंजन में नीचे प्रोपेलर शाफ्ट को समय रहते नहीं बदला गया, इसलिए शाफ्ट टूटकर सड़क पर गिरा और रगड़ लगने के दौरान निकली चिंगारी ने बस को आग की चपेट में ले लिया. इस मामले में एमडी आरके त्रिपाठी ने दुबग्गा सिटी बस डिपो के दोषी फोरमैन प्रवेश कुमार को सस्पेंड कर दिया.

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के दुबग्गा डिपो की सीएनजी बस यूपी 32 सीजेड 6689 जो कि माल से घंटाघर के बीच संचालित होती है. तीन जुलाई बुधवार को दोपहर बस बालागंज पहुंची थी कि बस के अंदर पिछले हिस्से से अचानक धुंआ उठने के साथ आग की लपट देखते हुए बस चालक ने बस को सड़क किनारे रोक दिया. इस दौरान बस में सवार इक्का-दुक्का यात्री और परिचालक कूदकर भागे. इस घटना में बस का पिछला हिस्सा जल गया था, लेकिन किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई थी.


लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की सीएनजी बसें कंडम हो चुकी हैं. उम्र पूरी करने के बावजूद इन बसों का जबरदस्ती संचालन कराया जा रहा है. यही वजह है कि आए दिन यह बसें बीच रास्ते खड़ी हो जाती हैं. इनमें आग लगने की घटनाएं हो जाती हैं. लखनऊ की बात करें तो 260 सीएनजी सिटी एलसीटीएसएल के बस बेड़े में शामिल हुई थीं. इन बसों को 15 साल पूरे हो चुके हैं. अभी भी 120 सिटी बसें दौड़ाई जा रही हैं. ये बसें पूरी तरह खराब हो चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ दुबग्गा डिपो में खड़ी सीएनजी सिटी बस में लगी आग, दो अन्य बसें क्षतिग्रस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.