ETV Bharat / state

अंडरगार्मेंट में 35 लाख का गोल्ड छुपा कर ले जा रही थी अमेरिकी महिला, दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार - GOLD SMUGGLER WOMEN ARRESTED - GOLD SMUGGLER WOMEN ARRESTED

GOLD SMUGGLER WOMEN ARRESTED: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर एक अमेरिकी मूल की महिला को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि ये महिला अंडरगार्मेंट में छुपाकर 35 लाख रुपये का सोना हैदराबाद लेकर जाने वाली थी जिसे CISF ने चेकिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया.

W
W
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 26, 2024, 1:09 PM IST

नई द‍िल्‍ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विदेशी महिला को गोल्ड तस्करी के आरोप में पकड़ा गया है ये महिला अपने अंडरगार्मेंट में गोल्ड छुपाकर हैदराबाद ले जाने की फिराक में थी. सिक्‍योरिटी चेक‍िंग के दौरान व‍िदेशी मह‍िला पैसेंजर के पास से सीआईएसएफ सुरक्षाकर्म‍ियों ने करीब 400 ग्राम वजन का गोल्‍ड बरामद किया है जिसमें गोल्‍ड बार और ज्‍वैलरी दोनों शामिल हैं.

CISF ने इसकी जानकारी सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म X पर शेयर की है. जानकारी के मुताब‍िक आईजीआई एयरपोर्ट पर रूटीन स‍िक्‍योर‍िटी चेक‍िंग के दौरान एक व‍िदेशी मह‍िला गुरुवार शाम करीब साढ़े बजे प्री-एम्बार्केशन सिक्‍योरिटी चेक‍िंग के लिए पहुंचती हैं. इस दौरान सीआईएसएफ की लेडी स‍िक्‍योर‍िटी ऑफ‍िसर चेक‍िंग करती है तो उसका हाथ विदेशी महिला की कमर के नीचे पहुंचता है. जिसके बाद हैंड हेल्‍ड मेटल डिटेक्‍टर के अलार्म में तेजी से बीप की आवाज आती है. इससे सि‍क्‍योर‍िटी ऑफ‍िसर को शक होता है और गहन जांच की जाती है.

स‍िक्‍योर‍िटी ऑफ‍िसर को समझ आ जाता है क‍ि व‍िदेशी मह‍िला पैसेंजर ने कपड़ों के अंदर कुछ छ‍ुपाया हुआ है. इस पर पैसेंजर से पूछा जाता है तो वो पहले इनकार करती है. लेक‍िन कुछ समय बाद वो स्‍वीकार कर लेती है कि उसने कपड़ों में कुछ छुपा कर रखा हुआ है. जांच के दौरान महिला के अंडरगार्मेंट से करीब 400 ग्राम का गोल्‍ड बरामद क‍िया गया है. इसमें गोल्‍ड बार और ज्‍वैलरी दोनों शामिल हैं. इसको कस्‍टम को सौंप द‍िया गया है. इस बरामद गोल्‍ड की कीमत करीब 35 लाख रुपए आंकी गई है. इसके बाद कस्‍टम व‍िभाग ने इस मामले में विदेशी महिला के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

अमेरिकी मूल की महिला पकड़ी गई

व‍िदेशी मह‍िला की पहचान अमेर‍िकी मूल की फराह दीको मोहम्मद के रूप में की गई है. मह‍िला नौरोबी से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-962 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची थी यहां से उसे एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-560 से हैदराबाद के लिए रवाना होना था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली कांग्रेस ने चुनाव को लेकर की मीटिंग, कहा- जीतेंगे सभी 7 सीटें

ये भी पढ़ें: उधारी नहीं चुकाने पर युवक को किडनैप कर 8वीं मंजिल से नीचे फेंका, हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

नई द‍िल्‍ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विदेशी महिला को गोल्ड तस्करी के आरोप में पकड़ा गया है ये महिला अपने अंडरगार्मेंट में गोल्ड छुपाकर हैदराबाद ले जाने की फिराक में थी. सिक्‍योरिटी चेक‍िंग के दौरान व‍िदेशी मह‍िला पैसेंजर के पास से सीआईएसएफ सुरक्षाकर्म‍ियों ने करीब 400 ग्राम वजन का गोल्‍ड बरामद किया है जिसमें गोल्‍ड बार और ज्‍वैलरी दोनों शामिल हैं.

CISF ने इसकी जानकारी सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म X पर शेयर की है. जानकारी के मुताब‍िक आईजीआई एयरपोर्ट पर रूटीन स‍िक्‍योर‍िटी चेक‍िंग के दौरान एक व‍िदेशी मह‍िला गुरुवार शाम करीब साढ़े बजे प्री-एम्बार्केशन सिक्‍योरिटी चेक‍िंग के लिए पहुंचती हैं. इस दौरान सीआईएसएफ की लेडी स‍िक्‍योर‍िटी ऑफ‍िसर चेक‍िंग करती है तो उसका हाथ विदेशी महिला की कमर के नीचे पहुंचता है. जिसके बाद हैंड हेल्‍ड मेटल डिटेक्‍टर के अलार्म में तेजी से बीप की आवाज आती है. इससे सि‍क्‍योर‍िटी ऑफ‍िसर को शक होता है और गहन जांच की जाती है.

स‍िक्‍योर‍िटी ऑफ‍िसर को समझ आ जाता है क‍ि व‍िदेशी मह‍िला पैसेंजर ने कपड़ों के अंदर कुछ छ‍ुपाया हुआ है. इस पर पैसेंजर से पूछा जाता है तो वो पहले इनकार करती है. लेक‍िन कुछ समय बाद वो स्‍वीकार कर लेती है कि उसने कपड़ों में कुछ छुपा कर रखा हुआ है. जांच के दौरान महिला के अंडरगार्मेंट से करीब 400 ग्राम का गोल्‍ड बरामद क‍िया गया है. इसमें गोल्‍ड बार और ज्‍वैलरी दोनों शामिल हैं. इसको कस्‍टम को सौंप द‍िया गया है. इस बरामद गोल्‍ड की कीमत करीब 35 लाख रुपए आंकी गई है. इसके बाद कस्‍टम व‍िभाग ने इस मामले में विदेशी महिला के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

अमेरिकी मूल की महिला पकड़ी गई

व‍िदेशी मह‍िला की पहचान अमेर‍िकी मूल की फराह दीको मोहम्मद के रूप में की गई है. मह‍िला नौरोबी से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-962 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची थी यहां से उसे एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-560 से हैदराबाद के लिए रवाना होना था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली कांग्रेस ने चुनाव को लेकर की मीटिंग, कहा- जीतेंगे सभी 7 सीटें

ये भी पढ़ें: उधारी नहीं चुकाने पर युवक को किडनैप कर 8वीं मंजिल से नीचे फेंका, हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.