ETV Bharat / state

BPSC शिक्षक बनते ही मन बदला, शादी से किया इंकार, लड़की के परिजनों ने पकड़ा और भरवा दी मांग - FORCED MARRIAGE IN BEGUSARAI

बेगूसराय में पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. BPSC शिक्षक बनते ही लड़के का मन बदल गया, इसके बाद जानें कैसे कराई गई शादी.

Forced marriage in Begusarai
बेगूसराय में शिक्षक की पकड़ौआ शादी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 14, 2024, 7:40 PM IST

बेगूसराय: बिहार में एक बार फिर पकड़ौआ विवाह के मामलों में तेजी आ गई है. इन दिनों जोड़े स्वर्ग में नहीं बल्कि बंदूक की नोक या फिर जबरन बनाए जा रहे हैं. ताजा मामला बेगूसराय से है, जहां शादी से इंकार करने के बाद सरकारी बीपीएससी शिक्षक का पकड़ौआ विवाह मंदिर में करा दिया गया है. पूरा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के राजौड़ा सिकंदरपुर गावं के रहने वाले एक सरकारी शिक्षक सें जुड़ा है.

बीपीएससी शिक्षक का पकड़ौआ विवाह: इस पकड़ौआ विवाह का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग एक लड़के को जबरन पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. वहीं लड़का शादी सें इंकार करता हुआ दिखाई दे रहा है. लड़का और लड़की दोनों ही फूट-फूट कर रो रहे हैं. घटना शुक्रवार की रात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के राजौरा की है. जहां कुछ लोगों के द्वारा जबरन एक शिक्षक की शादी कराई गई है.

बीपीएससी शिक्षक बनते ही बदला मन: बताया जा रहा है कि सरकारी शिक्षक अवनीश कुमार शादी के पूर्व सें ही लड़की के साथ रिलेशनशीप में था. दोनों अक्सर बाहर साथ में घूमने और खाने जाते थे. आरोप है की इस बीच अवनीश कुमार बीपीएससी के माध्यम सें शिक्षक बना तो उसने शादी सें इंकार कर दिया. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने शिक्षक की जबरन शादी करा दी. शादी के बाद जब लड़की और उसके परिवार वाले अवनीश के घर पहुंचे तो लड़के वालों ने मुफ्फसिल थाना में इसकी शिकायत दर्ज करा दी.

चार साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग: इस संबंध मे लड़की ने बताया कि वो लखीसराय जिला की रहने वाली है, जिसका ननिहाल राजौड़ा है. वहीं से वो जेएनएम की पढ़ाई करती थी. इसी बीच उसकी मुलाकात 4 साल पहले अवनीश सें हुई थी और दोनों की नजदीकिया प्यार में बदल गई. दोनों एक दूसरे सें शादी करने के लिए तैयार थे. हालांकि कहानी में ट्वीस्ट तब आया, जब अवनीश कुमार बीपीएससी सें शिक्षक बन गया. वो शादी सें इंकार करने लगा. इसी बीच लड़की के परिजनों ने दोनों की जबरन शादी करा दी.

"अवनीश और मैं चार साल सें बातचीत करते थे और होटल में खाने के लिए भी जाते थे. इस बीच अवनीश शादी का लालच देता था. दस दिन पहले वो मुझे लेने आया था और मैं उसके स्कूल गई थी, जहां के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद अवीनाश शादी सें इंकार करने लगा. हालांकि वहां के लोगों और परिजनों ने मिलकर शादी करा दी."- लड़की

लड़का कर रहा पत्नी को रखने से इंकार: लड़की का आरोप है कि लड़का उसको रखने से इंकार कर रहा है. डीएसपी मुख्यालय से रेमेश प्रसाद सिंह ने बताया की लड़की अवनीश पर केस नहीं करना चाह रही है. वो काउंसलिंग के माध्यम से सब कुछ ठीक करने का बोल रही है. फिलहाल लड़के को बुलाया गया है, जिसके बाद नियमत कारवाई की जाएगी. इस मामले में प्राप्त जानकारी अनुसार लड़का कटिहार में टीचर के रूप मे पदस्थापित है.

"लड़की ने अपने लिखित बयान मे बताया है कि दो साल पहले दोनों की शादी हो गई थी. लड़की का आरोप है कि लड़का उसको रख नहीं रहा है. लड़की का नानी घर राजौड़ा है और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात बताई जा रही है."-रमेश प्रसाद सिंह, डीएसपी मुख्यालय

लड़के ने प्रेम प्रसंग से किया इंकार: वहीं इस संबंध में मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि अब तक जो जानकारी है उसके हिसाब सें लड़का कटिहार में पोस्टेड है. शादी का वीडियो उनके थाना क्षेत्र का है या नहीं इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है. इस मामले में लड़के ने प्रेम प्रसंग की बात से इंकार करते हुए शादी करने सें इंकार किया है. अवनीश का कहना है कि उसका हथियार के बल पर अपहरण किया गया और जबरन उसके हाथों से लड़की की मांग भरी गई. जिसका फोटो और वीडियो बना कर वायरल किया गया.

"पकड़ौआ विवाह का वायरल वीडियो हमारे थाना क्षेत्र का है या नहीं इसकी पुष्टि अबतक नहीं हुई है. मामले की जांच की जा रही है. लड़का कटिहार में पोस्टेड है और इस शादी से इंकार कर रहा है. उसने प्रेम प्रसंग से भी इंकार किया है."-विकास कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष

लड़की के परिवार में पढ़ाने जाता था ट्यूशन: उधर पूरे मामले को लेकर बीपीएससी शिक्षक अवनीश कुमार ने बताया कि वो जब प्राइवेट शिक्षक थे तभी लड़की के परिवार में ट्यूशन पढ़ाने जाते थे. इसी बीच सभी से पारिवारिक रिश्ता बन गया था लेकिन लड़की के साथ कभी होटल या अन्य कहीं घूमने नहीं गए थे. वहीं एक स्कूल में पढ़ाने के दौरान वो होटल में खाने जाते थे, हो सकता है वहां उसके साथ मुलाकात हुई होगी. हालांकि नौकरी होने के बाद लड़की से उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई है.

"मेरा अपहरण उस वक्त किया गया जब मैं ई रिक्शा से स्कूल जा रहा था. दो स्कार्पिओ पर सवार कुछ महिला और लड़के के द्वारा हथियार के बल पर अपहरण किया गया और एक मंदिर मे ले जाकर जबरन शादी करने को कहा गया. जहां मैंने अपने पैर सें सिंदूर फेक दिया पर उन लोगों के द्वारा जबरन लड़की की मांग भरवाई गई. वहीं लड़की की मांग भरते हुए जबरन हाथ रखकर मेरा फोटो और वीडियो बनाया गया."-अवनीश कुमार, बीपीससी शिक्षक

पढ़ें-हाईकोर्ट के फैसले के बाद पटना में पकड़ौआ विवाह, लड़के के पिता ने दर्ज कराया केस - Bihar Pakadwa Vivah

बेगूसराय: बिहार में एक बार फिर पकड़ौआ विवाह के मामलों में तेजी आ गई है. इन दिनों जोड़े स्वर्ग में नहीं बल्कि बंदूक की नोक या फिर जबरन बनाए जा रहे हैं. ताजा मामला बेगूसराय से है, जहां शादी से इंकार करने के बाद सरकारी बीपीएससी शिक्षक का पकड़ौआ विवाह मंदिर में करा दिया गया है. पूरा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के राजौड़ा सिकंदरपुर गावं के रहने वाले एक सरकारी शिक्षक सें जुड़ा है.

बीपीएससी शिक्षक का पकड़ौआ विवाह: इस पकड़ौआ विवाह का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग एक लड़के को जबरन पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. वहीं लड़का शादी सें इंकार करता हुआ दिखाई दे रहा है. लड़का और लड़की दोनों ही फूट-फूट कर रो रहे हैं. घटना शुक्रवार की रात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के राजौरा की है. जहां कुछ लोगों के द्वारा जबरन एक शिक्षक की शादी कराई गई है.

बीपीएससी शिक्षक बनते ही बदला मन: बताया जा रहा है कि सरकारी शिक्षक अवनीश कुमार शादी के पूर्व सें ही लड़की के साथ रिलेशनशीप में था. दोनों अक्सर बाहर साथ में घूमने और खाने जाते थे. आरोप है की इस बीच अवनीश कुमार बीपीएससी के माध्यम सें शिक्षक बना तो उसने शादी सें इंकार कर दिया. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने शिक्षक की जबरन शादी करा दी. शादी के बाद जब लड़की और उसके परिवार वाले अवनीश के घर पहुंचे तो लड़के वालों ने मुफ्फसिल थाना में इसकी शिकायत दर्ज करा दी.

चार साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग: इस संबंध मे लड़की ने बताया कि वो लखीसराय जिला की रहने वाली है, जिसका ननिहाल राजौड़ा है. वहीं से वो जेएनएम की पढ़ाई करती थी. इसी बीच उसकी मुलाकात 4 साल पहले अवनीश सें हुई थी और दोनों की नजदीकिया प्यार में बदल गई. दोनों एक दूसरे सें शादी करने के लिए तैयार थे. हालांकि कहानी में ट्वीस्ट तब आया, जब अवनीश कुमार बीपीएससी सें शिक्षक बन गया. वो शादी सें इंकार करने लगा. इसी बीच लड़की के परिजनों ने दोनों की जबरन शादी करा दी.

"अवनीश और मैं चार साल सें बातचीत करते थे और होटल में खाने के लिए भी जाते थे. इस बीच अवनीश शादी का लालच देता था. दस दिन पहले वो मुझे लेने आया था और मैं उसके स्कूल गई थी, जहां के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद अवीनाश शादी सें इंकार करने लगा. हालांकि वहां के लोगों और परिजनों ने मिलकर शादी करा दी."- लड़की

लड़का कर रहा पत्नी को रखने से इंकार: लड़की का आरोप है कि लड़का उसको रखने से इंकार कर रहा है. डीएसपी मुख्यालय से रेमेश प्रसाद सिंह ने बताया की लड़की अवनीश पर केस नहीं करना चाह रही है. वो काउंसलिंग के माध्यम से सब कुछ ठीक करने का बोल रही है. फिलहाल लड़के को बुलाया गया है, जिसके बाद नियमत कारवाई की जाएगी. इस मामले में प्राप्त जानकारी अनुसार लड़का कटिहार में टीचर के रूप मे पदस्थापित है.

"लड़की ने अपने लिखित बयान मे बताया है कि दो साल पहले दोनों की शादी हो गई थी. लड़की का आरोप है कि लड़का उसको रख नहीं रहा है. लड़की का नानी घर राजौड़ा है और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात बताई जा रही है."-रमेश प्रसाद सिंह, डीएसपी मुख्यालय

लड़के ने प्रेम प्रसंग से किया इंकार: वहीं इस संबंध में मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि अब तक जो जानकारी है उसके हिसाब सें लड़का कटिहार में पोस्टेड है. शादी का वीडियो उनके थाना क्षेत्र का है या नहीं इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है. इस मामले में लड़के ने प्रेम प्रसंग की बात से इंकार करते हुए शादी करने सें इंकार किया है. अवनीश का कहना है कि उसका हथियार के बल पर अपहरण किया गया और जबरन उसके हाथों से लड़की की मांग भरी गई. जिसका फोटो और वीडियो बना कर वायरल किया गया.

"पकड़ौआ विवाह का वायरल वीडियो हमारे थाना क्षेत्र का है या नहीं इसकी पुष्टि अबतक नहीं हुई है. मामले की जांच की जा रही है. लड़का कटिहार में पोस्टेड है और इस शादी से इंकार कर रहा है. उसने प्रेम प्रसंग से भी इंकार किया है."-विकास कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष

लड़की के परिवार में पढ़ाने जाता था ट्यूशन: उधर पूरे मामले को लेकर बीपीएससी शिक्षक अवनीश कुमार ने बताया कि वो जब प्राइवेट शिक्षक थे तभी लड़की के परिवार में ट्यूशन पढ़ाने जाते थे. इसी बीच सभी से पारिवारिक रिश्ता बन गया था लेकिन लड़की के साथ कभी होटल या अन्य कहीं घूमने नहीं गए थे. वहीं एक स्कूल में पढ़ाने के दौरान वो होटल में खाने जाते थे, हो सकता है वहां उसके साथ मुलाकात हुई होगी. हालांकि नौकरी होने के बाद लड़की से उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई है.

"मेरा अपहरण उस वक्त किया गया जब मैं ई रिक्शा से स्कूल जा रहा था. दो स्कार्पिओ पर सवार कुछ महिला और लड़के के द्वारा हथियार के बल पर अपहरण किया गया और एक मंदिर मे ले जाकर जबरन शादी करने को कहा गया. जहां मैंने अपने पैर सें सिंदूर फेक दिया पर उन लोगों के द्वारा जबरन लड़की की मांग भरवाई गई. वहीं लड़की की मांग भरते हुए जबरन हाथ रखकर मेरा फोटो और वीडियो बनाया गया."-अवनीश कुमार, बीपीससी शिक्षक

पढ़ें-हाईकोर्ट के फैसले के बाद पटना में पकड़ौआ विवाह, लड़के के पिता ने दर्ज कराया केस - Bihar Pakadwa Vivah

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.