सहरसा : बिहार के सहरसा में पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. एक 26 वर्षीय युवक को कथित रूप से नशीला पदार्थ खिलाने के बाद बेहोशी की हालत में उसकी जबरन शादी करवायी गयी. युवक का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पीड़ित युवक के परिजनों ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. मामला सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार रात की घटना बतायी जा रही है.
क्या है मामलाः मिली जानकारी के अनुसार युवक सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के भविसाह चौक स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई करता था. शुक्रवार की देर शाम कुछ असामाजिक तत्व लॉज पर पहुंचे. मेला देखने के बहाने युवक को सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में लेते गये. वहां नशा की दवा खिला दिया. बेहोशी की हालत में शादी करवा दी. इस दौरान विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट भी की गयी.
ट्यूशन पढ़ाता है युवकः थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार परिजन को जब इस शादी का पता चला तो वे अपने 5 लोगो के साथ शनिवार देर रात को लड़की के घर पहुंचे. वहां से युवक को बेहोशी की हालत में उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित युवक के पिता की मानें तो उसका पुत्र सहरसा के भविसाह चौक स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई करता है. ट्यूशन कर अपना खर्च चलाता है.
"बेटे की शादी करने की जानकारी मिली तब हमलोग 5 आदमी के साथ उसके घर पर गए. मेरा लड़का बेहोश था. उसके बाद बेहोशी की हालत में सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती करवाये. जहां इलाजरत है. अभी भी बेहोशी हालत में ही है. शनिवार की देर रात सदर थाना में आवेदन भी दिए हैं."- पीड़ित युवक के पिता
इसे भी पढ़ेंः बिहार में फिर पकड़ौआ शादी, बंदूक की नोक पर बीपीएससी शिक्षक को स्कूल से उठा ले गए लड़की वाले, जानें इसके बाद क्या हुआ?
इसे भी पढ़ेंः पकड़ौआ शादी: भाई के ससुराल में बंधक बना युवक, जबरन थमाई गई दुल्हन
इसे भी पढ़ेंः 10 साल पहले बंदूक की नोक पर सेना के जवान की हुई थी शादी, पकड़ौआ विवाह पर पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- 'ये मान्य नहीं है'
इसे भी पढ़ेंः बिहार में एक और 'पकड़ौआ विवाह', दूल्हे को बंधक बनाकर पहले पीटा फिर जबरन कराई शादी