ETV Bharat / state

टिहरी में पहली बार राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज, 7 जिलों के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

टिहरी में पहली बार राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता का डीएम मयूर दीक्षित ने शुभारंभ किया.

STATE LEVEL BASEBALL TOURNAMENT
राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

टिहरी: उत्तराखंड बेसबॉल एसोसिएशन के तत्वधान में "नशा मुक्त भारत अभियान" के तहत पहली बार बोराड़ी स्टेडियम (नई टिहरी) में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में 7 जनपदों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें टिहरी, देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, नैनीताल और हल्द्वानी शामिल है.

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों हेतु कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं. ग्राम स्तर तक की प्रतिभाओं को निखारने हेतु एक नया प्लेटफार्म दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है. खेलों से स्वस्थ शरीर, शरीर क्षमता, टीम भावना और कठिनाइयों से लड़ने की शक्ति मिलती है. उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए उन्हें खेलों की ओर उन्मुख करना होगा. उनकी प्रतिभा को उभारने के साथ-साथ उन्हें प्रोत्साहन भी देना होगा.

टिहरी में राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता आयोजित (video-ETV Bharat)

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि बोराड़ी स्टेडियम में शौचालय सुविधा एवं बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क में बाउंड्री हेतु जिला योजना से कार्य प्रारंभ किया गया है. क्लॉक टावर और स्टेडियम के समीप लाइब्रेरी में कार्य किया जा रहा है, जो मार्च, 2025 तक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि ड्रेनेज हेतु इस्टीमेट बनाकर डीपीआर सेंक्शन हेतु भेजा गया है, स्वीकृति मिलने पर जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

टिहरी: उत्तराखंड बेसबॉल एसोसिएशन के तत्वधान में "नशा मुक्त भारत अभियान" के तहत पहली बार बोराड़ी स्टेडियम (नई टिहरी) में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में 7 जनपदों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें टिहरी, देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, नैनीताल और हल्द्वानी शामिल है.

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों हेतु कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं. ग्राम स्तर तक की प्रतिभाओं को निखारने हेतु एक नया प्लेटफार्म दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है. खेलों से स्वस्थ शरीर, शरीर क्षमता, टीम भावना और कठिनाइयों से लड़ने की शक्ति मिलती है. उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए उन्हें खेलों की ओर उन्मुख करना होगा. उनकी प्रतिभा को उभारने के साथ-साथ उन्हें प्रोत्साहन भी देना होगा.

टिहरी में राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता आयोजित (video-ETV Bharat)

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि बोराड़ी स्टेडियम में शौचालय सुविधा एवं बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क में बाउंड्री हेतु जिला योजना से कार्य प्रारंभ किया गया है. क्लॉक टावर और स्टेडियम के समीप लाइब्रेरी में कार्य किया जा रहा है, जो मार्च, 2025 तक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि ड्रेनेज हेतु इस्टीमेट बनाकर डीपीआर सेंक्शन हेतु भेजा गया है, स्वीकृति मिलने पर जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.