कानपुर : यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. साढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में, पैसे के लेन-देन को लेकर एक युवक ने अपने चचेरे भाई को कैंची से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान बीच बचाव कराने आया दूसरा भाई भी घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
2800 रु के लिए चचेरे भाई की निर्मम हत्या: साढ़ क्षेत्र के अंतर्गत देवषण गांव निवासी अवधेश सविता के परिवार में पत्नी राजेश्वरी व तीन बेटे आशु अमन व कुनाल हैं. अवधेश की पत्नी राजेश्वरी आशा बहू हैं. वह विगत कई वर्षों से बिधनू थाना क्षेत्र में रह रहे हैं. अवधेश के भाई रमेश सविता का पूरा परिवार गांव में ही रहता है.
अवधेश के भाई रमेश सविता का पूरा परिवार गांव में ही रहता है. अवधेश ने बताया कि, रमेश के बेटे मनोज की पत्नी ने 4 साल के अंदर दो बेटों को जन्म दिया है. दोनों बार प्रसव उसकी पत्नी ने ही कराया था. मनोज ने इसका एक भी पैसा मनोज ने नहीं दिया था वह उल्टा उनसे इस बात को लेकर विवाद करने लगा था कि जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली धनराशि उसे नहीं मिली.
शुक्रवार देर रात मनोज के विवाद करना शुरू कर दिया. बेटे आशु ने जब इसका विरोध किया तो मनोज ने गुस्से में आकर सैलून की कैंची से दोनों बेटों पर हमला कर दिया. इसमें कुनाल और आशु दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए, परिजन उन्हें भीतरगांव सीएचसी लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने कुणाल को मृत घोषित कर दिया, वहीं आशु की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इस पूरे मामले में साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़े : मैं बहुत ही बदतमीज हूं...रात 2 बजे घर में घुसकर बेइज्जत करूंगा; लखीमपुर खीरी के दारोगा का ऑडियो वायरल