पटना: सरकार मिलावटी केमिकल से बनाये गए दूध, पनीर और अन्य खाने की वस्तुओं पर लगातार करवाई कर रही है, जिससे लोग सुरक्षित रह सके लेकिन बाजारों में मिलावटी व केमिकल से निर्मित समान की बिक्री रुकने का नाम नहीं ले रही है. मिलावटी और केमिकल युक्त खाने के समान से लोग आए दिन गंभीर बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं. ताजा मामला पटना से सटे मनेर इलाके का है. जहां पटना जिला खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने मनेर पुलिस के सहयोग से विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर इलाके में हड़कंप मचा दिया है.
![पटना में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-04-2024/bh-man-02-nakali-dudh-paneer-ko-lekar-cchapemari-in-maner_28042024100548_2804f_1714278948_976.jpg)
केमिकल से निर्मित दूध और पनीर का भंडाफोड़: खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटी और केमिकल से निर्मित दूध और पनीर की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इधर इलाके में कार्रवाई होने के बाद सनसनी फैल गई है. बता दें कि पटना से सटे मनेर, दानापुर, बिहटा इलाकों में इस तरह का काला धंधा चलता आ रहा है और जिला प्रशासन कार्रवाई भी करती आ रही है. जिसके बावजूद भी लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं और नकली दूध और पनीर बाजारों में बेचे जा रहे हैं.
![500 लीटर कैमिकल से निर्मित दूध](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-04-2024/bh-man-02-nakali-dudh-paneer-ko-lekar-cchapemari-in-maner_28042024100548_2804f_1714278948_468.jpg)
500 लीटर केमिकल से निर्मित दूध: पूरे मामले पर जिला खाद्य पदार्थ विभाग के पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मनेर नगर परिषद के देवी स्थान मोहल्ला के एक दूध व पनीर फैक्ट्री पर छापेमारी की गई. इस दौरान बड़े पैमाने पर केमिकल से निर्मित नकली दूध, पनीर, खोवा और केमिकल फॉर्मलीन सहित अन्य सामान भारी मात्रा में बरामद किया है. बरामदगी के बाद सभी सामान को सील कर दिया है, वहीं बरामद करीब 500 लीटर केमिकल से निर्मित दूध को नाले में बहाया दया. खोवा और पनीर को जब्त कर नष्ट कर दिया गया है.
![जांच के लिए भेजे गए सैंपल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-04-2024/bh-man-02-nakali-dudh-paneer-ko-lekar-cchapemari-in-maner_28042024100548_2804f_1714278948_88.jpg)
"फॉर्मलीन युक्त समान खाने से कोई भी व्यक्ति को कैंसर हो सकता है. वहीं मनेर चर्च पर पेट्रोल पंप के पास भी दूध सेंटर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में कैमिकल से निर्मित सामान जब्त किया है."-अजय कुमार, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, पटना
![कैमिकल से निर्मित समान की बिक्री](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-04-2024/bh-man-02-nakali-dudh-paneer-ko-lekar-cchapemari-in-maner_28042024100548_2804f_1714278948_97.jpg)
पढ़ें-मोतिहारी में मिलावटी मिठाई की बिक्री पर शिकंजा, खाद्य संरक्षण विभाग ने शुरू की छापेमारी