ETV Bharat / state

बहरोड़ में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक्सपायरी डेट के 18 कार्टन रसगुल्ले किए नष्ट - action of food safety department - ACTION OF FOOD SAFETY DEPARTMENT

बहरोड़ शहर में सरस ब्रांड के एक सप्लायर के यहां से एक्सपायरी डेट के रसगुल्ले मिले हैं. साथ ही सरस ब्रांड का नकली सामान मिला.सप्लायर के यहां खाद्य सुरक्षा विभाग और सरस डेयरी के अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई की थी.

Team reached to raid a warehouse in Behror
बहरोड़ में एक गोदाम पर छापा मारने पहुंची टीम (photo etv bharat behror)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 10, 2024, 2:34 PM IST

बहरोड़ में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई (video etv bharat behror)

बहरोड़. सरस डेयरी की टीम ने गुरुवार रात को खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस के साथ सरस ब्रांड के एक सप्लायर के गोदाम पर छापा मारा. सरस डेयरी के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि यह सप्लायर सरस ब्रांड के नाम पर अन्य उत्पाद बेच रहा है. टीम ने एक्सपायरी डेट के रसगुल्ले के 18 कार्टन नष्ट कराए. टीम ने सरस दही, नोवा पनीर और रसगुल्ले के सैंपल भी लिए. इस दौरान आसपास के लोगों और सरस दूध विक्रेताओं की भीड़ जमा रही. सरस डेयरी के अधिकारियों और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को ताला खुलवाने के लिए पांच से छह घंटे तक इंतजार करना पड़ा.

अलवर सरस डेयरी के मार्केटिंग मैनेजर राकेश कुमार विजय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बहरोड़ में मेहता सरस सप्लायर्स सरस के अलावा दूसरी कंपनियों के उत्पाद बेचते हैं. उनके साथ सरस ब्रांड नाम की पैकिंग का माल बेच रहा है. सूचना पर शाम 5 बजे टीम गोदाम पर पहुंची. यहां गोदाम पर ताला लगा हुआ था. मार्केटिंग मैनेजर ने साथ आए क्वालिटी कंट्रोलर वीरेंद्र कुमार जैन और विजिलेंस सुशील कुमार को दुकान पर भेजा. वहां से से एक डेयरी संचालक गोदाम पर पहुंचा.

पढ़ें: आहार मिलावट पर वार अभियान : कोटा में घी फैक्ट्री पर छापा, 780 लीटर घी सीज

संचालक फरार हुआ: संचालक अधिकारियों को दुकान से चाबी लाने का चकमा देकर फरार हो गया. पांच घंटे तक इंतजार करने के बाद अधिकारियों ने कॉल किया तो संचालक का मोबाइल बंद पाया गया. इसकी सूचना डेयरी के एमडी और चेयरमैन विश्राम गुर्जर को दी गई. अलवर से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब भी ताला नहीं खोला गया. दोनों टीमों ने संबंधित सरस डीलरों से संपर्क कर ताला खुलवाने के प्रयास किए. समय बढ़ता गया तो उच्च अधिकारियों ने पुलिस को मौके पर भेजा. थानाधिकारी महेश तिवाड़ी जाब्ते के साथ पहुंचे. इस बीच डीलर के नहीं आने पर तीनों विभागों के अधिकारियों ने मिलकर गोदाम को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी. इसकी भनक लगते ही डेयरी संचालक के लोग रात करीब 10 बजे आए और गोदाम खोल दिया. इसके बाद गोदाम की जांच गई.

यह भी पढ़ें: सांगड़ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 3956 लीटर घी और ट्रक को किया जब्त

मार्का सरस का, माल कुछ ओर: अधिकारियों की टीम ने गोदाम का निरीक्षण किया. इसमें बड़ी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों का दही, रसगुल्ला, पनीर, सफल मटर, मक्का का स्टॉक मिला. सरस टीम को दही के मटके भी मिले. जिनमें बाहर सरस का मार्का था, लेकिन पैकिंग सरस की नहीं थी. साथ ही एक्सपायरी डेट के रसगुल्ले भी मिले. रात 12:30 बजे टीम ने इन रसगुल्लों के 18 कार्टन नष्ट करने के बाद टीम अलवर के लिए रवाना हुई.

बहरोड़ में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई (video etv bharat behror)

बहरोड़. सरस डेयरी की टीम ने गुरुवार रात को खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस के साथ सरस ब्रांड के एक सप्लायर के गोदाम पर छापा मारा. सरस डेयरी के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि यह सप्लायर सरस ब्रांड के नाम पर अन्य उत्पाद बेच रहा है. टीम ने एक्सपायरी डेट के रसगुल्ले के 18 कार्टन नष्ट कराए. टीम ने सरस दही, नोवा पनीर और रसगुल्ले के सैंपल भी लिए. इस दौरान आसपास के लोगों और सरस दूध विक्रेताओं की भीड़ जमा रही. सरस डेयरी के अधिकारियों और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को ताला खुलवाने के लिए पांच से छह घंटे तक इंतजार करना पड़ा.

अलवर सरस डेयरी के मार्केटिंग मैनेजर राकेश कुमार विजय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बहरोड़ में मेहता सरस सप्लायर्स सरस के अलावा दूसरी कंपनियों के उत्पाद बेचते हैं. उनके साथ सरस ब्रांड नाम की पैकिंग का माल बेच रहा है. सूचना पर शाम 5 बजे टीम गोदाम पर पहुंची. यहां गोदाम पर ताला लगा हुआ था. मार्केटिंग मैनेजर ने साथ आए क्वालिटी कंट्रोलर वीरेंद्र कुमार जैन और विजिलेंस सुशील कुमार को दुकान पर भेजा. वहां से से एक डेयरी संचालक गोदाम पर पहुंचा.

पढ़ें: आहार मिलावट पर वार अभियान : कोटा में घी फैक्ट्री पर छापा, 780 लीटर घी सीज

संचालक फरार हुआ: संचालक अधिकारियों को दुकान से चाबी लाने का चकमा देकर फरार हो गया. पांच घंटे तक इंतजार करने के बाद अधिकारियों ने कॉल किया तो संचालक का मोबाइल बंद पाया गया. इसकी सूचना डेयरी के एमडी और चेयरमैन विश्राम गुर्जर को दी गई. अलवर से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब भी ताला नहीं खोला गया. दोनों टीमों ने संबंधित सरस डीलरों से संपर्क कर ताला खुलवाने के प्रयास किए. समय बढ़ता गया तो उच्च अधिकारियों ने पुलिस को मौके पर भेजा. थानाधिकारी महेश तिवाड़ी जाब्ते के साथ पहुंचे. इस बीच डीलर के नहीं आने पर तीनों विभागों के अधिकारियों ने मिलकर गोदाम को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी. इसकी भनक लगते ही डेयरी संचालक के लोग रात करीब 10 बजे आए और गोदाम खोल दिया. इसके बाद गोदाम की जांच गई.

यह भी पढ़ें: सांगड़ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 3956 लीटर घी और ट्रक को किया जब्त

मार्का सरस का, माल कुछ ओर: अधिकारियों की टीम ने गोदाम का निरीक्षण किया. इसमें बड़ी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों का दही, रसगुल्ला, पनीर, सफल मटर, मक्का का स्टॉक मिला. सरस टीम को दही के मटके भी मिले. जिनमें बाहर सरस का मार्का था, लेकिन पैकिंग सरस की नहीं थी. साथ ही एक्सपायरी डेट के रसगुल्ले भी मिले. रात 12:30 बजे टीम ने इन रसगुल्लों के 18 कार्टन नष्ट करने के बाद टीम अलवर के लिए रवाना हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.