ETV Bharat / state

जोधपुर जेल में आशाराम की हालत गंभीर, अनुयायियों ने मांगी रिहाई

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 10, 2024, 7:16 AM IST

जोधपुर जेल में बंद आशाराम की रिहाई की मांग की गई है. महिला उत्थान मंडल की जिलाध्यक्ष रेखा यादव और श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष क्षेत्रपाल सिंह तोमर ने कहा है कि बापू आशाराम ने अपना सारा जीवन समाजहित में लगा दिया .

Etv Bharat
Etv Bharat
जोधपुर जेल में बंद आशाराम की रिहाई की मांग की गई है.

इटावा : जोधपुर जेल में बंद आशाराम की रिहाई की मांग की गई है. रेप के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आशाराम को रिहा करने के लिए महिला उत्थान मंडल व श्री योग वेदांत सेवा समिति ने एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव को ज्ञापन दिया है.

महिला उत्थान मंडल की जिलाध्यक्ष रेखा यादव और श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष क्षेत्रपाल सिंह तोमर ने कहा है कि बापू आशाराम ने अपना सारा जीवन समाजहित में लगा दिया . फिर भी उनके स्वास्थ्य की इतनी गम्भीर स्थिति में उन्हें उचित इलाज के लिए किसी प्रकार की राहत नहीं मिली है. साथ ही कहा कि आशाराम पर झूठे आरोप लगाए गए. जोधपुर कारागार में रखे गए 86 वर्षीय आशाराम के स्वास्थ्य की स्थिति अत्यंत नाजुक है. जेल जाने से पूर्व 74 की उम्र में अति व्यस्त जीवनशैली के कारण उन्हें ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया च पीठ-दर्द की तकलीफ थी. आशाराम 13 जनवरी से 6 फरवरी तक जोधपुर के एम्स अस्पताल में आईसीयू में भर्ती रहे.

श्री योग वेदांत सेवा समितियों, सभी साधकों, नारी संगठन एवं कई अन्य संगठनों द्वारा मांग की गई है कि सरकार आशाराम को उचित चिकित्सा मुहैया कराए. एसडीएम को ज्ञापन देने वालों में मीना देवी उपाध्यक्ष, रेखा यादव जिलाध्यक्ष, ऊषा यादव, सुनीता यादव, शिवानी, संजू देवी, सुनीता यादव, सरिता चौहान, रेखा चतुर्वेदी, नीलम देवी, साधना देवी, रेखा भदौरिया, कंबोदिनी परिहार, सुमन भदौरिया, गीता यादव, सत्या भदौरिया, डा. आलोक चतुर्वेदी, अनूप चतुर्वेदी, नरेन्द्र यादव आदि शामिल रहे.

यह भी पढ़ें : अखिलेश के गढ़ योगी: 500 बेड का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शुरू, CM बोले- पहले लोग इटावा-सैफई से खाते थे खौफ

यह भी पढ़ें : 'मुख्यमंत्री जी, बेटी के दिल में छेद है, ऑपरेशन करवा देना', ये लिखकर सेल्समैन ने दी जान

जोधपुर जेल में बंद आशाराम की रिहाई की मांग की गई है.

इटावा : जोधपुर जेल में बंद आशाराम की रिहाई की मांग की गई है. रेप के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आशाराम को रिहा करने के लिए महिला उत्थान मंडल व श्री योग वेदांत सेवा समिति ने एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव को ज्ञापन दिया है.

महिला उत्थान मंडल की जिलाध्यक्ष रेखा यादव और श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष क्षेत्रपाल सिंह तोमर ने कहा है कि बापू आशाराम ने अपना सारा जीवन समाजहित में लगा दिया . फिर भी उनके स्वास्थ्य की इतनी गम्भीर स्थिति में उन्हें उचित इलाज के लिए किसी प्रकार की राहत नहीं मिली है. साथ ही कहा कि आशाराम पर झूठे आरोप लगाए गए. जोधपुर कारागार में रखे गए 86 वर्षीय आशाराम के स्वास्थ्य की स्थिति अत्यंत नाजुक है. जेल जाने से पूर्व 74 की उम्र में अति व्यस्त जीवनशैली के कारण उन्हें ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया च पीठ-दर्द की तकलीफ थी. आशाराम 13 जनवरी से 6 फरवरी तक जोधपुर के एम्स अस्पताल में आईसीयू में भर्ती रहे.

श्री योग वेदांत सेवा समितियों, सभी साधकों, नारी संगठन एवं कई अन्य संगठनों द्वारा मांग की गई है कि सरकार आशाराम को उचित चिकित्सा मुहैया कराए. एसडीएम को ज्ञापन देने वालों में मीना देवी उपाध्यक्ष, रेखा यादव जिलाध्यक्ष, ऊषा यादव, सुनीता यादव, शिवानी, संजू देवी, सुनीता यादव, सरिता चौहान, रेखा चतुर्वेदी, नीलम देवी, साधना देवी, रेखा भदौरिया, कंबोदिनी परिहार, सुमन भदौरिया, गीता यादव, सत्या भदौरिया, डा. आलोक चतुर्वेदी, अनूप चतुर्वेदी, नरेन्द्र यादव आदि शामिल रहे.

यह भी पढ़ें : अखिलेश के गढ़ योगी: 500 बेड का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शुरू, CM बोले- पहले लोग इटावा-सैफई से खाते थे खौफ

यह भी पढ़ें : 'मुख्यमंत्री जी, बेटी के दिल में छेद है, ऑपरेशन करवा देना', ये लिखकर सेल्समैन ने दी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.