ETV Bharat / state

होली की खरीदारी करने मैथिली ठाकुर परिवार संग पहुंची खादी मॉल, बोलीं- 'बालूचरी साड़ियां खूब भाती है' - Singer Maithili Thakur

Folk Singer Maithili Thakur: होली का खुमार चढ़ने लगा है.पटना के खादी मॉल में लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने आकर खरीदारी की. उन्होंने कहा कि खादी मॉल की बालूचरी साड़ियां उन्हें खूब भाती है. इस बार उन्होंने समस्त परिवार के लिए ‘मेड इन बिहार’ वस्त्रों की खरीदारी की है. पढ़ें पूरी खबर..

प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर
प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 20, 2024, 7:22 PM IST

पटना: रंगों का त्योहार होली को लेकर के बाजार गुलजार हो गया है. अबीर गुलाल के साथ-साथ कपड़ों का बाजार में रौनक बढ़ गई है. होली को लेकर सभी लोग कपड़ों की खरीदारी में जुट गए हैं. बिहार की राजधानी पटना में प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर होली की पारम्परिक खरीदारी करने खादी मॉल पहुंची. खरीदारी कर मैथिली ने कहा कि खादी मॉल की बालूचरी साड़ियां उन्हें खूब भाती है.

खादी मॉल में मैथिली ठाकुर ने की खरीदारी: मैथिली ठाकुर ने कहा कि ''सालों से होली पारंपरिक तौर-तरीकों से मनाई जाती आ रही है. चाहे बात पारंपरिक परिधान पहनने की हो या पारंपरिक खान-पान की होली में विशेष तैयारी की जाती है. इस बार समस्त परिवार के लिए 'मेड इन बिहार' वस्त्रों की खरीदारी की है. जिसे पहन कर परिवार के सभी लोग बिहार के बुनकरों और कलाकारों को सम्मान देना चाहती है.''

परिवार के संग पटना खादी मॉल में लोक गायिका मैथिली ठाकुर
परिवार के संग पटना खादी मॉल में लोक गायिका मैथिली ठाकुर

होली पर खास खरीदारी: उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर खादी मॉल में रंगीन खादी कुर्ता, साड़ियाँ एवं बिहार के अनेक क्षेत्रों में निर्मित देसी नमकीन,मठरियाँ, लड्डू उपलब्ध है. जिसे खा कर घर और गांव का स्वाद याद आ जाएगा. रंगों के त्योहार होली को लेकर खादी मॉल में खास ईको-फ्रेंडली हर्बल गुलाल का प्रबंध किया गया है. यह गुलाल त्वचा के लिए काफी अनुकूल है.

गीत गाकर होली की दी बधाई: उन्होंने कहा कि इस खादी मॉल के गुलाल की खास बात यह है कि इसे टी 24 डिसेबिलिटी फाउंडेशन, कंकड़बाग के दिव्यांग सदस्यों द्वारा मंदिर परिसर में उपलब्ध फूलों से तैयार किया जाता है. जिसे लगाने पर त्वचा की रंगत बकरार रहेगी और हमारे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा. खरीदारी के उपरांत मैथिली ने ‘होली रे रसिया’ गाना लाइव गा कर बिहार के समस्त लोगों को रंगों के त्योहार होलीकी ढेरों शुभकामनाएं दी.

पटना: रंगों का त्योहार होली को लेकर के बाजार गुलजार हो गया है. अबीर गुलाल के साथ-साथ कपड़ों का बाजार में रौनक बढ़ गई है. होली को लेकर सभी लोग कपड़ों की खरीदारी में जुट गए हैं. बिहार की राजधानी पटना में प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर होली की पारम्परिक खरीदारी करने खादी मॉल पहुंची. खरीदारी कर मैथिली ने कहा कि खादी मॉल की बालूचरी साड़ियां उन्हें खूब भाती है.

खादी मॉल में मैथिली ठाकुर ने की खरीदारी: मैथिली ठाकुर ने कहा कि ''सालों से होली पारंपरिक तौर-तरीकों से मनाई जाती आ रही है. चाहे बात पारंपरिक परिधान पहनने की हो या पारंपरिक खान-पान की होली में विशेष तैयारी की जाती है. इस बार समस्त परिवार के लिए 'मेड इन बिहार' वस्त्रों की खरीदारी की है. जिसे पहन कर परिवार के सभी लोग बिहार के बुनकरों और कलाकारों को सम्मान देना चाहती है.''

परिवार के संग पटना खादी मॉल में लोक गायिका मैथिली ठाकुर
परिवार के संग पटना खादी मॉल में लोक गायिका मैथिली ठाकुर

होली पर खास खरीदारी: उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर खादी मॉल में रंगीन खादी कुर्ता, साड़ियाँ एवं बिहार के अनेक क्षेत्रों में निर्मित देसी नमकीन,मठरियाँ, लड्डू उपलब्ध है. जिसे खा कर घर और गांव का स्वाद याद आ जाएगा. रंगों के त्योहार होली को लेकर खादी मॉल में खास ईको-फ्रेंडली हर्बल गुलाल का प्रबंध किया गया है. यह गुलाल त्वचा के लिए काफी अनुकूल है.

गीत गाकर होली की दी बधाई: उन्होंने कहा कि इस खादी मॉल के गुलाल की खास बात यह है कि इसे टी 24 डिसेबिलिटी फाउंडेशन, कंकड़बाग के दिव्यांग सदस्यों द्वारा मंदिर परिसर में उपलब्ध फूलों से तैयार किया जाता है. जिसे लगाने पर त्वचा की रंगत बकरार रहेगी और हमारे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा. खरीदारी के उपरांत मैथिली ने ‘होली रे रसिया’ गाना लाइव गा कर बिहार के समस्त लोगों को रंगों के त्योहार होलीकी ढेरों शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें

बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर को 'नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड', बोले PM मोदी- 'परमात्मा ने आपको अद्भुत प्रतिभा दी'

मोतिहारी में स्टेट स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर ने सुरीली आवाज से जीता दिल, कहा- 'मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र सेवा में भागीदार बनें'

Chhath Puja 2023: खादी मॉल में मिट्टी चूल्हा और गोईठा देखकर खुश हुईं मैथिली ठाकुर, छठ पूजा की खरीदारी के लिए पहुंची पटना

Singer Maithili Thakur: 'ओडिशा के लोगों में अभी भी मानवता जिंदा है, यात्रियों को सहयोग करने के लिए थैंक्स'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.