ETV Bharat / state

अगस्त में कोहरा कोहरा हुआ मैनपाट, विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम, हसीन वादियों को देखने दूर से दूर से पहुंच रहे लोग - Mainpat weather

Fog in Mainpat, Mainpat weather, Surguja Rain Update सरगुजा में सावन के महीने में लगाातर बारिश हो रही है. बारिश होने से मैनपाट और खूबसूरत हो गया है. चारों और धुंध और कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के कारण लोगों को अगस्त के महीने में दिसंबर का एहसास हो रहा है.

MAINPAT WEATHER
अगस्त में कोहरा कोहरा हुआ मैनपाट (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 3, 2024, 1:12 PM IST

Updated : Aug 3, 2024, 1:18 PM IST

सरगुजा: पिछले कुछ दिनों से सरगुजा में लगातार बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. सावन के दूसरे सप्ताह में मैनपाट अपने शबाब पर नजर आ रहा है. सुबह सवेरे चारों ओर कोहरे की चादर नजर आ रही है. जिसे देखकर यहां आने वाले पर्यटक खुद को काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं.

Mainpat
मैनपाट की खूबसूरत जगह (ETV Bharat Chhattisgarh)

अगस्त के महीने में कोहरे से लोगों को दिसंबर महीने का एहसास होने लगा है. मैनपाट में हर मौसम में पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. जिससे पर्यटक यहां का मौसम देखकर काफी खुश है. बारिश होने से किसान से भी काफी खुश है लेकिन कोहरा छाने से विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है. इससे लोगों को आने जाने में थोड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है.

मैनपाट में पिछले 3-4 दिनों से लगाातर बारिश हो रही है. किसान इससे काफी खुश है. जुलाई में कई दिनों तक बारिश नहीं हुई लेकिन अब लगातार बारिश हो रही है. चारों ओर कोहरा छाने लगा है. विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई है. जिससे आने जाने में थोड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है. - नीरज श्रीवास्तव, स्थानीय

मैनपाट में कोहरा (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ का शिमला: छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में बसे मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है. बारिश के दिनों यहां की वादियां इतनी खूबसूरत और हसीन हो जाती है कि यहां आने वाले प्रकृति की खूबसूरती में खो जाते हैं. यहां उल्टा पानी, जलजली, टाइगर प्वाइंट, मेहता प्वाइंट, मछली प्वाइंट जैसे घूमने के लिए कई खूबसूरत स्पॉट है. जहां सितंबर से मार्च तक सैलानियों की भीड़ लगी रहती है.

बलरामपुर में बांध का रिसाव रोकने नहीं मिला मजदूर तो अधिकारियों ने उठाया फावड़ा कुदाल - Officials Picked up Shovel
गंगरेल डैम के खोले गए 14 गेट, भारी बारिश से बांध में भरा 85 प्रतिशत से ज्यादा पानी - Gangrel Dam
लेमरू और सतरेंगा में धरती पर उतरा स्वर्ग, देवपहरी के झरने को देखकर दिल हो गया बाग बाग - Lemru and Satrenga tourist place

सरगुजा: पिछले कुछ दिनों से सरगुजा में लगातार बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. सावन के दूसरे सप्ताह में मैनपाट अपने शबाब पर नजर आ रहा है. सुबह सवेरे चारों ओर कोहरे की चादर नजर आ रही है. जिसे देखकर यहां आने वाले पर्यटक खुद को काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं.

Mainpat
मैनपाट की खूबसूरत जगह (ETV Bharat Chhattisgarh)

अगस्त के महीने में कोहरे से लोगों को दिसंबर महीने का एहसास होने लगा है. मैनपाट में हर मौसम में पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. जिससे पर्यटक यहां का मौसम देखकर काफी खुश है. बारिश होने से किसान से भी काफी खुश है लेकिन कोहरा छाने से विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है. इससे लोगों को आने जाने में थोड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है.

मैनपाट में पिछले 3-4 दिनों से लगाातर बारिश हो रही है. किसान इससे काफी खुश है. जुलाई में कई दिनों तक बारिश नहीं हुई लेकिन अब लगातार बारिश हो रही है. चारों ओर कोहरा छाने लगा है. विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई है. जिससे आने जाने में थोड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है. - नीरज श्रीवास्तव, स्थानीय

मैनपाट में कोहरा (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ का शिमला: छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में बसे मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है. बारिश के दिनों यहां की वादियां इतनी खूबसूरत और हसीन हो जाती है कि यहां आने वाले प्रकृति की खूबसूरती में खो जाते हैं. यहां उल्टा पानी, जलजली, टाइगर प्वाइंट, मेहता प्वाइंट, मछली प्वाइंट जैसे घूमने के लिए कई खूबसूरत स्पॉट है. जहां सितंबर से मार्च तक सैलानियों की भीड़ लगी रहती है.

बलरामपुर में बांध का रिसाव रोकने नहीं मिला मजदूर तो अधिकारियों ने उठाया फावड़ा कुदाल - Officials Picked up Shovel
गंगरेल डैम के खोले गए 14 गेट, भारी बारिश से बांध में भरा 85 प्रतिशत से ज्यादा पानी - Gangrel Dam
लेमरू और सतरेंगा में धरती पर उतरा स्वर्ग, देवपहरी के झरने को देखकर दिल हो गया बाग बाग - Lemru and Satrenga tourist place
Last Updated : Aug 3, 2024, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.