सरगुजा: पिछले कुछ दिनों से सरगुजा में लगातार बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. सावन के दूसरे सप्ताह में मैनपाट अपने शबाब पर नजर आ रहा है. सुबह सवेरे चारों ओर कोहरे की चादर नजर आ रही है. जिसे देखकर यहां आने वाले पर्यटक खुद को काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं.
अगस्त के महीने में कोहरे से लोगों को दिसंबर महीने का एहसास होने लगा है. मैनपाट में हर मौसम में पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. जिससे पर्यटक यहां का मौसम देखकर काफी खुश है. बारिश होने से किसान से भी काफी खुश है लेकिन कोहरा छाने से विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है. इससे लोगों को आने जाने में थोड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है.
मैनपाट में पिछले 3-4 दिनों से लगाातर बारिश हो रही है. किसान इससे काफी खुश है. जुलाई में कई दिनों तक बारिश नहीं हुई लेकिन अब लगातार बारिश हो रही है. चारों ओर कोहरा छाने लगा है. विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई है. जिससे आने जाने में थोड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है. - नीरज श्रीवास्तव, स्थानीय
छत्तीसगढ़ का शिमला: छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में बसे मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है. बारिश के दिनों यहां की वादियां इतनी खूबसूरत और हसीन हो जाती है कि यहां आने वाले प्रकृति की खूबसूरती में खो जाते हैं. यहां उल्टा पानी, जलजली, टाइगर प्वाइंट, मेहता प्वाइंट, मछली प्वाइंट जैसे घूमने के लिए कई खूबसूरत स्पॉट है. जहां सितंबर से मार्च तक सैलानियों की भीड़ लगी रहती है.