ETV Bharat / state

पूर्णिया में खेली गई वृंदावन जैसी फूलों की होली, बुजुर्गों पर भी चढ़ा फगुहा का खुमार - flowers Holi in Purnea - FLOWERS HOLI IN PURNEA

HOLI 2024: पूर्णिया में वृंदावन के तर्ज पर फूलों की होली खेली गई. इस मौके पर बूढ़े जवान सभी होली में मस्ती करते नजर आए. एक दूसरे पर फूलों की बारिश करने में बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे.

पूर्णिया में खेली गई वृंदावन जैसी फूलों की होली
पूर्णिया में खेली गई वृंदावन जैसी फूलों की होली
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 24, 2024, 12:19 PM IST

पूर्णिया में खेली गई वृंदावन जैसी फूलों की होली

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिला स्कूल मैदान में फूलों की होली खेली गई. इस होली में जोगीरा गीत पर बूढ़े बुजुर्ग झूमते नजर आए तो वहीं बच्चों ने भी होली गीतों पर जमकर डांस किया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने होली पर झूमते गाते हुए एक दूसरे को होली की शुभकामना दी.

बुजुर्गों पर भी चढ़ा फगुहा का खुमार
बुजुर्गों पर भी चढ़ा फगुहा का खुमार

वृंदावन के तर्ज पर फूलों की होलीः बता दें कि होली से पहले पूर्णिया में पुष्प की होली खेलने की एक प्रथा चलती आ रही है, जिस प्रकार वृंदावन में पुष्पों की होली मनाई जाती है ठीक उसी तरह पूर्णिया जिला स्कूल मैदान में भी ये देखना को मिला. जोगीरा सा रा रा की धुन पर जहां बच्चों ने ठुमके लगाए वहीं बूढ़े बुजुर्गों की हड्डियों में भी जान आ गई. उन्होंने भी पुष्प की होली का खूब मजा लिया.

फूलों की होली में पहुंचा
फूलों की होली में पहुंचे लोग

लोगों ने होली का जमकर लुत्फ उठायाः समाज के विभिन्न वर्गों से जमा हुए लोगों ने इस पुष्प होली का जिला स्कूल मैदान में जमकर लुत्फ उठाया. होली के रंग में डूबे हुए लोग पुष्प की होली के साथ नाचते गाते दिखे. वहीं जोगीरा सा रा रा गीत पर तबला, ढोलक हाथो में लेकर मस्ती करते हुए भी दिखे.

पूर्णिया में होली पर नृत्य करती महिलाएं
पूर्णिया में होली पर नृत्य करती महिलाएं

"बहुत अच्छा लग राह है. मथुरा और वृंदावन के तर्ज पर यहां भी सालों से ऐसे ही होली खेली जाती है. रंग का इस्तेमाल नहीं करते. फूलों से होली खलते हैं. एक दूसरे को गले लगाते हैं, सभी लोग खूब मस्ती में हैं. ढोल मजीरा पर खूब मस्ती हो रही है"- स्थानीय

फूलों की होली
फूलों की होली

प्यार-सद्भाव का संदेश देता पर्वः होली पर्व पर बड़े-छोटों का भेद मिट जाता है, लोग अपने-पराए का विकार खत्म हो जाता है. सद्भाव और प्यार के साथ सभी मिलकर होली मनाते हैं. ईटीवी भारत भी आपसे अपील करता है कि रंगों के इस त्योहार को पूरे उत्साह और सावधानी के साथ मनाइये, ताकि इस पर्व का रंग कभी फीका न पड़े.

ये भी पढ़ेंः होली मिलन समारोह में महिलाओं ने मचाया धमाल, होली गीतों पर जमकर थिरकी - Rohtas Holi Milan

पूर्णिया में खेली गई वृंदावन जैसी फूलों की होली

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिला स्कूल मैदान में फूलों की होली खेली गई. इस होली में जोगीरा गीत पर बूढ़े बुजुर्ग झूमते नजर आए तो वहीं बच्चों ने भी होली गीतों पर जमकर डांस किया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने होली पर झूमते गाते हुए एक दूसरे को होली की शुभकामना दी.

बुजुर्गों पर भी चढ़ा फगुहा का खुमार
बुजुर्गों पर भी चढ़ा फगुहा का खुमार

वृंदावन के तर्ज पर फूलों की होलीः बता दें कि होली से पहले पूर्णिया में पुष्प की होली खेलने की एक प्रथा चलती आ रही है, जिस प्रकार वृंदावन में पुष्पों की होली मनाई जाती है ठीक उसी तरह पूर्णिया जिला स्कूल मैदान में भी ये देखना को मिला. जोगीरा सा रा रा की धुन पर जहां बच्चों ने ठुमके लगाए वहीं बूढ़े बुजुर्गों की हड्डियों में भी जान आ गई. उन्होंने भी पुष्प की होली का खूब मजा लिया.

फूलों की होली में पहुंचा
फूलों की होली में पहुंचे लोग

लोगों ने होली का जमकर लुत्फ उठायाः समाज के विभिन्न वर्गों से जमा हुए लोगों ने इस पुष्प होली का जिला स्कूल मैदान में जमकर लुत्फ उठाया. होली के रंग में डूबे हुए लोग पुष्प की होली के साथ नाचते गाते दिखे. वहीं जोगीरा सा रा रा गीत पर तबला, ढोलक हाथो में लेकर मस्ती करते हुए भी दिखे.

पूर्णिया में होली पर नृत्य करती महिलाएं
पूर्णिया में होली पर नृत्य करती महिलाएं

"बहुत अच्छा लग राह है. मथुरा और वृंदावन के तर्ज पर यहां भी सालों से ऐसे ही होली खेली जाती है. रंग का इस्तेमाल नहीं करते. फूलों से होली खलते हैं. एक दूसरे को गले लगाते हैं, सभी लोग खूब मस्ती में हैं. ढोल मजीरा पर खूब मस्ती हो रही है"- स्थानीय

फूलों की होली
फूलों की होली

प्यार-सद्भाव का संदेश देता पर्वः होली पर्व पर बड़े-छोटों का भेद मिट जाता है, लोग अपने-पराए का विकार खत्म हो जाता है. सद्भाव और प्यार के साथ सभी मिलकर होली मनाते हैं. ईटीवी भारत भी आपसे अपील करता है कि रंगों के इस त्योहार को पूरे उत्साह और सावधानी के साथ मनाइये, ताकि इस पर्व का रंग कभी फीका न पड़े.

ये भी पढ़ेंः होली मिलन समारोह में महिलाओं ने मचाया धमाल, होली गीतों पर जमकर थिरकी - Rohtas Holi Milan

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.