पटना: बिहार में एनडीए की नई सरकार को 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. फ्लोर टेस्ट से तेजस्वी यादव पर गहमागहमी तेज हो गई है. तेजस्वी की आवास के अंदर राजद और वामदल के विधायक जमे हुए हैं. फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले आज रविवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी तेजस्वी आवास पहुंचे हैं. उनके साथ कांग्रेस के विधायक विजय शंकर दुबे भी साथ पहुंच गए हैं.
तेजस्वी के आवास पर पहुंचे अखिलेश सिंह: तेजस्वी आवास के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि सबसे पहले एनडीए गठबंधन को 122 सदस्यों की संख्या दिखानी चाहिए. उसके बाद ही विधानसभा अध्यक्ष को हटाने का दावा उन्हें करना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी के दल से कोई कहीं नहीं जा रहा है. एक जुटता हम लोगों को दिखाना है और यही कारण है कि सारे विधायक एक साथ बैठकर विचार विमर्श कर रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस के भी विधायक यहीं पर आएंगे तो वे कुछ भी कहने से परहेज किया.
"जो लोग सरकार बनाने के दावा कर रहे हैं. उनके पास आंकड़ों की कमी है. कुल मिलाकर जिस तरह की बात राष्ट्रीय जनता दल के लोग कह रही है. इस तरह की भाषा आज कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भी कहा और खेल होने की भी बात कही है. उनका साफ-साफ कहना था कि बहुमत उनके साथ नहीं है और बिना बहुमत को आधार बना करके कोई सरकार नहीं बन सकता है. कोई विधानसभा अध्यक्ष को नहीं हटा सकता है."-अखिलेश सिंह, अध्यक्ष, कांग्रेस
विधानसभा अध्यक्ष हटाने का विरोध: अब महागठबंधन घटक दल के नेता विधानसभा अध्यक्ष को हटाने का जो अविश्वास प्रस्ताव एनडीए गठबंधन के लोगों ने दिया है. उसका साफ-साफ विरोध कर रहे हैं. एनडीए के पास उतना सदस्य नहीं होने का दावा भी खुलकर करते नजर आ रहे हैं. अब देखना यह है कि जब जनता दल यूनाइटेड के विधायकों की बैठक आज मंत्री विजय चौधरी के आवास पर होगी तो क्या स्थिति होगा. यह बैठक शाम में 5:00 बजे से होनी है.
ये भी पढ़ें:
तेजस्वी आवास में 'पैक' हुए RJD विधायक, पहुंचाया गया बोरिया बिस्तर, मोबाइल पर बातचीत की इजाजत नहीं
तेजस्वी आवास पर MLA के लिए पहुंचा गीजर से लेकर चप्पल तक, बोली JDU- 'ये राजनीतिक नजरबंदी है'
'अच्छा खेल दिखाएंगे मांझी जी', HAM संरक्षक से मिलने के बाद बोले लेफ्ट MLA, क्या फिर होगा 'खेला'?
नीतीश कुमार ने बुलाई विधायकों की बैठक, फ्लोर टेस्ट को लेकर JDU ने जारी किया व्हिप