ETV Bharat / state

बेमेतरा में बाढ़ से तबाही, बह गई 28 करोड़ की सड़क - Floods havoc in Bemetara

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 13, 2024, 10:59 PM IST

बेमेतरा में बारिश और बाढ़ ने भयावह रूप ले लिया है. यहां बेमेतरा ब्लॉक में 28 करोड़ की सड़क बह गई. इस घटना के बाद से लोगों में काफी गुस्सा है. लोगों की तरफ से घटिया निर्माण का आरोप लगाया जा रहा है.

FLOODS HAVOC IN BEMETARA
बेमेतरा में बाढ़ (ETV Bharat)
बेमेतरा में बाढ़ से बह गई करोड़ों की सड़क (ETV Bharat)

बेमेतरा : बारिश और बाढ़ की वजह से बेमेतरा में 28 करोड़ की सड़क जगह जगह से बह गई. लोगों का आरोप है कि एक निजी कंपनी की तरफ से यहां निर्माण कार्य किया गया था. एक साल पहले हुए इस निर्माण कार्य के बाद पहली बारिश में यह सड़क बह गई. रांका से सरदा पहुंच मार्ग के लिए तैयार हुई 200 मीटर की सड़क बह गई है. इससे आवागमन ठप हो गया है. सड़क बहने की वजह से लोग परेशान दिखाई दिए.

सड़क की क्वॉलिटी पर उठे सवाल : बारिश में सड़क बह जाने की वजह से अब यहां के स्थानीय निवासी सड़क की क्वॉलिटी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. बेमेतरा में बीते तीन दिनों से शिवनाथ और उसकी सहायक नदी में बाढ़ है. करीब 200 मीटर की सड़क बह गई है. इसके साथ ही 500 मीटर तक सड़क की मिट्टी का कटाव हुआ है.

"नाले में हर वर्ष बारिश में जलभराव होता है. इसके बाद भी नाले में रपटा नहीं बना है. ऐसे में विभागीय इंजीनियर पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं" - पुनाराम साहू, ग्रामीण

आवागमन में लोगों को हो रही दिक्कत : लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है. बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है. बुजुर्ग महिला सुखमती बाई ने कहा कि "मेरे पैरों में दर्द है और मैं डॉक्टर के पास इलाज कराने रांका से सरदा जा रही हूं परंतु सड़क बह जाने की वजह से वहां नहीं पहुंच पाऊंगी. मुझे 20 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा."

"मैं इस संबंध में कुछ भी बोलने को अधिकृत नही हूं" - निर्मल सिंह, कार्यपालन अभियंता, बेमेतरा

ईटीवी भारत से बातचीत में लोगों ने कहा कि हर साल यहां बारिश में सड़क बह जाती है. जिसकी वजह से कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है. लोगों ने मौके पर रपटा और पुल बनाने की मांग की है.

एनर्जी का पावर हाउस है ये फ्रूट्स, नियमित इस्तेमाल दुबलेपन को कर देगा दूर - Healthy Food Tips
मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका में ग्रामीण इलाके होंगे शामिल, शहर विस्तार पर बनी सहमति - Manendragarh City Extend
जीजा से बदसलूकी हुई तो युवक ने की किडनैपिंग, पढ़िए पूरी खबर - Bhilai Kidnapping Case

बेमेतरा में बाढ़ से बह गई करोड़ों की सड़क (ETV Bharat)

बेमेतरा : बारिश और बाढ़ की वजह से बेमेतरा में 28 करोड़ की सड़क जगह जगह से बह गई. लोगों का आरोप है कि एक निजी कंपनी की तरफ से यहां निर्माण कार्य किया गया था. एक साल पहले हुए इस निर्माण कार्य के बाद पहली बारिश में यह सड़क बह गई. रांका से सरदा पहुंच मार्ग के लिए तैयार हुई 200 मीटर की सड़क बह गई है. इससे आवागमन ठप हो गया है. सड़क बहने की वजह से लोग परेशान दिखाई दिए.

सड़क की क्वॉलिटी पर उठे सवाल : बारिश में सड़क बह जाने की वजह से अब यहां के स्थानीय निवासी सड़क की क्वॉलिटी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. बेमेतरा में बीते तीन दिनों से शिवनाथ और उसकी सहायक नदी में बाढ़ है. करीब 200 मीटर की सड़क बह गई है. इसके साथ ही 500 मीटर तक सड़क की मिट्टी का कटाव हुआ है.

"नाले में हर वर्ष बारिश में जलभराव होता है. इसके बाद भी नाले में रपटा नहीं बना है. ऐसे में विभागीय इंजीनियर पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं" - पुनाराम साहू, ग्रामीण

आवागमन में लोगों को हो रही दिक्कत : लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है. बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है. बुजुर्ग महिला सुखमती बाई ने कहा कि "मेरे पैरों में दर्द है और मैं डॉक्टर के पास इलाज कराने रांका से सरदा जा रही हूं परंतु सड़क बह जाने की वजह से वहां नहीं पहुंच पाऊंगी. मुझे 20 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा."

"मैं इस संबंध में कुछ भी बोलने को अधिकृत नही हूं" - निर्मल सिंह, कार्यपालन अभियंता, बेमेतरा

ईटीवी भारत से बातचीत में लोगों ने कहा कि हर साल यहां बारिश में सड़क बह जाती है. जिसकी वजह से कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है. लोगों ने मौके पर रपटा और पुल बनाने की मांग की है.

एनर्जी का पावर हाउस है ये फ्रूट्स, नियमित इस्तेमाल दुबलेपन को कर देगा दूर - Healthy Food Tips
मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका में ग्रामीण इलाके होंगे शामिल, शहर विस्तार पर बनी सहमति - Manendragarh City Extend
जीजा से बदसलूकी हुई तो युवक ने की किडनैपिंग, पढ़िए पूरी खबर - Bhilai Kidnapping Case
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.