ETV Bharat / state

मोतिहारी में बाढ़ का कहर जारी, सुगौली थाना परिसर में भी घुसा पानी - Bihar Flood - BIHAR FLOOD

Sugauli Police Station: बिहार में बाढ़ विकराल रूप लेती जा रही है. उत्तर बिहार के ज्यादातर जिले बाढ़ से प्रभावित है. वहीं मोतिहारी में अब शहरी इलाकों में भी पानी प्रवेश करने लगा है. जिले के सुगौली थाना परिसर में भी पानी घुस गया है. पुलिस सरकारी क्वार्टर से लेकर मालखाने तक में पानी भर गया है.

Flood In Motihari
सुगौली थाना परिसर में पानी घुसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 30, 2024, 11:29 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले से होकर बहने वाली सिकरहना नदी उफान पर है. जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण अब सिकरहना नदी का पानी सुगौली प्रखंड के निचले इलाकों में फैल गया है. आलम ये है कि सुगौली थाना परिसर में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिस वजह से पुलिस कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. थाना परिसर के अलावा पुलिस कर्मियों के सरकारी क्वार्टर में भी पानी प्रवेश कर गया है.

सुगौली थाना परिसर में घुसा बाढ़ का पानी: सुगौली थाना परिसर में फिलहाल एक फीट पानी आ चुका है और पानी का दवाब लगातार बढ़ रहा है. थानाध्यक्ष और पुलिस निरीक्षक सहित तमाम पुलिस कर्मियों के आवास में पानी प्रवेश कर चुका है. महज दो से तीन इंच पानी बढ़ने पर थाना कार्यालय में प्रवेश कर जाएगा, जबकि नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.

सुगौली थाना परिसर में घुसा बाढ़ का पानी (ETV Bharat)

मालखाना में भी घुसा पानी: सुगौली थाना परिसर के मालखाना में पानी घुस गया है. विभिन्न मामलों में जब्त परिसर में खड़े सैकड़ों वाहनों में भी पानी घुसने लगा है. अगर इसी तरह पानी बढ़ता रहा तो कार्यालय सहित सभी जगहों में सोमवार शाम या रात तक पानी प्रवेश कर जाएगा.

Flood In Motihari
पानी से होकर जाना पड़ता है थाना (ETV Bharat)

पुलिसकर्मियों के ड्यूटी करना मुश्किल: वहीं, पानी भर जाने के कारण थाना कर्मियों को दैनिक काम में परेशानी शुरू हो गई है. सिकरहना नदी से निकला बाढ़ का पानी नगर क्षेत्र के कई इलाकों में दस्तक दे चुका है. सुगौली प्रखंड क्षेत्र के नए इलाकों में भी बाढ़ का पानी लगातार प्रवेश कर रहा है.

Flood In Motihari
सुगौली थाना परिसर में बाढ़ का पानी (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

नेपाल में फतुहा पुल के पास टूटा लालबकेया नदी का तटबंध, कई लोगों ने गुरहेनवा स्टेशन पर लिया शरण - Motihari Flood

दरभंगा में कोसी का बांध टूटने से दर्जनों गांव जलमग्न, सड़क बनी बेघरों का ठिकाना - Bihar Flood

शिवहर में बागमती नदी का बांध टूटा, कई गांव जलमग्न, घर से सड़क पर आ गए बाढ़ पीड़ित - Bihar Flood

लकड़ी के लिए युवा लगा रहे उफनाती गंडक में मौत का स्टंट, बाढ़ के कारण बगहा में बढ़ा संकट - Flood In Bagaha

बिहार में बारिश की कमी लेकिन उफान पर नदियां, नेपाल से आयी आफत में अटकी लोगों की सांसें - Bihar Weather

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले से होकर बहने वाली सिकरहना नदी उफान पर है. जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण अब सिकरहना नदी का पानी सुगौली प्रखंड के निचले इलाकों में फैल गया है. आलम ये है कि सुगौली थाना परिसर में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिस वजह से पुलिस कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. थाना परिसर के अलावा पुलिस कर्मियों के सरकारी क्वार्टर में भी पानी प्रवेश कर गया है.

सुगौली थाना परिसर में घुसा बाढ़ का पानी: सुगौली थाना परिसर में फिलहाल एक फीट पानी आ चुका है और पानी का दवाब लगातार बढ़ रहा है. थानाध्यक्ष और पुलिस निरीक्षक सहित तमाम पुलिस कर्मियों के आवास में पानी प्रवेश कर चुका है. महज दो से तीन इंच पानी बढ़ने पर थाना कार्यालय में प्रवेश कर जाएगा, जबकि नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.

सुगौली थाना परिसर में घुसा बाढ़ का पानी (ETV Bharat)

मालखाना में भी घुसा पानी: सुगौली थाना परिसर के मालखाना में पानी घुस गया है. विभिन्न मामलों में जब्त परिसर में खड़े सैकड़ों वाहनों में भी पानी घुसने लगा है. अगर इसी तरह पानी बढ़ता रहा तो कार्यालय सहित सभी जगहों में सोमवार शाम या रात तक पानी प्रवेश कर जाएगा.

Flood In Motihari
पानी से होकर जाना पड़ता है थाना (ETV Bharat)

पुलिसकर्मियों के ड्यूटी करना मुश्किल: वहीं, पानी भर जाने के कारण थाना कर्मियों को दैनिक काम में परेशानी शुरू हो गई है. सिकरहना नदी से निकला बाढ़ का पानी नगर क्षेत्र के कई इलाकों में दस्तक दे चुका है. सुगौली प्रखंड क्षेत्र के नए इलाकों में भी बाढ़ का पानी लगातार प्रवेश कर रहा है.

Flood In Motihari
सुगौली थाना परिसर में बाढ़ का पानी (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

नेपाल में फतुहा पुल के पास टूटा लालबकेया नदी का तटबंध, कई लोगों ने गुरहेनवा स्टेशन पर लिया शरण - Motihari Flood

दरभंगा में कोसी का बांध टूटने से दर्जनों गांव जलमग्न, सड़क बनी बेघरों का ठिकाना - Bihar Flood

शिवहर में बागमती नदी का बांध टूटा, कई गांव जलमग्न, घर से सड़क पर आ गए बाढ़ पीड़ित - Bihar Flood

लकड़ी के लिए युवा लगा रहे उफनाती गंडक में मौत का स्टंट, बाढ़ के कारण बगहा में बढ़ा संकट - Flood In Bagaha

बिहार में बारिश की कमी लेकिन उफान पर नदियां, नेपाल से आयी आफत में अटकी लोगों की सांसें - Bihar Weather

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.