ETV Bharat / state

सीमांचल में बाढ़ से तबाही, पूर्णिया में आशियाने को छोड़कर लोग ऊंची जगह शरण लेने को मजबूर - Flood In Purnea - FLOOD IN PURNEA

Flood In Seemanchal Areas Of Purnea: पूर्णिया के सीमांचल में इन दिनों बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. लोगों के घरों में पानी घुस गया है, जिस वजह से लोग अपने आशियाने को छोड़ ऊंचे जगह पर शरण लेने के लिए मजबूर है. पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त ने बाढ़ से निपटने के लिए कई निर्देश दिए हैं. यहां देखें भयावह तस्वीरें.

Flood In Purnea
पूर्णिया में बाढ़ का कहर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 30, 2024, 11:30 AM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया स्थित सीमांचल इलाकों में कोसी (भीम नगर) बैराज से पानी छोड़ने के कारण बाढ़ ने तबाही मचा दी है. कनकई, महानंदा ,परमान और दास नदी अपना विकराल रूप दिखाने लगी है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में बाढ़ का पानी घुस चुका है. प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री सड़क के ऊपर से बाढ़ का पानी बहने लगा है. लोग अपने घरों को छोड़ नाव पर शरण ले रहे हैं.

खुले में शरण लेने को मजबूर हैं ग्रामीण: कनकई नदी के कटाव से नागरा टोली और सिमलबाडी गांव के दर्जनों परिवार के घर नदी में विलीन हो चुके हैं. सैकड़ों परिवार घरों से बेघर होकर पैठान टोली स्थित ऊंचे पुल पर खुले में शरण लेने को मजबूर हैं. वहीं स्टेट हाईवे 99 पर हलालपुर चौक से पैठान टोली जाने वाले प्रधानमंत्री सड़क कई जगहों पर सड़क टूट गई है. कई जगह 2 फुट ऊपर पानी बह रहा है. उधर पैठान टोली से सीमलवाड़ा जाने वाले सड़क से संपर्क भंग हो चुका है.

पूर्णिया में बाढ़ का कहर (ETV Bharat)

प्रशासनिक सहायता नहीं मिलने से आक्रोश: रंगरैया लालटोली पंचायत के छोटा लालटोली, बड़ा लाल टोली, खेमरिया, रंगरैया, भागताहिर, हरिपुर पंचायत के हरिपुर,शर्मा टोली सहित खारी महीनगांव पंचायत के खारी, बासोल आदि गांव में बाढ़ का पानी घुस चुका है. ग्रामीण ने बताया कि प्रशासन द्वारा अब तक कोई भी मदद नहीं किए जाने से लोगों में काफी आक्रोश है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग अपना आशियाना छोड़ ऊंचे जगह शरण लेने के लिए घर से परिवार के साथ निकल पड़े हैं.

Flood In Purnea
बाढ़ से यातायात बाधित (ETV Bharat)

"हम लोग बाढ़ के पानी की वजह से घर छोड़कर खुले में शरण लेने के लिए मजबूर हैं. प्रशासन की ओर से अबतक कोई भी मदद नहीं की गई है."- स्थानीय

Flood In Purnea
सीमांचल में नाव पर जीवन (ETV Bharat)

जिलाधिकारी ने पीड़ितों की सहायता के लिए दिया निर्देश: पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि बाढ़ से ग्रसित लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, प्रशासन इसकी पूरी तैयारी करे. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करें और पीड़ित परिवार तक अनाज, मवेशियों के लिए चारा उपलब्ध करवाय जाए.

Flood In Purnea
घरों में घूसा पानी (ETV Bharat)
पढ़ें:महानंदा की तूफानी धारा में समाने लगे घर, अपने हाथों से आशियाने उजाड़ रहे लोग, देखें वीडियो - BIHAR FLOOD

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया स्थित सीमांचल इलाकों में कोसी (भीम नगर) बैराज से पानी छोड़ने के कारण बाढ़ ने तबाही मचा दी है. कनकई, महानंदा ,परमान और दास नदी अपना विकराल रूप दिखाने लगी है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में बाढ़ का पानी घुस चुका है. प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री सड़क के ऊपर से बाढ़ का पानी बहने लगा है. लोग अपने घरों को छोड़ नाव पर शरण ले रहे हैं.

खुले में शरण लेने को मजबूर हैं ग्रामीण: कनकई नदी के कटाव से नागरा टोली और सिमलबाडी गांव के दर्जनों परिवार के घर नदी में विलीन हो चुके हैं. सैकड़ों परिवार घरों से बेघर होकर पैठान टोली स्थित ऊंचे पुल पर खुले में शरण लेने को मजबूर हैं. वहीं स्टेट हाईवे 99 पर हलालपुर चौक से पैठान टोली जाने वाले प्रधानमंत्री सड़क कई जगहों पर सड़क टूट गई है. कई जगह 2 फुट ऊपर पानी बह रहा है. उधर पैठान टोली से सीमलवाड़ा जाने वाले सड़क से संपर्क भंग हो चुका है.

पूर्णिया में बाढ़ का कहर (ETV Bharat)

प्रशासनिक सहायता नहीं मिलने से आक्रोश: रंगरैया लालटोली पंचायत के छोटा लालटोली, बड़ा लाल टोली, खेमरिया, रंगरैया, भागताहिर, हरिपुर पंचायत के हरिपुर,शर्मा टोली सहित खारी महीनगांव पंचायत के खारी, बासोल आदि गांव में बाढ़ का पानी घुस चुका है. ग्रामीण ने बताया कि प्रशासन द्वारा अब तक कोई भी मदद नहीं किए जाने से लोगों में काफी आक्रोश है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग अपना आशियाना छोड़ ऊंचे जगह शरण लेने के लिए घर से परिवार के साथ निकल पड़े हैं.

Flood In Purnea
बाढ़ से यातायात बाधित (ETV Bharat)

"हम लोग बाढ़ के पानी की वजह से घर छोड़कर खुले में शरण लेने के लिए मजबूर हैं. प्रशासन की ओर से अबतक कोई भी मदद नहीं की गई है."- स्थानीय

Flood In Purnea
सीमांचल में नाव पर जीवन (ETV Bharat)

जिलाधिकारी ने पीड़ितों की सहायता के लिए दिया निर्देश: पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि बाढ़ से ग्रसित लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, प्रशासन इसकी पूरी तैयारी करे. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करें और पीड़ित परिवार तक अनाज, मवेशियों के लिए चारा उपलब्ध करवाय जाए.

Flood In Purnea
घरों में घूसा पानी (ETV Bharat)
पढ़ें:महानंदा की तूफानी धारा में समाने लगे घर, अपने हाथों से आशियाने उजाड़ रहे लोग, देखें वीडियो - BIHAR FLOOD
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.