ETV Bharat / state

ऐसी भूख नहीं देखी होगी! मंत्री के जाते ही बाढ़ पीड़ित लूटने लगे राशन, देखें VIDEO - Ration Loot In Saharsa - RATION LOOT IN SAHARSA

सहरसा में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब बाढ़ पीड़ित राशन लोड पिकअक को लूट लिए. बीजेपी की ओर से राशन बांटा जा रहा था.

सहरसा में राशन लूट
सहरसा में राशन लूट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2024, 11:44 AM IST

सहरसाः बिहार के सहरसा में बाढ़ पीड़ितों की भूख दो देखनी है तो यह वीडियो काफी है. शनिवार को मंत्री दिलीप जायसवाल जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण के दौरान महिषी प्रखण्ड के गंडोल पहुंचे थे. चौक के पास बहरामपुर में संचालित बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण करने गए. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर जैसे ही अन्य क्षेत्रों के लिए रवाना हुए. बाढ़ पीड़ितों का हुजूम राहत किट लोडेड वाहन पर टूट पड़ी.

सहरसा में राशन लूट: इसका वीडियो भी देख सकते हैं कि किस तरह जान जोखिम में डालकर बाढ़ पीड़ितों का हुजूम बीजेपी की बाढ़ राहत सामग्री को लूट रहे हैं. महिला-पुरुष, बच्चे- बूढ़े सभी ने खुद जान जोखिम में डालकर वाहन पर लोडेड राहत किट को लूट लिया. सवाल है कि बाढ़ पीड़ित कितनी परेशानी में थे कि उन्हें राशन देखकर बर्दाश्त नहीं हुआ और अपनी भूख मिटाने के लिए एक दूसरे की चिंता किए बिना राशन लूटने लगे.

सहरसा में राशन लूट (ETV Bharat)

कई लोगों को लगी चोटः इस दौरान बाढ़ पीड़ित महिलाओं ने बताया कि कई लोगों को चोट भी लगी है. कई गिरकर जख्मी हो गए हैं. बताया कि इस लूट में कुछ रो राशन मिला तो कुछ खाली हाथ ही लौट गए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर कोई मदद नहीं की जाती है. बाढ़ पीड़ित परेशान हैं.

"यह लापरवाही है. अगर सही से बांटा जाता तो सबी को राशन मिलता लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गाड़ी को बीच रोड पर लगा दिया गया. यही कारण है कि लोग राशन लूटने लगे. हमलोगों को कुछ नहीं मिला है. सब लोग लूटकर ले गया." -बाढ़ पीड़िता

सहरसा में राशन लूट
सहरसा में राशन लूट (ETV Bharat)

बर्बाद हुए राशनः बता दें कि लूट के दौरान राशन बर्बाद भी हुए. बैग फटने के कारण राशन जमीन पर गिर गए. भीड़ इतनी थी कि एक दूसरे के ऊपर लोग आने लगे. मौके पर मौजूद बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि हमलोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन लोग लूट ले गए. उन्होंने माना कि मैनेजमेंट ठीक से नहीं हो पाया.

"यहां की हालात खराब है. हमलोगों का प्रयास था कि सरकार के द्वारा जो मदद मिल रही है इसके अलावे पार्टी के द्वारा अलग से भी राहत वितरण किया जाए. ऐसे हमलोग राशन लेकर पहुंचे थे लेकिन भीड़ के द्वारा इसे लूट लिया गया. संतोष है कि लूटे गए राहत किट बाढ़ पीड़ितों के बीच ही गया है." - रितेश रंजन, जिला उपाध्यक्ष, बीजेपी

सहरसा में राशन लूट
सहरसा में राशन लूट (ETV Bharat)

सहरसा में बाढ़ः बता दें कि सहरसा में कोसी नदी की बाढ़ आयी हुई है. नवहट्टा प्रखंड के कासीमपुर गांव में बाढ़ आयी है. इसके अलावे महिषी प्रखंड में बाढ़ से लोग परेशान हैं. सहरसा की 32 पंचायत बाढ़ प्रभावित है. करीब डेढ़ लाख की आबादी प्रभावित है. सभी लोग ऊंचे स्थल पर शरण लिए हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः

सहरसाः बिहार के सहरसा में बाढ़ पीड़ितों की भूख दो देखनी है तो यह वीडियो काफी है. शनिवार को मंत्री दिलीप जायसवाल जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण के दौरान महिषी प्रखण्ड के गंडोल पहुंचे थे. चौक के पास बहरामपुर में संचालित बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण करने गए. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर जैसे ही अन्य क्षेत्रों के लिए रवाना हुए. बाढ़ पीड़ितों का हुजूम राहत किट लोडेड वाहन पर टूट पड़ी.

सहरसा में राशन लूट: इसका वीडियो भी देख सकते हैं कि किस तरह जान जोखिम में डालकर बाढ़ पीड़ितों का हुजूम बीजेपी की बाढ़ राहत सामग्री को लूट रहे हैं. महिला-पुरुष, बच्चे- बूढ़े सभी ने खुद जान जोखिम में डालकर वाहन पर लोडेड राहत किट को लूट लिया. सवाल है कि बाढ़ पीड़ित कितनी परेशानी में थे कि उन्हें राशन देखकर बर्दाश्त नहीं हुआ और अपनी भूख मिटाने के लिए एक दूसरे की चिंता किए बिना राशन लूटने लगे.

सहरसा में राशन लूट (ETV Bharat)

कई लोगों को लगी चोटः इस दौरान बाढ़ पीड़ित महिलाओं ने बताया कि कई लोगों को चोट भी लगी है. कई गिरकर जख्मी हो गए हैं. बताया कि इस लूट में कुछ रो राशन मिला तो कुछ खाली हाथ ही लौट गए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर कोई मदद नहीं की जाती है. बाढ़ पीड़ित परेशान हैं.

"यह लापरवाही है. अगर सही से बांटा जाता तो सबी को राशन मिलता लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गाड़ी को बीच रोड पर लगा दिया गया. यही कारण है कि लोग राशन लूटने लगे. हमलोगों को कुछ नहीं मिला है. सब लोग लूटकर ले गया." -बाढ़ पीड़िता

सहरसा में राशन लूट
सहरसा में राशन लूट (ETV Bharat)

बर्बाद हुए राशनः बता दें कि लूट के दौरान राशन बर्बाद भी हुए. बैग फटने के कारण राशन जमीन पर गिर गए. भीड़ इतनी थी कि एक दूसरे के ऊपर लोग आने लगे. मौके पर मौजूद बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि हमलोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन लोग लूट ले गए. उन्होंने माना कि मैनेजमेंट ठीक से नहीं हो पाया.

"यहां की हालात खराब है. हमलोगों का प्रयास था कि सरकार के द्वारा जो मदद मिल रही है इसके अलावे पार्टी के द्वारा अलग से भी राहत वितरण किया जाए. ऐसे हमलोग राशन लेकर पहुंचे थे लेकिन भीड़ के द्वारा इसे लूट लिया गया. संतोष है कि लूटे गए राहत किट बाढ़ पीड़ितों के बीच ही गया है." - रितेश रंजन, जिला उपाध्यक्ष, बीजेपी

सहरसा में राशन लूट
सहरसा में राशन लूट (ETV Bharat)

सहरसा में बाढ़ः बता दें कि सहरसा में कोसी नदी की बाढ़ आयी हुई है. नवहट्टा प्रखंड के कासीमपुर गांव में बाढ़ आयी है. इसके अलावे महिषी प्रखंड में बाढ़ से लोग परेशान हैं. सहरसा की 32 पंचायत बाढ़ प्रभावित है. करीब डेढ़ लाख की आबादी प्रभावित है. सभी लोग ऊंचे स्थल पर शरण लिए हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.