ETV Bharat / state

करपट नाले में अचानक आई भयंकर बाढ़, लोगों ने भाग कर बचाई अपनी जान - flash flood in Lahaul spiti - FLASH FLOOD IN LAHAUL SPITI

flood in Lahaul spiti: लाहौल स्पीति की म्याड़ घाटी के करपट नाले में बाढ़ आने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. इस बाढ़ के कारण 35 परिवार प्रभावित हुए हैं. प्रभावितों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है. इस बाढ़ के कारण कई भवनों को नुकसान हुआ है.

बाढ़ से क्षतिग्रस्त मकान और खेतों में भरी गाद
बाढ़ से क्षतिग्रस्त मकान और खेतों में भरी गाद (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 7:38 PM IST

लाहौल स्पीति: म्याड़ घाटी के करपट नाले में बाढ़ आने से ग्रामीणों की 13 बीघा के करीब कृषि भूमि में गाद भर गई. इसके कारण फसल को भारी नुकसान हुआ है. बीते कल शनिवार को शाम 7:30 बजे ग्राम पंचायत टिंगरिट के करपट गांव में नाले में आई अचानक बाढ़ के कारण ग्रामीणों ने भाग कर अपनी जान बचाई. बाढ़ के कारण लगभग 35 परिवार प्रभावित हुए हैं.प्रशासन की ओर से परिवारों के रहने और खाने पीने का प्रबंध कर दिया गया है. सभी ग्रामीणों को सुरक्षित स्थलों पर शिफ्ट कर दिया गया है. बाढ़ के कारण किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है.

घटना की सूचना मिलते ही रविवार सुबह स्थानीय विधायक अनुराधा राणा भी करपट गांव में पहुंची और उन्होंने दौरा कर नुकसान का जायज़ा लिया. विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि 'लोगों के खेत और फसल के नुकसान के अलावा कुछ सरकारी भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं और फसल व खेतों के नुकसान के एवज में उचित मुआवजा राशि जल्द प्रदान करवाई जाएगी. साथ ही खेतों की सिंचाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए भी जल शक्ति और अन्य विभागों को उचित दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. हालांकि प्रशासन की टीम पिछली रात से मौके पर मौजूद है और फौरी राहत के तौर पर रिलीफ शेल्टर, राशन सामग्री, पानी की उपलब्धता आदि की व्यवस्था कर ली गई है और ग्रामीणों की अन्य मांगों को भी पूरा करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं. बहुत जल्द बाढ़ के उदगम स्थान और कारणों का सर्वे करवाने की कोशिश रहेगी, ताकि भविष्य को देखते हुए उचित तैयारी व आवश्यक कार्रवाई की जा सके.'

एसडीएम उदयपुर केशव राम ने बताया कि 'लगभग ढाई करोड़ के करीब संपत्ति का नुकसान इस बाढ़ के कारण आंका गया है, नाले में आई बाढ़ के कारण चार सिंचाई कुहलें क्षतिग्रस्त हुई और पशु औषधालय भवन को भी नुकसान हुआ है. इसके अतिरिक्त दो सार्वजनिक शौचालय और प्राथमिक विद्यालय के भवन को भी बाढ़ से नुकसान हुआ है. अन्य सरकारी संपत्ति के नुकसान का भी जायजा लिया जा रहा है.'

ये भी पढ़ें: पहाड़ी राज्य हिमाचल ने शिक्षा के क्षेत्र में कमाया 'पहाड़' जैसा नाम, फिर सरकारी स्कूलों को क्यों लगा 'ग्रहण'

लाहौल स्पीति: म्याड़ घाटी के करपट नाले में बाढ़ आने से ग्रामीणों की 13 बीघा के करीब कृषि भूमि में गाद भर गई. इसके कारण फसल को भारी नुकसान हुआ है. बीते कल शनिवार को शाम 7:30 बजे ग्राम पंचायत टिंगरिट के करपट गांव में नाले में आई अचानक बाढ़ के कारण ग्रामीणों ने भाग कर अपनी जान बचाई. बाढ़ के कारण लगभग 35 परिवार प्रभावित हुए हैं.प्रशासन की ओर से परिवारों के रहने और खाने पीने का प्रबंध कर दिया गया है. सभी ग्रामीणों को सुरक्षित स्थलों पर शिफ्ट कर दिया गया है. बाढ़ के कारण किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है.

घटना की सूचना मिलते ही रविवार सुबह स्थानीय विधायक अनुराधा राणा भी करपट गांव में पहुंची और उन्होंने दौरा कर नुकसान का जायज़ा लिया. विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि 'लोगों के खेत और फसल के नुकसान के अलावा कुछ सरकारी भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं और फसल व खेतों के नुकसान के एवज में उचित मुआवजा राशि जल्द प्रदान करवाई जाएगी. साथ ही खेतों की सिंचाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए भी जल शक्ति और अन्य विभागों को उचित दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. हालांकि प्रशासन की टीम पिछली रात से मौके पर मौजूद है और फौरी राहत के तौर पर रिलीफ शेल्टर, राशन सामग्री, पानी की उपलब्धता आदि की व्यवस्था कर ली गई है और ग्रामीणों की अन्य मांगों को भी पूरा करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं. बहुत जल्द बाढ़ के उदगम स्थान और कारणों का सर्वे करवाने की कोशिश रहेगी, ताकि भविष्य को देखते हुए उचित तैयारी व आवश्यक कार्रवाई की जा सके.'

एसडीएम उदयपुर केशव राम ने बताया कि 'लगभग ढाई करोड़ के करीब संपत्ति का नुकसान इस बाढ़ के कारण आंका गया है, नाले में आई बाढ़ के कारण चार सिंचाई कुहलें क्षतिग्रस्त हुई और पशु औषधालय भवन को भी नुकसान हुआ है. इसके अतिरिक्त दो सार्वजनिक शौचालय और प्राथमिक विद्यालय के भवन को भी बाढ़ से नुकसान हुआ है. अन्य सरकारी संपत्ति के नुकसान का भी जायजा लिया जा रहा है.'

ये भी पढ़ें: पहाड़ी राज्य हिमाचल ने शिक्षा के क्षेत्र में कमाया 'पहाड़' जैसा नाम, फिर सरकारी स्कूलों को क्यों लगा 'ग्रहण'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.