ETV Bharat / state

बिहार का यूपी से सड़क संपर्क भंग, छपरा में बाढ़ के कारण जय प्रभा सेतु का एप्रोच रोड टूटा - flood in Chapra - FLOOD IN CHAPRA

लगभग 6-7 वर्षों के बाद छपरा शहर के रिहायशी इलाकों में सरयू का पानी तेजी से फैल रहा है. निचले इलाकों में भीषण बाढ़ की स्थिति है. घर द्वार सब डूब चुके हैं. छपरा शहर के रिहायशी इलाकों में भी धीरे-धीरे बाढ़ का पानी का जलस्तर बढ़ रहा है. बाढ़ से उत्तर प्रदेश के बलिया और बिहार के छपरा जिले का जय प्रभा सेतु का सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है. पढ़ें, विस्तार से.

flood in Chapra
छपरा रिहायशी इलाके में पानी घुसा. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2024, 9:21 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 9:29 PM IST

छपरा रिहायशी इलाके में पानी घुसा. (ETV Bharat)

छपराः उत्तराखंड में हुई जोरदार बारिश के कारण सारण जिले में गंडक, सरयू और गंगा नदी उफान पर है. छपरा शहर के रिहायशी इलाकों में धीरे-धीरे पानी घुसने लगा है. छपरा शहर के निचली रोड में साहेबगंज चौक, कचहरी रोड, शिल्पी रोड, नगर पालिका चौक, जजेज आवास, नगर निगम कार्यलय के साथ साथ सारण के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी पानी प्रवेश कर गया है.

flood in Chapra
छपरा रिहायशी इलाके में पानी घुसा. (ETV Bharat)

बिहार का यूपी से सड़क संपर्क भंगः बाढ़ से उत्तर प्रदेश के बलिया और बिहार के छपरा जिले का जय प्रभा सेतु का सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में स्थित चांद दियारा के पास बाढ़ के पानी से एनएच 31 के पास यूपी के बैरिया और छपरा के बीच सड़क पर बाढ़ के पानी में बड़ा हिस्सा बह गया है. इससे सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है. जिससे छपरा और चांद दियारा के बगल स्थित जेपी के गांव सिताबदियारा का भी सड़क संपर्क भंग हो गया है.

flood in Chapra.
छपरा रिहायशी इलाके में पानी घुसा. (ETV Bharat)

प्रशासन ने किया निरीक्षणः सारण जिले में एनएच 19 माझी से छपरा के बीच भी सड़क पर लगभग तीन से चार फीट पानी लग गया है. इस वजह से मुख्य मार्ग के इनई और पीएन कालेज ब्रह्मपुर के पास भी सड़क संपर्क टूट गया है. डीडीसी सह प्रभारी जिलाधिकारी यजुवेंद्र कुमार पाल और पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा संयुक्त रूप से बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया गया. अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत सामग्री बांटने का निर्देश दिया गया.

flood in Chapra
छपरा रिहायशी इलाके में पानी घुसा. (ETV Bharat)

32 पंचायत बाढ़ प्रभावितः बता दें कि जिले सोनपुर, गरखा, दिघवारा, छपरा सदर एवं रिविलगंज प्रखंड के लगभग 32 पंचायत नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण प्रभावित हुए हैं. प्रभावित पंचायत में 86 नाव का परिचालन शुरू किया गया है. अन्य जगहों पर भी आवश्यकता अनुसार नाव की व्यवस्था की जा रही है. सभी अंचलाधिकारी को आवश्यक होने पर कम्युनिटी किचन चलाने का निर्देश दिया गया है.

flood in Chapra
छपरा रिहायशी इलाके में पानी घुसा. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः डरा रही है गंडकः सारण में लगातार कटाव जारी, कई घरों के डूबने का खतरा, कब तक निरीक्षण करते रहेंगे अधिकारी ? - FLOOD IN CHAPRA

छपरा रिहायशी इलाके में पानी घुसा. (ETV Bharat)

छपराः उत्तराखंड में हुई जोरदार बारिश के कारण सारण जिले में गंडक, सरयू और गंगा नदी उफान पर है. छपरा शहर के रिहायशी इलाकों में धीरे-धीरे पानी घुसने लगा है. छपरा शहर के निचली रोड में साहेबगंज चौक, कचहरी रोड, शिल्पी रोड, नगर पालिका चौक, जजेज आवास, नगर निगम कार्यलय के साथ साथ सारण के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी पानी प्रवेश कर गया है.

flood in Chapra
छपरा रिहायशी इलाके में पानी घुसा. (ETV Bharat)

बिहार का यूपी से सड़क संपर्क भंगः बाढ़ से उत्तर प्रदेश के बलिया और बिहार के छपरा जिले का जय प्रभा सेतु का सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में स्थित चांद दियारा के पास बाढ़ के पानी से एनएच 31 के पास यूपी के बैरिया और छपरा के बीच सड़क पर बाढ़ के पानी में बड़ा हिस्सा बह गया है. इससे सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है. जिससे छपरा और चांद दियारा के बगल स्थित जेपी के गांव सिताबदियारा का भी सड़क संपर्क भंग हो गया है.

flood in Chapra.
छपरा रिहायशी इलाके में पानी घुसा. (ETV Bharat)

प्रशासन ने किया निरीक्षणः सारण जिले में एनएच 19 माझी से छपरा के बीच भी सड़क पर लगभग तीन से चार फीट पानी लग गया है. इस वजह से मुख्य मार्ग के इनई और पीएन कालेज ब्रह्मपुर के पास भी सड़क संपर्क टूट गया है. डीडीसी सह प्रभारी जिलाधिकारी यजुवेंद्र कुमार पाल और पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा संयुक्त रूप से बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया गया. अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत सामग्री बांटने का निर्देश दिया गया.

flood in Chapra
छपरा रिहायशी इलाके में पानी घुसा. (ETV Bharat)

32 पंचायत बाढ़ प्रभावितः बता दें कि जिले सोनपुर, गरखा, दिघवारा, छपरा सदर एवं रिविलगंज प्रखंड के लगभग 32 पंचायत नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण प्रभावित हुए हैं. प्रभावित पंचायत में 86 नाव का परिचालन शुरू किया गया है. अन्य जगहों पर भी आवश्यकता अनुसार नाव की व्यवस्था की जा रही है. सभी अंचलाधिकारी को आवश्यक होने पर कम्युनिटी किचन चलाने का निर्देश दिया गया है.

flood in Chapra
छपरा रिहायशी इलाके में पानी घुसा. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः डरा रही है गंडकः सारण में लगातार कटाव जारी, कई घरों के डूबने का खतरा, कब तक निरीक्षण करते रहेंगे अधिकारी ? - FLOOD IN CHAPRA

Last Updated : Sep 19, 2024, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.