पटना: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार के 18 जिले बाढ़ से प्रभावित है. विगत एक सप्ताह से नेपाल से भारी मात्रा में पानी छोड़ने के बाद बिहार में तमाम नदियां उफान पर है. बिहार और भारत सरकार की टीम मुस्तैदी के साथ लगी हुई है. आपदा से जो भी मदद पहुंचा सकता है उसके लिए प्रयासरत है. पहले फेज में कल से भारतीय जनता पार्टी एक लाख लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने का काम करेगी.
बाढ़ राहत सामग्री वितरण करेगी बीजेपी: बाढ़ के बढ़ते खतरे को लेकर उन्होंने कहा कि एक लाख परिवारों को राहत का सामान भेजने का काम हमारी पार्टी करेगी. हमारे कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ितों के घर तक जाकर उन्हें पैकेट और खाने का सूखा सामान देंगे.उन्होंने कहा कि सूखा अनाज के साथ आवश्यक सामग्री मोमबत्ती, दीया-सलाई, पॉलिथीन इन सब चीजों को पैकेट में देकर बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटने का काम करेंगे.
बीजेपी ने 11 लोगों की बनाई कमेटी: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में बाढ़ के हालात काफी चिंताजनक है. बीजेपी ने 11 लोगों की एक कमेटी बनाई है, जो बाढ़ राहत का काम देखेगी. इसमें स्थानीय सांसद और विधायक शामिल हैं. ये कमेटी एक लाख परिवारों को राहत सामग्री मुहैया कराएगी. जितना हो सकेगा भारतीय जनता पार्टी अपने तरफ से बाढ़ पीड़ितों की सहायता करेगी.
सीएम कर रहे मॉनिटरिंग: उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद भी लगातार बाढ़ पीड़ितों को ज्यादा से ज्यादा राहत सामग्री मिले इसको लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बता दें कि बिहार की सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं और खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं अभियंता संवेदनशील स्थलों पर कैंप कर रहे हैं.
"भारतीय जनता पार्टी एक लाख बाढ़ पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाएगी. बीजेपी ने 11 लोगों की एक कमेटी बनाई है, जो बाढ़ राहत का काम देखेगी. इसमें स्थानीय सांसद और विधायक शामिल हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद भी लगातार बाढ़ पीड़ितों को ज्यादा से ज्यादा राहत सामग्री मिले इसको लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं." - दिलीप जायसवाल, बीजेपी अध्यक्ष
खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियां: कोसी और गंडक नदी में अचानक आई पानी से 16 जिले के करीब 10 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गई है. सोमवार को अलग-अलग जिलों में 20 लोगों की डूबने से मौत भी हो गई है, जबकि 7 लोग लापता हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारियों की टीम दरभंगा और सीतामढ़ी में तैनात की गई है तो वहीं वाराणसी और रांची से एनडीआरएफ की 6 टीमों को बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें
'हवाई सर्वेक्षण कर लिए, फोटो खिंचा लिए...बस हो गया', रोहिणी का नीतीश पर बड़ा हमला - ROHINI ACHARYA
बैरिया का पीड़ी रिंग बांध टूटा, DM बोले- 'ऐसी कोई संभावना नहीं थी' - Flood In Bihar
बिहार में बाढ़ से हाहाकार! CM नीतीश ने एरियल सर्वे कर लिया हालात का जायजा - Bihar Flood