ETV Bharat / state

अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रोहतास में फ्लैग मार्च, अलर्ट मोड पर प्रशासन, पुलिस बल की तैनाती

Flag march in Rohtas: अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रोहतास में फ्लैग मार्च किया गया. पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गई है. सोमवार को शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास में फ्लैग मार्च
रोहतास में फ्लैग मार्च
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 21, 2024, 8:01 PM IST

रोहतास में फ्लैग मार्च

रोहतासः अयोध्या में राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह है. 22 जनवरी को रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस कारण सोमवार का दिन खास है. इसी को देखते हुए रोहतास जिला प्रशासन एहतियात बरत रही है. रविवार को संवेदनशील इलाकों में पुलिस व प्रशासन के वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया.

सवेंदनशील इलाकों का जायजाः फ्लैग मार्च में सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, सीओ अनामिका कुमारी, नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन, डालमिया नगर थानाध्यक्ष खुशी राज सहित नप ईओ रमन कुमार तथा काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी. यह फ्लैग मार्च डेहरी थाने चौक से शुरू होते हुए डेहरी बाजार 12 पत्थर, अंबेडकर चौक, जख्खी बीघा स्टेशन रोड सहित तमाम सवेंदनशील इलाके इलाकों में भ्रमण किया.

"प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न इलाकों में निकाला गया है. संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है." -सूर्य प्रताप सिंह, एसडीएम, डेहरी

दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनातीः एएसपी शुभांक मिश्रा ने कहा कि शहर के कई धार्मिक स्थान व चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी. एएसपी ने आम लोगों से अपील है कि सभी समुदाय के लोग आपस में भाईचारा कायम रखेंगे. सोशल मीडिया पर किसी तरह का कोई आपत्तिजनक पोस्ट या अफवाह उड़ाया जाए तो उसे नजर अंदाज करें और इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दें.

"आमजनों से अपील है कि इस महाउत्सव को सभी लोग संयम तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. किसी भी तरह की सूचना व जानकारी हो तो अनुमंडल पुलिस प्रशासन से साझा कर सकते हैं" -शुभांक मिश्रा, एएसपी, रोहतास

यह भी पढ़ेंः बिहार में भी है भगवान राम की 'अयोध्या', जानें क्या है इसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व

रोहतास में फ्लैग मार्च

रोहतासः अयोध्या में राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह है. 22 जनवरी को रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस कारण सोमवार का दिन खास है. इसी को देखते हुए रोहतास जिला प्रशासन एहतियात बरत रही है. रविवार को संवेदनशील इलाकों में पुलिस व प्रशासन के वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया.

सवेंदनशील इलाकों का जायजाः फ्लैग मार्च में सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, सीओ अनामिका कुमारी, नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन, डालमिया नगर थानाध्यक्ष खुशी राज सहित नप ईओ रमन कुमार तथा काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी. यह फ्लैग मार्च डेहरी थाने चौक से शुरू होते हुए डेहरी बाजार 12 पत्थर, अंबेडकर चौक, जख्खी बीघा स्टेशन रोड सहित तमाम सवेंदनशील इलाके इलाकों में भ्रमण किया.

"प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न इलाकों में निकाला गया है. संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है." -सूर्य प्रताप सिंह, एसडीएम, डेहरी

दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनातीः एएसपी शुभांक मिश्रा ने कहा कि शहर के कई धार्मिक स्थान व चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी. एएसपी ने आम लोगों से अपील है कि सभी समुदाय के लोग आपस में भाईचारा कायम रखेंगे. सोशल मीडिया पर किसी तरह का कोई आपत्तिजनक पोस्ट या अफवाह उड़ाया जाए तो उसे नजर अंदाज करें और इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दें.

"आमजनों से अपील है कि इस महाउत्सव को सभी लोग संयम तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. किसी भी तरह की सूचना व जानकारी हो तो अनुमंडल पुलिस प्रशासन से साझा कर सकते हैं" -शुभांक मिश्रा, एएसपी, रोहतास

यह भी पढ़ेंः बिहार में भी है भगवान राम की 'अयोध्या', जानें क्या है इसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.