रोहतास: बिहार के रोहतास में 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. प्रभारी मंत्री जयंत राज ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान रोहतास के डीएम नवीन कुमार और SP विनीत कुमार भी मौजूद रहे.
रोहतास में शान से लहराया तिरंगा: बता दें कि इस दौरान मंत्री ने परेड की सलामी भी ली. वहीं स्वतंत्रता सेनानियों कें परिजनो को भी सम्मानित किया गया. वहीं शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने जहां डीआईजी कार्यालय में झंडा फहराया तो वहीं रोहतास एसपी विनीत कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन किया.
इन जगहों पर झंडोत्तोलन: सैप दो कि कमांडेंट लिपि सिंह ने बिसेप 2 के कार्यालय में झंडोत्तोलन किया. वहीं डेहरी अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी सूर्य देव प्रताप सिंह ने अनुमंडल कार्यालय में महिला थाने में महिला थानाध्यक्ष लक्ष्मी पटेल और नगर थाने में नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने झंडोत्तोलन किया. वहीं डेहरी नगर परिषद में मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने झंडोत्तोलन किया.
एसपी ने ली परेड की सलामी: इस मौके पर पुलिस लाइन में आकर्षक परेड का भी आयोजन किया गया, जहां रोहतास एसपी विनीत कुमार ने परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया . रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि यह वर्ष रोहतास पुलिस की उपलब्धि का रहा है. चाहे वह अपराध की रोकथाम हो या अपराध का उद्भेदन या बरामदगी या फिर नए ओपी का खुलना या फिर नए थाने का प्रस्ताव.
"पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में और अधिक बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर होगा. साथ ही व्यापक पुलिस की मौजूदगी के साथ बेहतर सुरक्षा लोगों को प्रदान की जाएगी."- विनीत कुमार, रोहतास एसपी
पढ़ें- 'मौका मिला तो करूंगा बिहार की सेवा', मसौढ़ी में तेजस्वी यादव ने किया झंडोत्तोलन