पटना: देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. बिहार विधान मंडल में भी धूम-धाम से आजादी का त्योहार मनाया गया. बिहार विधान सभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और बिहार विधान परिषद के सभापति देवेशचंद्र ठाकुर ने झंडोतोलन किया. इस मौके पर विधान सभा और परिषद के सदस्य भी मौजूद रहे.
शान से लहराया तिरंगा: तिरंगा फहराने के बाद विधान परिषद के सभापति और विधानसभा के अध्यक्ष ने तिरंगे को सलामी दी. इस मौके पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि देश आज 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर समस्त देशवासियों को बधाई देता हूं. आज इस मौके पर देश को आजादी दिलाने वाले महानायकों को याद करने का दिन है.
"देश आज 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर समस्त देशवासियों को बधाई देता हूं. आज इस मौके पर देश को आजादी दिलाने वाले महानायकों को याद करने का दिन है. भारत सरकार को कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न और बाकि विभूतियों को सम्मानित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं."- अवध बिहारी चौधरी, अध्यक्ष, बिहार विधान सभा
पद्म अवार्ड से सम्मानित लोगों को दी बधाई: इस दौरान दोनों सदनों के मुखिया ने स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वालों को नमन किया. साथ ही बिहार के पद्म सम्मान से सम्मानित लोगों को बधाई देते हुए, केंद्र सरकार को इसके लिए धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि हमारा तिरंगा शान के साथ इसी तरह लहराता रहे. यही कामना है.
"आज हम अपने स्वतंत्रता संग्राम के लाखों बलिदानियों को याद करते हैं और उन्हें नमन करते हैं. देश को अपने बलिदानियों का बलिदान याद रखना चाहिए. हम सभी को एकजुट होकर राष्ट्रहित में काम करना चाहिए. हमारे महानायकों ने जो बलिदान दिया है. उसे कायम रखना हमारी जिम्मेदारी है."- देवेश चंद्र ठाकुर, विधान परिषद सभापति
पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई, वीर सपूतों को किया याद