पलामूः जिला में सतबरवा थाना क्षेत्र के लेदवाखाड़ में औरंगा नदी की तेज धार में पांच युवक नौ घंटे तक फंसे रहे. इसके बाद में गांव के ही एक अमृत नामक युवक ने बहादुरी दिखाई और खुद पांचों युवक का रेस्क्यू किया. इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन ने ड्रोन के माध्यम से पांचों युवक को मदद पहुंचने की कोशिश की थी लेकिन यह कोशिश विफल हुई.
पलामू के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मुकेश परिया नामक युवक सतबरवा के लेदवाखाड़ स्थित अपने बहन के घर आया हुआ था. रविवार की सुबह मुकेश शौच के लिए औरंगा नदी में गया. मुकेश नदी के बीचोंबीच पहुंच गया था इसी बीच नदी में अचानक बाढ़ आ गई थी. बाढ़ के पानी में फंसने के बाद मुकेश ने किसी तरह बहन के परिजनों को इसकी सूचना दी. कई घंटे के मशक्कत के बाद भी ग्रामीण मुकेश को बाहर नहीं निकाल पाए.
अमृत ने पांचों युवकों का किया रेस्क्यू
लेदवाखांड के रहने वाले अमृत कुमार ने हालात को देखते हुए खुद ही उन युवकों को बचाने का फैसला किया. इसके बाद वो नदी में उतरा और तैरकर पांचों युवकों के पास पहुंचा. पांचों युवक जिस जगह पर फंसे थे उसे जगह से कुछ दूरी पर नदी में पेड़ों की श्रृंखला थी. अमृत ने पांचों युवकों का हौसला बढ़ाया और तैरने के तरीके को जानकारी दी. मानव श्रृंखला बनाकर पांचों युवक अमृत के साथ तैर कर पेड़ के पास पहुंचते गए. एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद अमृत के साथ पांचों युवक किनारे से सिर्फ 30 फीट की दूरी पर पहुंच चुके थे.
इसके बाद में ग्रामीणों की मदद से एक मानव श्रृंखला तैयार की गई और पांचों युवकों को नदी से बाहर निकाला गया. सभी की जान बचाने वाले अमृत ने बताया कि सबसे पहले पांचों युवक के हौसले को बढ़ाया गया था और तैरने के तरीके को बताया गया. शाम हो रही थी और पानी बढ़ने की उम्मीद थी खतरा बढ़ सकता था. जिस कारण सभी का रेस्क्यू करना जरूरी था. सभी युवक रविवार सुबह सात नदी में फंसे थे और शाम के पांच बजे बाहर निकल गए.
युवक की मदद करने गए गांव के चार युवक भी बाढ़ में फंसे
मुकेश की मदद और भोजन लेकर लेदवाखांड के छोटू कुमार, वीरेंद्र परहिया, अनिल कुमार एवं एक अन्य युवक नदी के बीच धार में गए. सभी जैसे ही मुकेश के पास पहुंचे अचानक नदी का पानी एक बार फिर से बढ़ गया. जिससे पांचों युवक नदी की धार में फंस गए. ग्रामीणों ने पूरे मामले की जानकारी सतबरवा थाना को दी. इसकी जानकारी मिलने के बाद सतबरवा के अंचल अधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की और थाना प्रभारी अनुचित कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू की कोशिश की गई.
ड्रोन से मदद पहुंचने की कोशिश, एनडीआरएफ को दी गई सूचना
पुलिस एवं प्रशासनिक टीम ने पांचों युवकों को बचाने के लिए ड्रोन की मदद ली थी. लेकिन ड्रोन पांचों युवकों की मदद करने में नाकाम रही. सतबरवा के थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि हालात को देखते हुए पूरे मामले की जानकारी एनडीआरएफ को दी गई. लेकिन इस बीच गांव के अमृत नामक युवक के साथ मिलकर ग्रामीणों ने अपने स्तर से बाढ़ में फंसे सभी लड़कों का रेस्क्यू किया.
इसे भी पढ़ें- लातेहार के पठारी भागों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सुग्गा बांध-लोध फॉल में विकराल स्थिति - Heavy Rain in Latehar
इसे भी पढे़ं- धनबाद के नदी में मिला बुजुर्ग का शव, जांच कर रही पुलिस
इसे भी पढ़ें- हुसैनाबाद का हरही नदी उफान पर, लगातार बारिश से पुल के ऊपर बह रहा पानी - Heavy Rain in Palamu