ETV Bharat / state

मोतिहारी में दो करोड़ से ज्यादा की चोरी मामले का खुलासा, यूपी के चोर गिरोह के महिला सहित 5 गिरफ्तार - Theft In Jewelery Shop In Motihari

Theft In Jewelery Shop In Motihari: बिहार के मोतिहारी में चोरी की कई घटना में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. यूपी गिरोह के पांच सदस्य को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें महिला भी शामिल है. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी चोरीकांड का खुलासा
मोतिहारी चोरीकांड का खुलासा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 21, 2024, 8:38 PM IST

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में भीषण ठंड के बीच उत्पात मचाने वाले उत्तरप्रदेश के चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक महिला भी शामिल है. जिले में लगभग विभिन्न ज्वेलरी दुकानों से लगभग दो करोड़ के आभूषण चोरी के मामले में पुलिस ने नगर थाना के अवधेश चौक से गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से हथियार, कारतूस और चोरी के कई समान सहित औजार बरामद किए गए हैं.

मोतिहारी चोरीकांड का खुलासाः कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चोरी की घटनाओं के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. टीम वैज्ञानिक आधार पर घटना की जांच कर रही थी. इसी दौरान अवधेश चौक पर कुछ हथियारबंद अपराधियों के इकट्ठा होने की जानकारी मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया.

हथियार सहित आभूषण बरामदः गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, गुलेल, कटर मशीन समेत कई औजार बरामद किए गए. सभी अपराधी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अन्तरराज्यीय चोरों के निशानदेही पर बंजरिया थाना क्षेत्र स्थित उनके भाड़े के मकान से विभिन्न ज्वेलरी दुकान के खाली डब्बे और ज्वेलरी बरामद किया गया है.

"जिले विभिन्न चोरी मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में उत्तरप्रदेश के औरैया जिला के रहने वाले आकाश, उमाशंकर और सुशीला देवी शामिल है. दो अन्य चंद्रशेखर उर्फ शेखर और मंगल सिंह यूपी के बदायूं जिले के रहने वाले हैं. पांचों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है." -कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, मोतिहारी

2 करोड़ से ज्यादा की चोरीः विगत सप्ताह अज्ञात चोरों ने जिला के नगर थाना क्षेत्र स्थित राज ज्वेलर्स की दुकान से लगभग एक करोड़ 27 लाख के आभूषण और हाफीज ज्वेलरी दुकान से लगभग 50 लाख के आभूषण की चोरी कर ली थी. सुगौली, मुफ्फसिल और तुरकौलिया थाना क्षेत्र से चोरों ने लगभग 30 लाख के आभूषण की चोरी की थी. गिरफ्तार चोरों ने इन सभी चोरीकांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

यह भी पढ़ेंः मोतिहारी में दबोचा गया साइबर फ्रॉड, 58 ATM कार्ड बरामद

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में भीषण ठंड के बीच उत्पात मचाने वाले उत्तरप्रदेश के चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक महिला भी शामिल है. जिले में लगभग विभिन्न ज्वेलरी दुकानों से लगभग दो करोड़ के आभूषण चोरी के मामले में पुलिस ने नगर थाना के अवधेश चौक से गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से हथियार, कारतूस और चोरी के कई समान सहित औजार बरामद किए गए हैं.

मोतिहारी चोरीकांड का खुलासाः कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चोरी की घटनाओं के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. टीम वैज्ञानिक आधार पर घटना की जांच कर रही थी. इसी दौरान अवधेश चौक पर कुछ हथियारबंद अपराधियों के इकट्ठा होने की जानकारी मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया.

हथियार सहित आभूषण बरामदः गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, गुलेल, कटर मशीन समेत कई औजार बरामद किए गए. सभी अपराधी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अन्तरराज्यीय चोरों के निशानदेही पर बंजरिया थाना क्षेत्र स्थित उनके भाड़े के मकान से विभिन्न ज्वेलरी दुकान के खाली डब्बे और ज्वेलरी बरामद किया गया है.

"जिले विभिन्न चोरी मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में उत्तरप्रदेश के औरैया जिला के रहने वाले आकाश, उमाशंकर और सुशीला देवी शामिल है. दो अन्य चंद्रशेखर उर्फ शेखर और मंगल सिंह यूपी के बदायूं जिले के रहने वाले हैं. पांचों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है." -कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, मोतिहारी

2 करोड़ से ज्यादा की चोरीः विगत सप्ताह अज्ञात चोरों ने जिला के नगर थाना क्षेत्र स्थित राज ज्वेलर्स की दुकान से लगभग एक करोड़ 27 लाख के आभूषण और हाफीज ज्वेलरी दुकान से लगभग 50 लाख के आभूषण की चोरी कर ली थी. सुगौली, मुफ्फसिल और तुरकौलिया थाना क्षेत्र से चोरों ने लगभग 30 लाख के आभूषण की चोरी की थी. गिरफ्तार चोरों ने इन सभी चोरीकांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

यह भी पढ़ेंः मोतिहारी में दबोचा गया साइबर फ्रॉड, 58 ATM कार्ड बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.