ETV Bharat / state

मैनपाट में नये पर्यटन प्वाइंट ढूंढने निकले सीतापुर विधायक, कही ये बात - सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो

Tourist Points In Mainpat सरगुजा स्थित मैनपाट में घूमने लायक कई जगह है. आने वाले दिनों में मैनपाट में पर्यटन को और ज्यादा विकसित करने पर काम शुरू कर दिया गया है.

tourist points in Mainpat
मैनपाट में पर्यटन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 4, 2024, 9:23 AM IST

Updated : Mar 5, 2024, 1:18 PM IST

मैनपाट के दौरे पर विधायक

सरगुजा: छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाला मैनपाट किसी परिचय का मोहताज नहीं है. आए दिन मैनपाट में सैलानियों का तांता लगा रहता है. हाल ही में मैनपाट महोत्सव में पहुंचे पर्यटन मंत्री ने मैनपाट का विकास करने के लिए 2 करोड़ रुपये की घोषणा की. इसी के तहत सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो रविवार को मैनपाट दौरे पर पहुंचे.

रामकुमार टोप्पो का मैनपाट दौरा: विधायक दिन भर मैनपाट के अलग अलग पर्यटन स्थलों के साथ ही कई नए पर्यटन स्थलों का दौरा करते नजर आए. विधायक रामकुमार टोप्पो ने बताया कि मैनपाट में पर्यटन की बहुत सारी संभावनाएं हैं जिसे अब तक चिन्हित नहीं किया गया, ऐसे कई जगह है जहां पर्यटक अब तक पहुंच ही नहीं पाए हैं. टोप्पो ने ऐसे पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर मैनपाट का और विकास करने की बात कही.

नए पर्यटक पॉइंट की खोज पर आज मेरा मैनपाट का विशेष दौरा था. पांच नए पॉइंट्स को चिन्हित किया गया, जो दूसरे पर्यटन स्थल से और ज्यादा खूबसूरत है. इन्हें विकसित करने पर ज्यादा से ज्यादा पर्यटक वहां पहुंच सकेंगे. आने वाले दिनों में इन प्वाइंट्स का विकास किया जाएगा. रामकुमार टोप्पो, सीतापुर विधायक

मैनपाट में कहां कहां घूमे: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट में हर साल हजारों सैलानी दूर दूर से पहुंचते हैं. गर्मी के दिनों के साथ ही दिसंबर जनवरी में यहां पर्यटकों की भीड़ रहती है. मैनपाट चारों ओर हरियाली और ऊंचे ऊंचे पहाड़ों से घिरी खूबसूरत जगह है. यहां देखने वाले प्रमुख जगह, जलजली, उल्टापानी, फिश प्वाइंट, मेहता प्वाइंट है. आने वाले दिनों में यहां पर्यटन का और विकास किया जाएगा.

जलजली

जलजली: मैनपाट में जलजली या दलदली जमीन है. जो काफी फेमस पिकनिक स्पॉट है. यहां की दो से तीन एकड़ जमीन पर कूदने से स्पंज की तरह जमीन हिलती है. हर साल यहां हजारों लोग दलदली जमीन को देखने आते हैं. बताया जाता है कि कभी यहां जल स्त्रोत रहा होगा जो समय के साथ उपर से सूख गया लेकिन अंदर से जमीन दलदली रह गई. इसी वजह से यह जमीन दलदली व स्पंजी लगती है.

उल्टापानी

उल्टापानी: मैनपाट के बिसरपानी गांव में स्थित उल्टापानी लोगों को काफी हैरान करता है. यहां पानी का बहाव नीचे की तरफ ना होकर ऊपर यानी ऊंचाई की तरफ रहता है. इसके साथ ही कोई भी गाड़ी पहाड़ी से नीचे की तरफ नहीं बल्कि ऊपर की तरफ लुड़कती है.

फिशप्वाइंट

फिश प्वाइंट: मैनपाट में जंगलों के बीच एक फिश प्वाइंट है. इस प्राकृतिक झरने में रंगीन मछलियां तैरती है. जिसे देखने सैलानी यहां पहुंचते हैं.

मेहता प्वाइंट: चारों तरफ लम्बे पहाड़ों और घाटियों से घिरा मेहता प्वाइंट झरना काफी प्रसिद्ध है. यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है.

मैनपाट महोत्सव में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की बड़ी घोषणा
तस्वीरों में देखिए मैनपाट महोत्सव की झलक
मैनपाट महोत्सव में अल्ताफ राजा ने बांधा समां, हास्य कवि सुरेंद्र दुबे ने दर्शकों को गुदगुदाया


मैनपाट के दौरे पर विधायक

सरगुजा: छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाला मैनपाट किसी परिचय का मोहताज नहीं है. आए दिन मैनपाट में सैलानियों का तांता लगा रहता है. हाल ही में मैनपाट महोत्सव में पहुंचे पर्यटन मंत्री ने मैनपाट का विकास करने के लिए 2 करोड़ रुपये की घोषणा की. इसी के तहत सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो रविवार को मैनपाट दौरे पर पहुंचे.

रामकुमार टोप्पो का मैनपाट दौरा: विधायक दिन भर मैनपाट के अलग अलग पर्यटन स्थलों के साथ ही कई नए पर्यटन स्थलों का दौरा करते नजर आए. विधायक रामकुमार टोप्पो ने बताया कि मैनपाट में पर्यटन की बहुत सारी संभावनाएं हैं जिसे अब तक चिन्हित नहीं किया गया, ऐसे कई जगह है जहां पर्यटक अब तक पहुंच ही नहीं पाए हैं. टोप्पो ने ऐसे पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर मैनपाट का और विकास करने की बात कही.

नए पर्यटक पॉइंट की खोज पर आज मेरा मैनपाट का विशेष दौरा था. पांच नए पॉइंट्स को चिन्हित किया गया, जो दूसरे पर्यटन स्थल से और ज्यादा खूबसूरत है. इन्हें विकसित करने पर ज्यादा से ज्यादा पर्यटक वहां पहुंच सकेंगे. आने वाले दिनों में इन प्वाइंट्स का विकास किया जाएगा. रामकुमार टोप्पो, सीतापुर विधायक

मैनपाट में कहां कहां घूमे: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट में हर साल हजारों सैलानी दूर दूर से पहुंचते हैं. गर्मी के दिनों के साथ ही दिसंबर जनवरी में यहां पर्यटकों की भीड़ रहती है. मैनपाट चारों ओर हरियाली और ऊंचे ऊंचे पहाड़ों से घिरी खूबसूरत जगह है. यहां देखने वाले प्रमुख जगह, जलजली, उल्टापानी, फिश प्वाइंट, मेहता प्वाइंट है. आने वाले दिनों में यहां पर्यटन का और विकास किया जाएगा.

जलजली

जलजली: मैनपाट में जलजली या दलदली जमीन है. जो काफी फेमस पिकनिक स्पॉट है. यहां की दो से तीन एकड़ जमीन पर कूदने से स्पंज की तरह जमीन हिलती है. हर साल यहां हजारों लोग दलदली जमीन को देखने आते हैं. बताया जाता है कि कभी यहां जल स्त्रोत रहा होगा जो समय के साथ उपर से सूख गया लेकिन अंदर से जमीन दलदली रह गई. इसी वजह से यह जमीन दलदली व स्पंजी लगती है.

उल्टापानी

उल्टापानी: मैनपाट के बिसरपानी गांव में स्थित उल्टापानी लोगों को काफी हैरान करता है. यहां पानी का बहाव नीचे की तरफ ना होकर ऊपर यानी ऊंचाई की तरफ रहता है. इसके साथ ही कोई भी गाड़ी पहाड़ी से नीचे की तरफ नहीं बल्कि ऊपर की तरफ लुड़कती है.

फिशप्वाइंट

फिश प्वाइंट: मैनपाट में जंगलों के बीच एक फिश प्वाइंट है. इस प्राकृतिक झरने में रंगीन मछलियां तैरती है. जिसे देखने सैलानी यहां पहुंचते हैं.

मेहता प्वाइंट: चारों तरफ लम्बे पहाड़ों और घाटियों से घिरा मेहता प्वाइंट झरना काफी प्रसिद्ध है. यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है.

मैनपाट महोत्सव में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की बड़ी घोषणा
तस्वीरों में देखिए मैनपाट महोत्सव की झलक
मैनपाट महोत्सव में अल्ताफ राजा ने बांधा समां, हास्य कवि सुरेंद्र दुबे ने दर्शकों को गुदगुदाया


Last Updated : Mar 5, 2024, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.