नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में ऑपरेशन क्लीन के तहत एनकाउंटर होने शुरू हो गए हैं. बीते 24 घंटे में विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच बदमाश घायल हुए हैं. वहीं पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान दो बदमाशों गिरफ्तार किया है. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पहला मुठभेड़ की घटना नोएडा सेंट्रल जोन के थाना बिसरख में हुआ. यहां एटीएस गोल चक्कर पर चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में रियासत उर्फ भूरा और दानिश (पुत्र मुशर्रफ) पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गए. एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दोनों बदमाश जहर खुरानी गिरोह के सदस्य है. उसने अगस्त 2023 गौर सिटी पार्क एवेन्यू से एक ई रिक्शा, पुराना हैबतपुर से एक ई रिक्शा, नवम्बर 2023 में तिगरी गेट से एक ई रिक्शा और दिसम्बर 2023 में एक ई रिक्शा चोरी किया था. बदमाशों के खिलाफ लूट और चोरी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.
मुठभेड़ की दूसरी घटना भी नोएडा सेंट्रल जोन के थाना बिसरख क्षेत्र में हुई. एसकेएस वर्ड स्कूल तिराहे पर चेकिंग कर रही पुलिस टीम के साथ हुए मुठभेड़ में स्कूटी पर सवार दो बदमाश रोनक और रोहन घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि दोनों बदमाश ठक ठक गैंग के सदस्य हैं.
यह भी पढ़ें-नोएडा में एअर इंडिया के क्रू मेंबर की हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में लगी गोली
वहीं, तीसरा एनकाउंटर बुधवार को सुबह नोएडा जोन के थाना 58 क्षेत्र में डी पार्क के पास हुई. इसमें चेकिंग के दौरान पुलिस और बाइक सवार तीन बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त आकाश उर्फ शिवा गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं उसके साथी नितेश तिवारी और रोशन झा को पुलिस को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें-नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस फायरिंग में बदमाश को लगी गोली