गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में 19 फरवरी को सीएसपी संचालक से हुई लूट के मामले में पुलिस ने अब तक 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस ने लूटी गई बाइक, लूटी गई रकम और लूट में प्रयुक्त एक देशी पिस्तौल भी बरामद कर लिया है. यह जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने शुक्रवार को गिरिडीह में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
एसपी ने बताया कि मामले को लेकर बगोदर-सरिया एसडीपीओ धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. जिसके द्वारा यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पहले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था जबकि एक अपराधी को 22 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार नूर मोहम्मद बगोदर के बेको का रहने वाला है. लूट की घटना में वह भी शामिल था. उसके पास से लूटी गई बाइक, 38,170 रुपये और एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि इससे पहले इस मामले में शामिल मुबारक हुसैन, जसीम अंसारी, अल्ताफ रजा और जावेद अख्तर को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पिस्तौल का भय दिखाकर की गई थी लूट
बता दें कि बगोदर के अलगडीहा स्थित बीओआई के सीएसपी संचालक सचिन कुमार से बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर 2 लाख 40 हजार रुपये समेत बाइक लूट ली थी. वह बगोदर बीओआई से पैसा निकाल कर गांव लौट रहे थे. इसी दौरान औंरा-अलगडीहा स्थित गेल कार्यालय के पास दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने उनका पीछा कर लूटपाट कर ली. विरोध करने पर उनकी पिटाई भी की गयी. घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो अपराधियों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया था. एसपी ने बताया कि इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
होटल में डकैती करने वाले दो अपराधी भी गिरफ्तार
वहीं 12 फरवरी को बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदरडीह पानी टंकी के पास यादव होटल में डकैती के प्रयास मामले में दाऊद अंसारी को देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया था. इसमें शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम की छापेमारी के दौरान इस मामले में संलिप्त विष्णुगढ़ के मासुरीतरी निवासी रामलाल मरांडी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने घटना में शामिल अन्य सह आरोपियों का नाम बताया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें: गिरिडीह के बगोदर में सीएसपी संचालक से 5 लाख की लूट, पुलिस ने दो लुटेरों को दबोचा
यह भी पढ़ें: ज्वेलरी दुकान में लूट का पुलिस ने किया खुलासा, इंटर स्टेट लुटेरा गिरफ्तार, साढ़े तीन किलो सोना और हथियार बरामद
यह भी पढ़ें: बोकारो में राहगीर से चाकू के बल पर लूटपाट का प्रयास, हिम्मत दिखाई तो बच गयी जान