रांची: उग्रवादी संगठनों के नाम पर कंस्ट्रक्शन कंपनियों से रंगदारी नहीं मिलने पर साइट पर फायरिंग और आगजनी करने वाले गिरोह के पांच कुख्यात अपराधियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में सलीम अंसारी, दीपक कुमार, सद्दाम हुसैन ,ललमनी राम और बबलू खान के नाम शामिल है. इन्हीं अपराधियों ने 30 नवंबर की रात रांची के ओरमांझी इलाके में श्रीराम कंस्ट्रक्शन के साइट पर हमला कर फायरिंग की थी और एक वाहन को आग के हवाले कर दिया था.
रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि यह गिरोह उग्रवादी संगठनों के नाम पर रंगदारी मांगा करता था. रंगदारी नहीं देने पर श्रीराम कंस्ट्रक्शन के साइट पर हमला किया था. आगजनी की वारदात को रांची पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया और ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में एक टीम बनाकर वारदात में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का टास्क दिया गया था. टीम ने अथक प्रयास के बाद घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से तीन हथियार भी बरामद किए हैं. सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी पहले से कई अपराध में शामिल रहे हैं. हाल के दिनों में ये लोग अपना एक छोटा सा गिरोह बनाकर रंगदारी वसूलने का काम शुरू किया था.
क्या है पूरा मामला
30 नवंबर की देर रात ओरमांझी थाना क्षेत्र के हुटार स्थित श्रीराम कंस्ट्रक्शन के साइट पर अपराधियों ने आगजनी और फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. पांच की संख्या में आए अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की और फिर एक वाहन को आग के हवाले कर दिया. आगजनी की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ें: रांची में अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन साइट में की आगजनी, वाहन को जलाया
ये भी पढ़ें: राजधानी में सक्रिय नक्सलियों के स्प्लिंटर ग्रुप का होगा सफाया! बना सेंट्रलाइज प्लान