ETV Bharat / state

यूट्यूब पर वीडियो देखकर पटाखा बनाना पड़ा महंगा, मुजफ्फरपुर में ब्लास्ट से झुलसे पांच बच्चे - blast in Muzaffarpur - BLAST IN MUZAFFARPUR

Five children injured मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट में यूट्यूब से सीख कर पटाखा बनाते समय हुए ब्लास्ट से पांच बच्चे झुलस गए. अचानक ब्लास्ट होने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सभी घायल बच्चों को पीएचसी में इलाज किया जा रहा है. इस दुखद घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बच्चों को ऑनलाइन सामग्री के खतरों के बारे में जागरूक करना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है. पढ़ें, विस्तार से.

मुजफ्फरपुर में ब्लास्ट
मुजफ्फरपुर में ब्लास्ट. (सांकेतिक तस्वीर.)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 7, 2024, 8:48 PM IST

मुजफ्फरपुरः मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र में हुए विस्फोट से पांच बच्चे झुलस गए. यह घटना बुधवार को तब घटी जब कुछ बच्चे यूट्यूब पर एक वीडियो देखकर नये तरीके से पटाखे बनाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया. अचानक हुए धमाके से गांव में अफरा-तफरी मच गई. झुलसे हुए बच्चों को तुरंत गायघाट पीएचसी में ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

गांव में मची अफरातफरीः घटना, बोआरीडीह पंचायत के मुनी कल्याणा गांव की है. गायघाट पीएचसी प्रभारी दीप नारायण दीपक ने बताया कि घायल बच्चे पीएचसी में पहुंचे, जहां उनकी स्थिति स्थिर है और उन्हें उचित चिकित्सा प्रदान की जा रही है. अचानक ब्लास्ट होने से इलाके में अफरातफरी मच गयी. बच्चों की चीख पुकार से लोगों में दहशत फैल गया. लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि विस्फोट कैसे हुआ. बाद में घटना की पूरी जानकारी हुई तो अभिभावकों के होश फाख्ता हो गये.

खतरनाक प्रयोगों से बच्चों को रखें दूरः पुलिस ने सभी माता-पिता से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें. बच्चों को सोशल मीडिया पर उपलब्ध सामग्री की सच्चाई और जोखिम के बारे में भी जानकारी दी जानी चाहिए. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिखाई गई सामग्री हमेशा विश्वसनीय नहीं होती और इनका अंधाधुंध अनुसरण खतरनाक हो सकता है. बिना पूरी जानकारी और सुरक्षा उपायों के किसी भी प्रकार के विस्फोटक या खतरनाक पदार्थों का प्रयोग न करें.

"गायघाट थाना क्षेत्र में पांच बच्चे यूट्यूब पर देखने के बाद पटाखे के बारूद को और माचिस की तिल्ली को रखकर एक नए पटाखे बनाने की सोच रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. फिलहाल सभी बच्चे आंशिक रूप से जख्मी है. उनका गायघाट पीएससी में इलाज चल रहा है."- राकेश कुमार, मुजफ्फरपुर एसएसपी

इसे भी पढ़ेंः जमुई में सिलेंडर ब्लास्ट, चाय बनाने के दौरान लगी आग, सात दुकानें जलकर राख - Cylinder Blast In Jamui

मुजफ्फरपुरः मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र में हुए विस्फोट से पांच बच्चे झुलस गए. यह घटना बुधवार को तब घटी जब कुछ बच्चे यूट्यूब पर एक वीडियो देखकर नये तरीके से पटाखे बनाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया. अचानक हुए धमाके से गांव में अफरा-तफरी मच गई. झुलसे हुए बच्चों को तुरंत गायघाट पीएचसी में ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

गांव में मची अफरातफरीः घटना, बोआरीडीह पंचायत के मुनी कल्याणा गांव की है. गायघाट पीएचसी प्रभारी दीप नारायण दीपक ने बताया कि घायल बच्चे पीएचसी में पहुंचे, जहां उनकी स्थिति स्थिर है और उन्हें उचित चिकित्सा प्रदान की जा रही है. अचानक ब्लास्ट होने से इलाके में अफरातफरी मच गयी. बच्चों की चीख पुकार से लोगों में दहशत फैल गया. लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि विस्फोट कैसे हुआ. बाद में घटना की पूरी जानकारी हुई तो अभिभावकों के होश फाख्ता हो गये.

खतरनाक प्रयोगों से बच्चों को रखें दूरः पुलिस ने सभी माता-पिता से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें. बच्चों को सोशल मीडिया पर उपलब्ध सामग्री की सच्चाई और जोखिम के बारे में भी जानकारी दी जानी चाहिए. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिखाई गई सामग्री हमेशा विश्वसनीय नहीं होती और इनका अंधाधुंध अनुसरण खतरनाक हो सकता है. बिना पूरी जानकारी और सुरक्षा उपायों के किसी भी प्रकार के विस्फोटक या खतरनाक पदार्थों का प्रयोग न करें.

"गायघाट थाना क्षेत्र में पांच बच्चे यूट्यूब पर देखने के बाद पटाखे के बारूद को और माचिस की तिल्ली को रखकर एक नए पटाखे बनाने की सोच रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. फिलहाल सभी बच्चे आंशिक रूप से जख्मी है. उनका गायघाट पीएससी में इलाज चल रहा है."- राकेश कुमार, मुजफ्फरपुर एसएसपी

इसे भी पढ़ेंः जमुई में सिलेंडर ब्लास्ट, चाय बनाने के दौरान लगी आग, सात दुकानें जलकर राख - Cylinder Blast In Jamui

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.