बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में बाल गृह की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां नेपाल के एक बच्चे के साथ पांच बच्चे जैसे-तैसे छत से कूदकर फरार हो गए. बताया जा रहा कि बीती रात हुई इस घटना के बाद जिला प्रशासन में खलबली मच गई है, जिसके बाद सुबह से ही बेगूसराय डीएसपी सदर के नेतृत्व में बच्चों की खोजबीन की जा रही थी. इस बीच करीब 12 घंटे की मश्क्कत के बाद सभी को बरामद कर लिया गया है.
लोहियानगर थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला लोहियानगर थाना क्षेत्र के पन्हास स्थित बाल गृह का है. जहां दरवाजे की कुंडी तोड़ कर पांच बच्चे छत से नीचे कूद कर फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने उस वक्त राहत की सांस ली जब पांच बच्चे सकुशल बरामद कर लिय गए. चार बच्चों की बरामदगी लाखो थाना क्षेत्र से हुईं है. वहीं, एक बच्चे की बरामदगी लोहिया नगर थाना की पुलिस ने राजौरा से किया.
पांच बच्चे हुए फरार: बताया जा रहा कि फरार सभी बच्चे अलग-अलग स्थान से बेगूसराय बालगृह में रखे गए थे. वहीं, इस संबंध में डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि आज सुबह जानकारी हुई कि बेगूसराय के पन्हास स्थित बालगृह से पांच बच्चे पलायन कर गए है. सूचना के बाद जब वहां पहुंचे तो घटना को सही पाया, जिसके बाद उनके द्वारा पूरे जिला को अलर्ट किया गया. इस मामले में लाखो थाना की 112 की टीम ने चार बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया. जबकि एक बच्चे को लोहियानगर की पुलिस ने राजौरा से बरामद किया.
सुरक्षा में लापरवाही का मामला: बच्चों ने कमरे की कुंडी तोड़कर पीछे से भाग निकले. बाल गृह की सुरक्षा में प्राइवेट लोग काम करते है, इनमें तीन बच्चे सीडब्ल्यूसी खगड़िया और एक बच्चा सीडब्ल्यूसी शेखपुरा का है. इनमें तीन बच्चे लावारिश है. वहीं, एक बच्चा नेपाल का है, जो मोबाइल चोरी में पकड़ा गया था. इसके अलावा एक बच्चे के माता पिता जेल में बंद है. मामले को लेकर डीएसपी सुबोध कुमार ने माना कि ये कहीं न कही लापरवाही का मामला है.
"लंबे समय से माता पिता या किसी परिजन के नहीं मिल पाने से बच्चों ने निराश हो कर यह कदम उठाया था. बच्चों के जल्द से जल्द घर वापसी के लिए जगह-जगह बात की गई है. यहां की सभी व्यवस्था दुरुस्त है, सुरक्षा व्यवस्था को ओर दुरुस्त करने के लिए उपाय पर काम किया जायेगा. सभी बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है." - राजीव कुमार, एसडीएम, बेगूसराय
इसे भी पढ़े- HC ने बिहार में बाल गृहों के कामकाज पर जताई चिंता, हर महीने निरीक्षण करने का दिया आदेश - Patna High Court