हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में ट्रेन लूट के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने यूपी से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को लूट का मोबाइल, नगदी और अन्य सामान भी बरामद हुआ है. सीओ जीआरपी स्पप्निल मुयाल ने शनिवार को इस मामले का खुलासा किया.
सीओ जीआरपी स्पप्निल मुयाल ने बताया कि 13 दिसंबर को प्रभव शुक्ला पुत्र कौशल किशोर शुक्ला निवासी गली नंबर-6 महावीर नगर फिरोजाबाद यूपी ने मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने बताया था कि वो और उसका दोस्त हरिद्वार-ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रहे थे, तभी कुछ युवकों ने रॉड और पिस्टल से डरा-धमकाकर उनका मोबाइल, पर्स और आईडी लूट ली.
आरोपियों ने इस वारदात को हरिद्वरा से मोतीचूर रेलवे स्टेशन के बीच अंजाम दिया था. पीड़ितों ने पुलिस को बताया था कि जैसे ही ट्रेन मोतीचूर रेलवे स्ट्रेशन पर रूकी. आरोपी ट्रेन से कूदे और जंगल की तरफ भाग गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की.
जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह के नेतृत्व में जीआरपी और एसओजी की संयुक्त टीम गठित की गई. संयुक्त टीम ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से शुक्रवार की रात मुखिबर की सूचना पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. पांचों ने पूछताछ में अपने नाम अंश शर्मा पुत्र धीरेंद्र शर्मा निवासी गौतमबुद्ध पार्क किरायेदार राहुल का मकान थाना मझौला जिला मुरादाबाद, दीपक शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी ग्राम पलड़ा थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ, प्रदीप पाल पुत्र रमेश पाल निवासी ग्राम भोला थाना सिसोली जिला बरेली, विवेक भाटी पुत्र नरोत्तम सिंह निवासी डकिया भूड थाना गजरौला जिला अमरोहा और सागर पुत्र सतीश निवासी ग्राम स्योहारा थाना स्योहारा जिला बिजनौर बताए. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ही ट्रेन में लूटपाट की थी. इससे पहले 11 दिसंबर को रात में श्यामपुर, ऋषिकेश क्षेत्र में भी चार दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की थी.
पढे़ं--