ETV Bharat / state

भगवान राम के दर्शन के लिए उदयपुर से निकली पहली आस्था स्पेशल ट्रेन

अयोध्या में श्रीराम के दर्शनों के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन शनिवार को उदयपुर से रवाना हुई. इस ट्रेन में 630 यात्रियों ने अयोध्या के लिए यात्रा शुरू की.

First train for Ayodhya departs
पहली आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 3, 2024, 6:09 PM IST

उदयपुर. अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए उदयपुर से शनिवार को पहली आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. सिटी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन में 630 यात्रियों ने अयोध्या के लिए प्रस्थान किया. इस दौरान उन्हें विदा करने के लिए शहर के कई गणमान्य लोग पहुंचे. जिन्होंने राम भक्तों का माला पहनकर स्वागत किया. यह ट्रेन 4 फरवरी को दोपहर 12:10 पर अयोध्या पहुंचेगी.

आपको बता दें कि आस्था स्पेशल ट्रेन 26 जनवरी को जाने वाली थी, लेकिन अयोध्या में भक्तों की भीड़ को देखते हुए इसके शेड्यूल में बदलाव किया गया था और पहली आस्था स्पेशल ट्रेन आज रवाना हुई. उदयपुर से अगली आस्था स्पेशल ट्रेन 14 और 28 फरवरी को अयोध्या जाएगी. इस दौरान उदयपुर रेलवे स्टेशन भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा. सभी राम भक्तों का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी भी पहुंचे थे.

पढ़ें: जयपुर से अयोध्या के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट, चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन

अयोध्या जाने वाली इस ट्रेन को खास तरीके से सजाया गया था. सभी यात्रियों ने भगवान श्रीराम के जयकारों के साथ अपनी मंगल यात्रा शुरू की. इस दौरान एक श्रद्धालु ने कहा कि वर्षों की तपस्या के बाद यह अवसर आया है. जब अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा. उन्होंने कहा कि कई वर्षों पहले कार सेवा में जाने का मौका मिला था. लेकिन इसी जीवन कालखंड में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद रामलला के दर्शन का भी सौभाग्य प्राप्त हो रहा है.

उदयपुर. अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए उदयपुर से शनिवार को पहली आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. सिटी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन में 630 यात्रियों ने अयोध्या के लिए प्रस्थान किया. इस दौरान उन्हें विदा करने के लिए शहर के कई गणमान्य लोग पहुंचे. जिन्होंने राम भक्तों का माला पहनकर स्वागत किया. यह ट्रेन 4 फरवरी को दोपहर 12:10 पर अयोध्या पहुंचेगी.

आपको बता दें कि आस्था स्पेशल ट्रेन 26 जनवरी को जाने वाली थी, लेकिन अयोध्या में भक्तों की भीड़ को देखते हुए इसके शेड्यूल में बदलाव किया गया था और पहली आस्था स्पेशल ट्रेन आज रवाना हुई. उदयपुर से अगली आस्था स्पेशल ट्रेन 14 और 28 फरवरी को अयोध्या जाएगी. इस दौरान उदयपुर रेलवे स्टेशन भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा. सभी राम भक्तों का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी भी पहुंचे थे.

पढ़ें: जयपुर से अयोध्या के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट, चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन

अयोध्या जाने वाली इस ट्रेन को खास तरीके से सजाया गया था. सभी यात्रियों ने भगवान श्रीराम के जयकारों के साथ अपनी मंगल यात्रा शुरू की. इस दौरान एक श्रद्धालु ने कहा कि वर्षों की तपस्या के बाद यह अवसर आया है. जब अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा. उन्होंने कहा कि कई वर्षों पहले कार सेवा में जाने का मौका मिला था. लेकिन इसी जीवन कालखंड में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद रामलला के दर्शन का भी सौभाग्य प्राप्त हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.