ETV Bharat / state

कल से हज के मुकद्दस सफर की पहली फ्लाइट, 433 मुसाफिरों के साथ मदीना जाएगा सालभर का मोहम्मद साद - Hajj 2024 - HAJJ 2024

Hajj 2024, राजस्थान से हाजियों की पहली फ्लाइट मंगलवार (21 मई) को रवाना होगी. जयपुर एयरपोर्ट से दोपहर करीब 1:30 बजे मदीना के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी. इस दौरान पहली किश्त में 433 यात्री हज के सफर पर निकलेंगे.

Hajj 2024
हज की पहली फ्लाइट (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 8:16 PM IST

हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. हज यात्रियों की पहली फ्लाइट कल यानी मंगलवार को राजधानी जयपुर के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से रवाना होगी. इस फ्लाइट में 433 हज यात्री रहेंगे. दोपहर को 1 बजकर 30 मिनट पर अपनी उड़ान मदीना के लिए भरेगी. इस फ्लाइट में जयपुर शहर के 169, सीकर से 68 और अजमेर से 115 हाजी शामिल हैं. वहीं, साल भर का हाजी मोहम्मद साद अपने माता-पिता के साथ मदीना जाएगा. इसके लिए पहली फ्लाइट के पासपोर्ट टिकट हज हाउस कर्बला में सोमवार को वितरित किए गए.

हज यात्रियों में उत्साह : राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि हज की पहली फ्लाइट कल रवाना होगी. इसको लेकर यात्रियों और उनके परिजनों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. इसके पहले हज हाउस पहुंच कर हज यात्री और उनके परिजन अपनी रिपोर्टिंग करवाएंगे. इसके बाद हज कमेटी की मदद से सभी यात्री जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और मदीना के मुकद्दस सफर की शुरुआत करेंगे.

इसे भी पढ़ें - इस साल प्रदेश से हज यात्रा पर जाएंगे 3977 हज यात्री - Haj Pilgrims From Rajasthan

2024 में हज पर जाने वाले आजमीन के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया की लॉटरी में राजस्थान को 5036 सीटें आवंटित की गई हैं. इनमें से 4208 लोग कमेटी के माध्यम से और बाकी 828 लोग निजी स्तर पर हज के लिए जाएंगे. इनमें 2136 पुरुष, 2068 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं. हज पर जाने वाले आजमीन 30 से 40 दिनों तक मक्का और मदीना में रहेंगे. उसके बाद वापसी होगी. जिसके लिए 20 जून से 21 जुलाई तक की तारीखें निर्धारित की गई हैं.

हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. हज यात्रियों की पहली फ्लाइट कल यानी मंगलवार को राजधानी जयपुर के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से रवाना होगी. इस फ्लाइट में 433 हज यात्री रहेंगे. दोपहर को 1 बजकर 30 मिनट पर अपनी उड़ान मदीना के लिए भरेगी. इस फ्लाइट में जयपुर शहर के 169, सीकर से 68 और अजमेर से 115 हाजी शामिल हैं. वहीं, साल भर का हाजी मोहम्मद साद अपने माता-पिता के साथ मदीना जाएगा. इसके लिए पहली फ्लाइट के पासपोर्ट टिकट हज हाउस कर्बला में सोमवार को वितरित किए गए.

हज यात्रियों में उत्साह : राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि हज की पहली फ्लाइट कल रवाना होगी. इसको लेकर यात्रियों और उनके परिजनों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. इसके पहले हज हाउस पहुंच कर हज यात्री और उनके परिजन अपनी रिपोर्टिंग करवाएंगे. इसके बाद हज कमेटी की मदद से सभी यात्री जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और मदीना के मुकद्दस सफर की शुरुआत करेंगे.

इसे भी पढ़ें - इस साल प्रदेश से हज यात्रा पर जाएंगे 3977 हज यात्री - Haj Pilgrims From Rajasthan

2024 में हज पर जाने वाले आजमीन के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया की लॉटरी में राजस्थान को 5036 सीटें आवंटित की गई हैं. इनमें से 4208 लोग कमेटी के माध्यम से और बाकी 828 लोग निजी स्तर पर हज के लिए जाएंगे. इनमें 2136 पुरुष, 2068 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं. हज पर जाने वाले आजमीन 30 से 40 दिनों तक मक्का और मदीना में रहेंगे. उसके बाद वापसी होगी. जिसके लिए 20 जून से 21 जुलाई तक की तारीखें निर्धारित की गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.