दुर्ग भिलाई: प्रदेश भर से पर्यटकों के आने से मैत्रीबाग दिन भर गुलजार रहा. पर्यटकों की आमद को देखते हुए मैत्री बाग प्रबंधन ने भी खास इंतजाम किए. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग ने भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया.
नए साल का पहला दिन, मैत्री बाग में जुटी भीड़: मैत्री बाग के चिड़ियाघर में मौजूद शेर,भालू, हिरण जैसे विभिन्न प्रजातियों के बंदर सहित अन्य वन्य प्राणियों को देखकर पर्यटक काफी रोमांचित हुए. नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए मैत्री बाग में कोई अपने दोस्तों के साथ आया था तो कोई अपने परिवार के साथ यहां पहुंचा.
यहां न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए आए हैं. पहली बार आए हैं. अच्छा लग रहा है-रंजू कुमारी,पर्यटक
हम घूमने आए हैं. भालू, शेर, बंदर सभी जानवर देखे हैं. हमें बहुत खुशी मिल रही है. यहां हम अगली बार भी आएंगे. घूमकर बहुत अच्छा लग रहा है-बिटूल सिंह,पर्यटक
मैत्री बाग में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: पर्यटकों ने मैत्रीबाग में नौका विहार का भी आनंद उठाया. बच्चों ने भी मैत्री बाग में बोटिंग और मिनी ट्रेन का लुत्फ उठाया. पर्यटकों ने बताया कि यहां आकर वे काफी रोमांचित हैं और नए साल का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. मैत्री बाग प्रभारी डॉ. एन के जैन ने बताया कि नए साल के मौके पर हर साल बड़ी संख्या में सैलानी यहां दूर दूर से आते हैं और इसके लिए प्रबंधन व्यापक तैयारियां करता है.
नए साल में मैत्री बाग में करीब 25 हजार पर्यटकों के पहुंचने का अनुमान है. ुरक्षा के भी इंतजाम किए गए. 25 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी और 50 से ज्यादा पुलिस र्मी तैनात किए गए हैं-डॉ. एन के जैन, प्रभारी मैत्रीबाग
मैत्री बाग में नए साल के पहले दिन खास इंतजाम: खास बात यह भी रही कि पर्यटकों के मनोरंजन के लिए गीत संगीत का आयोजन किया गया. मैत्री बाग में पिछले बार पर्यटकों को आने में दिक्कत का सामना करना पड़ा था. यही वजह है कि इस बार ऑनलाइन पेमेंट के अलावा 20 कैश काउंटर बनाया गया. सभी काउंटर में भीड़ नजर आई. मैत्री बाग प्रबंधन को इस बार करीब 25 हजार पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है.