पटना: पूरे देश में सोमवार से तीन नए क्रिमिनल लॉ लागू कर दिये गए हैं. वहीं सीआरपीसी और आरपीसी अब खत्म कर दिया गया है. नए कानून में काफी कुछ बदलाव किए गए हैं. एनसीआरबी ने एक मोबाइल ऐप एनसीआरबी अपराधी कानून का संकलन लॉन्च किया है जो आम जनता भी गूगल प्ले स्टोर से और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है, इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
नए आपराधिक कानून आज से देशभर में हो रहे हैं लागू...
— Bihar Police (@bihar_police) July 1, 2024
.
.#BiharPolice #Bihar #newcriminallaw pic.twitter.com/Ur3L9KbM8C
पटना में नए क्रिमिनल लॉ के तहत पहला मामला दर्ज: वहीं इस ऐप में आप नए आपराधिक कानून के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस कड़ी में राजधानी पटना के पीरबहोर थाने में आपराधिक कानून 2023 के तहत पहला मामला दर्ज किया गया है.आरोपी पर धारा 303 के तहत मामला दर्ज हुआ है.
मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज: बता दें कि पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित बिहारी साव लेन में प्रणव अपने भाई के घर मिलने आए थे और मोटरसाइकिल नीचे खड़ी कर वह अपने भाई के यहां ऊपर गए थे. इस दौरान चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली. इसके बाद प्रणव नीचे उतरे अगल-बगल पता किया लेकिन उनकी मोटरसाइकिल का पता नहीं चल सका.
सीआरपीसी और आरपीसी को बाय-बाय: प्रणव ने पीरबहोर थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दी है. इसके बाद नए आपराधिक कानून 2023 के तहत मोटरसाइकिल चोरी का मामला थाना प्रभारी के द्वारा दर्ज किया गया. नए कानून लागू होने से पहले ही बिहार में 25000 से अधिक पुलिसकर्मियों को नए कानून की ट्रेनिंग दी गई थी.
नए कानून को लेकर संवाद: वहीं इसको लेकर पुलिस अधिकारियों से लेकर अनुसंधानकर्ताओं को इसकी ट्रेनिंग दी गई है. आज वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर राजधानी पटना के सभी थानों में आम जनता और पुलिस के बीच संवाद भी किया गया, जिसमें नए कानून को लेकर चर्चाएं हुईं.
देशभर में 01 जुलाई 2024 से नए आपराधिक कानून लागू हो चुके हैं। इसी संबध में आज बिहार के सभी थानों के थानाध्यक्षों द्वारा आम नागरिकों को नए आपराधिक कानून के महत्तवूर्ण प्रावधान तथा (1/2)
— Bihar Police (@bihar_police) July 1, 2024
.
.#BiharPolice #Bihar #HainTaiyaarHum #newcriminallaw pic.twitter.com/FxSA8LxGVd
सीसीटीवी में कैद हुए चोर: पीरबहोर थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने बताया है कि आज सोमवार को प्रणव अपने बड़े भाई से मिलने आए थे और मोटरसाइकिल नीचे खड़ी कर वह अपने भाई के घर गए थे. चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली. इसके बाद पुलिस को सूचना मिलने के बाद मामले की जांच की गई.
"सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर से देखा गया है कि चोर उनकी मोटरसाइकिल चुरा कर आराम से चले जाते हैं. नए आपराधिक कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है."- अब्दुल हलीम,पीरबहोर थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें-
- आज से अंग्रेजों के जमाने का कानून खत्म, क्रिमिनल लॉ में कई बदलाव, जानें अब किस धारा के तहत दर्ज होगी FIR - New Criminal Laws
- 'BNS की धारा 26 के तहत प्रावधानों पर परिपत्र ज्ञापन जारी करें', IMA ने पीएम से अपील की - Sections 26 Of BNS
- 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे तीन नये कानून, आईजी शिवदीप लांडे ने शिवहर में पुलिस अधिकारियों के साथ की चर्चा - NEW CRIMINAL LAWS