फिरोजाबाद : कोतवाली उत्तर में कुछ दिन पहले एक एफआईआर दर्ज हुई थी. इसमें प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत सर्वे आदि का काम करने वाली एजेंसी एसबीईएनजी प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के पूर्व कर्मचारी राघव ऋषि, उमंग राजपूत, कन्हैया लाल के खिलाफ प्रधानमंत्री आवास योजना में जालसाजी करने का आरोप लगाया गया था. पुलिस को काफी दिनों से आरोपियों की तलाश थी. इस बीच एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
बताया गया कि कुछ दिन पहले कोतवाली उत्तर में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इसमें प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत सर्वे आदि का काम करने वाली एजेंसी एसबीईएनजी प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के पूर्व कर्मचारी राघव ऋषि, उमंग राजपूत, कन्हैया लाल के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप था. आरोपियों ने योजना का डेटा हैक कर 16 लाभार्थियों के आधार कार्ड में हेरफेर कर दिया.
असली लाभार्थियों के आधार कार्ड बदलकर दूसरे लोगों का आधार नंबर फीड कर दिया. इसके चलते पीएम आवास योजना शहरी की किस्त वास्तविक लाभार्थियों की बजाय दूसरे लोगों के खाते में ट्रांसफर हो गई. इस मामले में जांच के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तर राजेश पांडेय के अनुसार आरोपी का नाम उमंग राजपूत पुत्र बाल किशन राजपूत निवासी ठारपूठा थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद है. आरोपी एसबीईएनजी कंपनी में एमआईएस के पद पर तैनात था. आरोपी पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों से डाटा कलेक्ट करने का काम करता था. उसके साथ अन्य लोग भी सहयोग करते थे. इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस लगी हुई है.