ETV Bharat / state

देवरिया के इंजीनियरिंग छात्र ने फिरोजाबाद में की आत्महत्या, निजी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में मिली लाश - STUDENT SUICIDE IN FIROZABAD

Student Suicide in Firozabad : आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं. पुलिस कर रही मामले की जांच

इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने किया सुसाइड.
इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने किया सुसाइड. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 8:24 AM IST

फिरोजाबाद : जिले के एक निजी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाले इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने खुदकुशी कर ली. सुसाइड की वजह का अभी पता नहीं चला है. छात्र मूल रूप से देवरिया जिले के बरियारपुर का रहने वाला था. छात्र का नाम सुधाकर यादव पुत्र राजेश यादव है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि सुधाकर यादव शिकोहाबाद स्थित जेएस यूनिवर्सिटी का पॉलिटेक्निक इलेक्ट्रॉनिक प्रथम वर्ष का छात्र था. वह यूनिवर्सिटी कैंपस में ही हॉस्टल में रहता था. सोमवार को जब उसके रूम का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो सुधाकर के रूम पार्टनर ने इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी प्रशासन को दी.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया. (Video Credit : ETV Bharat)

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के संबंध में छात्र के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. छात्र के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है. सभी पहलुओं की जांच के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आत्महत्या का विचार आने पर इन बातों पर करें गौर : इंसान ऐसा कदम अपने जीवन में तब उठाता है जब वो किसी भी कारण से परेशान होता है या अपने जीवन में आने वाली समस्याओं का सामना करने में मानसिक रूप से कमजोर महसूस करता है. इसलिए आत्महत्या करने के विचार को दूर रखने के लिए कुछ बातों का जानना जरूरी है.

किसी भी प्रकार के तनाव से खुद को दूर रखने का प्रयास करें. हमेशा अच्छा खाना खाएं व अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें. सुबह पार्क या जिम में जाकर पसीना बहाएं. हमेशा नकारात्मक सोच रखने वाले लोगों से खुद को दूर रखें. कोई भी ऐसा व्यक्ति जो आपके जीवन में परेशानी का कारण बनता हो उससे हमेशा दूरी बना कर रखें.

कभी खाली न बैठें, कोई काम करते रहें, फालतू की बात न सोचें खुद को तनाव मुक्त रखें. यदि आपके मन में आत्महत्या जैसे ख्याल आते हैं तो किसी मनोचिकित्सक (Psychiatrist) से मिलें. यदि आपके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति है जो बहुत ही परेशान रहता हो तो उसके साथ बैठें उसे समझाने का प्रयास करें.

यह भी पढ़ें : मेरठ में BTech छात्र ने किया सुसाइड, साथी बोले- कॉलेज प्रबंध फीस के लिए कर रहे थे प्रताड़ित

यह भी पढ़ें : देहरादून में एलएलबी की पढ़ाई कर रहे युवक ने की आत्महत्या, लखनऊ का रहने वाला था छात्र

फिरोजाबाद : जिले के एक निजी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाले इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने खुदकुशी कर ली. सुसाइड की वजह का अभी पता नहीं चला है. छात्र मूल रूप से देवरिया जिले के बरियारपुर का रहने वाला था. छात्र का नाम सुधाकर यादव पुत्र राजेश यादव है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि सुधाकर यादव शिकोहाबाद स्थित जेएस यूनिवर्सिटी का पॉलिटेक्निक इलेक्ट्रॉनिक प्रथम वर्ष का छात्र था. वह यूनिवर्सिटी कैंपस में ही हॉस्टल में रहता था. सोमवार को जब उसके रूम का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो सुधाकर के रूम पार्टनर ने इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी प्रशासन को दी.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया. (Video Credit : ETV Bharat)

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के संबंध में छात्र के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. छात्र के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है. सभी पहलुओं की जांच के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आत्महत्या का विचार आने पर इन बातों पर करें गौर : इंसान ऐसा कदम अपने जीवन में तब उठाता है जब वो किसी भी कारण से परेशान होता है या अपने जीवन में आने वाली समस्याओं का सामना करने में मानसिक रूप से कमजोर महसूस करता है. इसलिए आत्महत्या करने के विचार को दूर रखने के लिए कुछ बातों का जानना जरूरी है.

किसी भी प्रकार के तनाव से खुद को दूर रखने का प्रयास करें. हमेशा अच्छा खाना खाएं व अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें. सुबह पार्क या जिम में जाकर पसीना बहाएं. हमेशा नकारात्मक सोच रखने वाले लोगों से खुद को दूर रखें. कोई भी ऐसा व्यक्ति जो आपके जीवन में परेशानी का कारण बनता हो उससे हमेशा दूरी बना कर रखें.

कभी खाली न बैठें, कोई काम करते रहें, फालतू की बात न सोचें खुद को तनाव मुक्त रखें. यदि आपके मन में आत्महत्या जैसे ख्याल आते हैं तो किसी मनोचिकित्सक (Psychiatrist) से मिलें. यदि आपके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति है जो बहुत ही परेशान रहता हो तो उसके साथ बैठें उसे समझाने का प्रयास करें.

यह भी पढ़ें : मेरठ में BTech छात्र ने किया सुसाइड, साथी बोले- कॉलेज प्रबंध फीस के लिए कर रहे थे प्रताड़ित

यह भी पढ़ें : देहरादून में एलएलबी की पढ़ाई कर रहे युवक ने की आत्महत्या, लखनऊ का रहने वाला था छात्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.