ETV Bharat / state

बदमाशों के दो गुटों में फायरिंग, दो बदमाशों को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती - firing in behror - FIRING IN BEHROR

बहरोड में बदमाशों के दो गुटों में जमकर फायरिंग हुई. फायरिंग में दो बदमाश गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग की बात सामने आई है.

बदमाशों के दो गुटों में जमकर फायरिंग
बदमाशों के दो गुटों में जमकर फायरिंग (ETV Bharat behror)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 26, 2024, 4:37 PM IST

बहरोड : जिले के भगवाड़ी में बदमाशों की दो गैंग के बीच जमकर फायरिंग हुई. इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगने की बात सामने आई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बहरोड़ डीएसपी कृष्ण कुमार और सदर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.

डीएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि दोनों बदमाशों को बहरोड के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से हालत गंभीर होने पर दोनों को निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि घायल बदमाश हरियाणा के नारनौल के रहने वाले हिम्मत सिंह और विकास यादव हैं. पुरानी रंजिश के कारण फायरिंग की बात सामने आ रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुी है.

इसे भी पढ़ें- इसे भी पढ़ें- बदले की नीयत से हिस्ट्रीशीटर ने घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, थाने से 200 मीटर दूर की घटना - Firing in Kota

गांव में फैली दहशत : चश्मदीदों ने बताया कि अचानक से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद गांव में दहशत फैल गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. मौके पर एक बोलेरो गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त की है. गाड़ी के अंदर खून के निशान भी पाए गए हैं. डीएसपी ने बताया कि एक बदमाश के पैर में गोली लगी है और दूसरे के सिर में गोली लगी है. राजस्थान पुलिस हरियाणा पुलिस से संपर्क कर बदमाशों के बारे में जानकारी ले रही है. मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर बाद करीब दो बजे अचानक से गोली चलने की आवाज आई तो लोग दुकान मकानों से बाहर आए तो बदमाशों के द्वारा फायरिंग की जा रही थी.

बहरोड : जिले के भगवाड़ी में बदमाशों की दो गैंग के बीच जमकर फायरिंग हुई. इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगने की बात सामने आई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बहरोड़ डीएसपी कृष्ण कुमार और सदर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.

डीएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि दोनों बदमाशों को बहरोड के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से हालत गंभीर होने पर दोनों को निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि घायल बदमाश हरियाणा के नारनौल के रहने वाले हिम्मत सिंह और विकास यादव हैं. पुरानी रंजिश के कारण फायरिंग की बात सामने आ रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुी है.

इसे भी पढ़ें- इसे भी पढ़ें- बदले की नीयत से हिस्ट्रीशीटर ने घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, थाने से 200 मीटर दूर की घटना - Firing in Kota

गांव में फैली दहशत : चश्मदीदों ने बताया कि अचानक से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद गांव में दहशत फैल गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. मौके पर एक बोलेरो गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त की है. गाड़ी के अंदर खून के निशान भी पाए गए हैं. डीएसपी ने बताया कि एक बदमाश के पैर में गोली लगी है और दूसरे के सिर में गोली लगी है. राजस्थान पुलिस हरियाणा पुलिस से संपर्क कर बदमाशों के बारे में जानकारी ले रही है. मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर बाद करीब दो बजे अचानक से गोली चलने की आवाज आई तो लोग दुकान मकानों से बाहर आए तो बदमाशों के द्वारा फायरिंग की जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.