भरतपुर. कुम्हेर जिले के उसरानी गांव में दो भाइयों के बीच हुए जमीनी विवाद में एक भाई ने दूसरे को गोली मार दी. गोली लगने से युवक की मौत हो गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
कुम्हेर थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि समंदर और उसके भाई सगन के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था. सगन के पक्ष में उसके साडू सुखवीर पुत्र सौदान अपने पुत्रों एव अन्य को लेकर उसरानी गांव गाड़ी से आए और फायरिंग कर दी. जिसके चलते वीरपाल (26) पुत्र समंदर जाट को गोली लगी. वीरपाल के सीने में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वीरपाल को ग्रामीण इलाज के लिए कुम्हेर सीएचसी लेकर आ रहे थे, तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
पढ़ें: कार में सवार होकर आए बदमाशों ने सरपंच के घर पर कर दी अंधाधुंध फायरिंग - Firing In Khairthal
कुम्हेर थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि सूचना पर हम मौके पर पहुंचे, तो एक व्यक्ति गंभीर घायल अवस्था में पड़ा था. जिसको लेकर हम कुम्हेर अस्पताल आए, तो डॉक्टरों ने घायल वीरपाल की जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जमीनी विवाद को लेकर गांव उसरानी में पंचायत चल रही थी. पंचायत के दौरान दोनों भाइयों में झगड़ा हो गया और फायरिंग हो गई. फायरिंग के दौरान वीरपाल के सीने में गोली लगी थी. जिसकी वजह से वीरपाल की मौत हो गई.