भोजपुर: बिहार के भोजपुर में बर्थडे पार्टी का जश्न देखते ही देखते खून-खराबे में बदल गया. मामला आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बाबू बाजार स्थित होटल के पास का है. जहां बर्थडे पार्टी में हुए विवाद को लेकर एक युवक पर फायरिंग कर दी गई. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजन द्वारा युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
बर्थडे पार्टी में युवक पर फायरिंग: मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक टाउन थाना क्षेत्र के महादेव रोड निवासी सिद्धनाथ चौरसिया का 18 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार है. जो एक बर्थडे पार्टी में सामिल होने गया था, वहीं पर विवाद शुरू हो गया और पर फायरिंग कर दी गई. उधर घटना की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष सदर अस्पताल पहुंच गए. जहां पुलिस को देख लोग आक्रोशित हो गए और दोनों के बीच नोकझोंक हो गई. हंगामे की वजह से सदर अस्पताल में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही.
बर्थडे पार्टी में क्यों हुई फायरिंग: वहीं सूचना पर एएसपी परिचय कुमार आरा सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी युवक के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली. मामले को लेकर एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि बर्थडे पार्टी के दौरान खाने को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें गोली चली है. इस फायरिंग में आशीष कुमार घायल हो गए हैं. गोली किसने और क्यों चलाई अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है.
"बर्थडे पार्टी में खाने को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें एक युवक को गोली लगी है. जख्मी युवक का इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं घटना में संलिप्त बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है."- परिचय कुमार, एएसपी
पढ़ें-भोजपुर में शिक्षक के सिर में गोली मारकर हत्या - BHOJPUR MURDER