ETV Bharat / state

गुरुग्राम में ब्यूटीशियन पर फायरिंग, द्वारका एक्सप्रेसवे पर बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला - Firing on woman in Gurugram

Firing on woman in Gurugram: गुरुग्राम में महिला पर फायरिंग का मामला सामने आया है. खबर है कि महिला स्कूटी पर सवार होकर काम से जा रही थी. उस दौरान पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने महिला पर फायरिंग कर दी. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, वारदात के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 8, 2024, 7:31 PM IST

Updated : Jun 8, 2024, 7:49 PM IST

Firing on woman in Gurugram
Firing on woman in Gurugram (ईटीवी भारत गुरुग्राम)
Firing on woman in Gurugram (ईटीवी भारत)

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में स्कूटी सवार ब्यूटी पार्लर संचालिका को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. घटना के बाद वहां से गुजर रहे कैब ड्राइवर ने महिला को अस्पताल में दाखिल कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वारदात की सूचना मिलते ही राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अभी जांच में कुछ भी साफ नहीं हो पाया है.

बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग: जानकारी के मुताबिक, घायल महिला की पहचान पल्लवी शर्मा के रूप में हुई है. उसकी शादी चंडीगढ़ में हुई थी. लेकिन कुछ सालों से वह सेक्टर-102 के ऋद्धि-सिद्धि अपार्टमेंट में बच्चों के साथ रह रही थी. बताया जा रहा है कि पल्लवी यहां ब्यूटी पार्लर का काम करती है. बताया जा रहा है कि बीती रात करीब सवा 9 बजे पल्लवी अपनी स्कूटी से द्वारका एक्सप्रेस के रास्ते किसी काम से जा रही थी. जब वह सेक्टर-102 के पास बने पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो बाइक सवार 2 युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी. दोनों युवकों ने हेलमेट पहने हुए थे. जिसके वजह से उनकी पहचान नहीं हो पाई. महिला को पीछे से गोली मारी गई थी. जो उसकी कमर पर लगी और पेट से होते हुए बाहर निकल गई.

पुलिस ने परिजनों को दी सूचना: वारदात के समय पास मौजूद कैब ड्राइवर ने घायल महिला को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घायल महिला के पिता राजकुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस से जब उन्हें सूचना मिली तो वह तुरंत ही गुरुग्राम के लिए रवाना हुए और अस्पताल पहुंच गए. गुरुग्राम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल वारदात के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अस्पताल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले जा रही है. घायल महिला के होश में आने के बाद ही पता लग पाएगा कि वारदात किस वजह से हुई.

ये भी पढ़ें: सोनीपत भिगान टोल प्लाजा पर महिला कर्मचारी से बदसलूकी, मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद - Misbehavior With Female Employee

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में कलयुगी बेटे ने मारपीट करने के बाद गला घोंटकर की मां की हत्या, 2 दिन घर में छुपाया शव, आरोपी गिरफ्तार - Son killed his mother in Kurukshetra

Firing on woman in Gurugram (ईटीवी भारत)

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में स्कूटी सवार ब्यूटी पार्लर संचालिका को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. घटना के बाद वहां से गुजर रहे कैब ड्राइवर ने महिला को अस्पताल में दाखिल कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वारदात की सूचना मिलते ही राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अभी जांच में कुछ भी साफ नहीं हो पाया है.

बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग: जानकारी के मुताबिक, घायल महिला की पहचान पल्लवी शर्मा के रूप में हुई है. उसकी शादी चंडीगढ़ में हुई थी. लेकिन कुछ सालों से वह सेक्टर-102 के ऋद्धि-सिद्धि अपार्टमेंट में बच्चों के साथ रह रही थी. बताया जा रहा है कि पल्लवी यहां ब्यूटी पार्लर का काम करती है. बताया जा रहा है कि बीती रात करीब सवा 9 बजे पल्लवी अपनी स्कूटी से द्वारका एक्सप्रेस के रास्ते किसी काम से जा रही थी. जब वह सेक्टर-102 के पास बने पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो बाइक सवार 2 युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी. दोनों युवकों ने हेलमेट पहने हुए थे. जिसके वजह से उनकी पहचान नहीं हो पाई. महिला को पीछे से गोली मारी गई थी. जो उसकी कमर पर लगी और पेट से होते हुए बाहर निकल गई.

पुलिस ने परिजनों को दी सूचना: वारदात के समय पास मौजूद कैब ड्राइवर ने घायल महिला को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घायल महिला के पिता राजकुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस से जब उन्हें सूचना मिली तो वह तुरंत ही गुरुग्राम के लिए रवाना हुए और अस्पताल पहुंच गए. गुरुग्राम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल वारदात के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अस्पताल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले जा रही है. घायल महिला के होश में आने के बाद ही पता लग पाएगा कि वारदात किस वजह से हुई.

ये भी पढ़ें: सोनीपत भिगान टोल प्लाजा पर महिला कर्मचारी से बदसलूकी, मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद - Misbehavior With Female Employee

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में कलयुगी बेटे ने मारपीट करने के बाद गला घोंटकर की मां की हत्या, 2 दिन घर में छुपाया शव, आरोपी गिरफ्तार - Son killed his mother in Kurukshetra

Last Updated : Jun 8, 2024, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.