ETV Bharat / state

पलामू के पहाड़ी मोहल्ला में दो घरों में फायरिंग, घटनास्थल से दो खोखा बरामद - Firing In Palamu - FIRING IN PALAMU

Firing on two houses in Palamu. पलामू का मेदिनीनगर इलाका अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. अपराधियों ने दो घरों पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. घटना के बाद इलाके में दहशत है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Firing In Palamu
पलामू में फायरिंग (कॉन्सेप्ट इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 24, 2024, 9:06 PM IST

पलामूः जिले के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के पहाड़ी मोहल्ला में शनिवार को दो घरों में फायरिंग हुई है. हालांकि फायरिंग की घटना में गोली किसी को नहीं लगी है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया है.

15 दिनों के अंदर हत्या करने की धमकी

पहली फायरिंग की घटना पहाड़ी मोहल्ला निवासी इसराइल आजाद के घर पर हुई है. इस संबंध में इसराइल आजाद ने टाउन थाना में लिखित शिकायत की है. उन्होंने पुलिस को दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि वह अपने ससुराल बिहार के गया गए हुए थे. इसी क्रम में अपराधियों ने उनके घर पर दो राउंड फायरिंग की है. फायरिंग करने वाले अपराधियों ने 15 दिनों के अंदर हत्या करने की धमकी भी दी है.

रंगदारी के लिए घर पर की फायरिंग

वहीं फायरिंग की दूसरी घटना पहाड़ी मोहल्ला निवासी आतिफ खान के घर पर हुई है. आतिफ खान के चाचा ने पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि रंगदारी के लिए उनके घर पर फायरिंग की गई है. इस संबंध में आफताब खान उर्फ मुन्ना तड़ीपार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि सोनू खान रंगदारी की मांग करता है. पहले भी रंगदारी की डिमांड करते हुए पिस्तौल दिखाकर धमकाया था. इधर, घटना के बाद पुलिस ने स्पेशल टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. इस संबंध में मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि दो स्थानों में फायरिंग की जानकारी मिली है. पुलिस ने शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि फायरिंग करने वाला एक आरोपी सोनू खान पहले भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

ये भी पढ़ें-

पलामू में सोना लूटकांड के आरोपी और पुलिस के बीच फायरिंग, पुलिस ने शुरू किया सर्च अभियान - Firing in Palamu

पलामू में अपराधियों ने कारोबारी को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - Firing in Palamu

रिश्तेदारों के बीच झगड़ा देख रहे नाबालिग को लगी गोली, पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में - Firing in Palamu

पलामूः जिले के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के पहाड़ी मोहल्ला में शनिवार को दो घरों में फायरिंग हुई है. हालांकि फायरिंग की घटना में गोली किसी को नहीं लगी है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया है.

15 दिनों के अंदर हत्या करने की धमकी

पहली फायरिंग की घटना पहाड़ी मोहल्ला निवासी इसराइल आजाद के घर पर हुई है. इस संबंध में इसराइल आजाद ने टाउन थाना में लिखित शिकायत की है. उन्होंने पुलिस को दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि वह अपने ससुराल बिहार के गया गए हुए थे. इसी क्रम में अपराधियों ने उनके घर पर दो राउंड फायरिंग की है. फायरिंग करने वाले अपराधियों ने 15 दिनों के अंदर हत्या करने की धमकी भी दी है.

रंगदारी के लिए घर पर की फायरिंग

वहीं फायरिंग की दूसरी घटना पहाड़ी मोहल्ला निवासी आतिफ खान के घर पर हुई है. आतिफ खान के चाचा ने पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि रंगदारी के लिए उनके घर पर फायरिंग की गई है. इस संबंध में आफताब खान उर्फ मुन्ना तड़ीपार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि सोनू खान रंगदारी की मांग करता है. पहले भी रंगदारी की डिमांड करते हुए पिस्तौल दिखाकर धमकाया था. इधर, घटना के बाद पुलिस ने स्पेशल टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. इस संबंध में मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि दो स्थानों में फायरिंग की जानकारी मिली है. पुलिस ने शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि फायरिंग करने वाला एक आरोपी सोनू खान पहले भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

ये भी पढ़ें-

पलामू में सोना लूटकांड के आरोपी और पुलिस के बीच फायरिंग, पुलिस ने शुरू किया सर्च अभियान - Firing in Palamu

पलामू में अपराधियों ने कारोबारी को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - Firing in Palamu

रिश्तेदारों के बीच झगड़ा देख रहे नाबालिग को लगी गोली, पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में - Firing in Palamu

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.