पटना: राजधानी पटना के खगौल थाना क्षेत्र में एम्स हॉस्पिटल के चीफ सिक्योरिटी इंचार्ज प्रेम नाथ रॉय के ऊपर बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चीफ सिक्योरिटी इंचार्ज अपने आवास से एम्स हॉस्पिटल दीघा एलिवेटेड रोड से जा रहे थे, उसी दौरान जब वो खगौल स्थित एलिवेटेड रोड से उतर रहे थे, एक बाइक पर सवार तीन अपराधी अचानक से आए और उनकी गाड़ी पर पीछे से गोलियां बरसाने लगे.
चार दिन पहले कॉल पर मिली धमकी: चीफ सिक्योरिटी इंचार्ज इस गोलीबारी में बाल-बाल बच गए हैं. सूचना पाकर मौके पर खगौल पुलिस के साथ ही दानापुर एएसपी दीक्षा भी मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई हैं. इस संबंध में एम्स चीफ सिक्योरिटी प्रेम नाथ रॉय ने खगौल थाना में लिखित आवेदन दिया है. अपने लिखित आवेदन में उन्होंने बताया कि करीब चार दिन पहले एक अंजान नंबर से उनको कॉल आया था. कॉल करने वाले ने अपने आपको दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव का भाई पिंकू कुमार बताया था.
क्यों दी गई फोन पर धमकी?: कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि उनके कुछ लोगों को सिक्योरिटी गार्ड में नौकरी देना होगा. जैसा कि मेडिकल कॉलेजों में सिक्योरिटी गार्ड बढ़ाए जा रहे हैं उसी को लेकर पटना एम्स में भी सिक्योरिटी गार्ड की संख्या बढ़ाई जा रही है. पिंकू यादव ने अपने आदमी को सिक्योरिटी गार्ड में नौकरी लगाने के लिए सिक्योरिटी इंचार्ज प्रेम नाथ रॉय पर दबाव बनाया. कॉल कर उन्होंने कहा की यदि ऐसा नहीं करोगे तो अंजाम बुरा होगा.
"मुझे चार दिन पहले गार्ड की बहाली के लिए कॉल आया था, मैंने उनसे कहा कि गार्ड की बहाली यूपी के बरेली की सिक्योरिटी सर्विसेज सॉल्यूशन कर रही है. इसमें मेरा कोई हस्तक्षेप नहीं है, मैं कुछ नहीं कर सकता. ये सब बोलने के बाद भी मुझपर दबाव बनाया जा रहा था और उन्होंने धमकी भी दे डाली. मुझे आशंका है कि इसी कारण से आज घटना हुई है."- प्रेम नाथ रॉय, चीफ सिक्योरिटी इंचार्ज, पटना एम्स
कहां है पिंकू यादव?: दानापुर एएसपी अपने दलबल के साथ मामले की छानबीन करने और पिंकू यादव से पूछताछ कर वर्तमान दानापुर विधायक रीतलाल यादव के घर पहुंच गए. पहुंचने पर पिंकू यादव नहीं मिला. बताया जा रहा है कि पिंकू यादव पटना से बाहर गया हुआ है. इस संबंध में सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान ने बताया कि दीघा एम्स एलिवेटेड रोड में खगौल थाना अंतर्गत एम्स के चीफ सिक्योरिटी पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली चलाई है. जिसमें वो बाल-बाल बच गए हैं.
"एम्स चीफ सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा खगौल थाना में लिखित आवेदन दिया गया है, जिसमे दानापुर विधानसभा के विधायक के भाई पिंकू यादव पर घटना की साजिश रचने की आशंका जताई है. मामले के हर बिंदू पर छानबीन की जा रही है."-अभिनव धीमान, पश्चिमी एसपी, पटना सिटी
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस: बिहार में अपराधियों का वर्चश्व बरकरार है. आए दिन हत्या, गोलीबारी, लूट, छिनतई, चैन स्नेचिंग की घटना घट रही है. इस मामले को लेकर पुलिस सभी बिंदू पर जांच कर रही है और खगौल आरओबी के आसपास पास लगे सीसीटीवी का वीडियो खंगालने में जुटी है. फिलहाल खगौल थाना में पीड़ित ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.